Bihar Krishi Vibhag Photo Video Competition 2024

Bihar Krishi Vibhag Photo Video Competition 2024 : कृषि विभाग की नई योजना मिलेगा 10,000 का प्रोत्साहन राशी आवेदन शुरु

Bihar Krishi Vibhag Photo Video Competition 2024 :- बिहार कृषि विभाग के तरफ से “किसानो की सफलता की कहानी” को लेकर वीडियो/फोटो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है | इसके तहत राज्य के नागरिक कृषि से जुड़े फोटो/वीडियो बनाकर कर इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते है | इस प्रतियोगिता में भाग लेने वालो को सरकार के तरफ से इनाम भी दिए जायेगे |

Bihar Krishi Vibhag Photo Video Competition 2024 इसके तहत प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे और किस प्रकार से इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते है इसके बारे में पूरी जानकारी को लेकर ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गयी है | अगर आपइस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 


Bihar Krishi Vibhag Photo Video Competition 2024 : Overviews
Post Name  Bihar Krishi Vibhag Photo Video Competition 2024 : कृषि विभाग की नई योजना मिलेगा 10,000 का प्रोत्साहन राशी आवेदन शुरु
Post Date  21/09/2024
Post Type  New Competition 
Competition Name बिहार कृषि विभाग वीडियो/फोटो प्रतियोगिता 
Start Date  15 सितम्बर 2024 
Last Date  15 अक्टूबर 2024 
Apply Mode  Email 
Official Website dbtagriculture.bihar.gov.in
Bihar Krishi Vibhag Photo Video Competition 2024 : Short Details  Bihar Krishi Vibhag Photo Video Competition 2024 : इसके तहत राज्य के नागरिक कृषि से जुड़े फोटो/वीडियो बनाकर कर इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते है | इस प्रतियोगिता में भाग लेने वालो को सरकार के तरफ से इनाम भी दिए जायेगे | इसके तहत प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे और किस प्रकार से इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते है इसके बारे में पूरी जानकारी को लेकर ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गयी है |

Bihar Photo Video Competition 2024 : Important Dates

Bihar Krishi Vibhag Photo Video Competition 2024 में भाग लेने के लिए आवेदन शुरू कर दिए गये है | इसके तहत प्रतियोगिता का आयोजन कब से कब तक किया जायेगा इसकी तिथि के बारे मे पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | अगर आप इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते है तो तिथियों से जुडी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आप निर्धारित समय से इस प्रतियोगिता में भाग ले सके | 



  • प्रतियोगिता प्रारंभ होने की तिथि :- 15 सितम्बर 2024
  • प्रतियोगिता की अंतिम तिथि :- 15 अक्टूबर 2024
  • आवेदन का माध्यम :- ईमेल

Bihar Krishi Vibhag Photo Video Competition 2024 : इसके तहत मिलने वाले लाभ

इस तहत दो प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है | इसलिए दोनों प्रतियोगिता के अनुसार इसके तहत इनाम भी अलग-अलग रखे गए है | 


सर्वश्रेष्ठ फोटो के लिए

  • प्रथम :- 1000/-
  • द्वितीय :- 700/-
  • तृतीय :- 500/-

सर्वश्रेष्ठ वीडियो के लिए

  • प्रथम :- 10,000/-
  • द्वितीय :- 7,000/-
  • तृतीय :- 5,000/-

Bihar Krishi Vibhag Photo Video Competition 2024 : Official Notice 

Bihar Krishi Vibhag Photo Video Competition 2024

Bihar Krishi Vibhag Photo Video Competition 2024 Bihar Krishi Vibhag Photo Video Competition 2024

Bihar Krishi Vibhag Photo Video Competition 2024 : कौन-कौन ले सकते है इस प्रतियोगिता में भाग

इस फोटो/वीडियो प्रतियोगिता में कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक से पंचायत स्तर के पदाधिकारी/कर्मी/किसान भाग ले सकते है |



Bihar Krishi Vibhag Photo Video Competition 2024 : प्रतियोगिता की शर्त

  • इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उच्च गुणवत्ता की फोटो या वीडियो ईमेल पर संक्षिप्त विवरण सहित भेजना होगा |
  • तिथि, स्थान,विषय , प्रतियोगी का नाम , पदनाम और संपर्क संख्या का स्पष्ट उल्लेख होना चाहिए|

Bihar New Competition 2024 : आवेदन प्रक्रिया

इस प्रतियोगिता में आप ईमेल के माध्यम से भाग ले सकते है | अगर आप इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते है तो आपको निचे दिए गये ईमेल पर बताये गए तरीके के माध्यम से आवेदन करना होगा | 

ईमेल आईडी :- itkrishibihar@gmail.com



Bihar Krishi Vibhag Photo Video Competition 2024 : Important Links
Home Page  Click HereNew Image
Join Telegram  Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Bihar Jamin Survey Tracker App Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram  Click Here
Join WhatsApp Click Here
इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top