Bihar Jamin Survey Upload Document Check Link

Bihar Jamin Survey Upload Document Check Link : बिहार जमीन सर्वे में नया लिंक जारी सर्वे में जमा कागजात ऑनलाइन करें चेक

Bihar Jamin Survey Upload Document Check Link :- बिहार में जमीन सर्वे का काम सही प्रकार से हो इसलिए सभी को कुछ जरुरी दस्तावेज अपलोड करने के लिए कहा गया है | ऐसे में कुछ व्यक्ति के शिविर में जाकर तो कुछ खुद से ऑनलाइन के माध्यम से इन सभी दस्तावेजो को अपलोड करवाया है | तो उन सभी के लिए बहुत ही अच्छी जानकारी आई है | बिहार जमीन सर्वे में आपके द्वारा दिए गये कौन-कौन से दस्तावेजो को ऑनलाइन अपलोड किया गया है इसके बारे में अब आप खुद से ऑनलाइन के माध्यम से चेक कर सकते है |

Bihar Jamin Survey Upload Document Check Link इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं होगी | बिहार भूमि सर्वे के ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से इसे लेकर एक लिंक जारी किया गया है | जिसके माध्यम से आप इस बारे में खुद से ऑनलाइन चेक कर सकते है की आपके द्वारा दिए गए दस्तावेजो में कौन-कौन से दस्तावेज को ऑनलाइन चढ़ाया गया है | बिहार जमीन सर्वे में अपलोड दस्तावेजो को चेक करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 


Bihar Jamin Survey Upload Document Check Link : Overviews
Post Name Bihar Jamin Survey Upload Document Check Link : बिहार जमीन सर्वे में नया लिंक जारी सर्वे में जमा कागजात ऑनलाइन करें चेक
Post Date 20/09/2024
Post Type Bihar Jamin Survey New Link 
Update Name Bihar Jamin Survey Upload Document Check 
Survey Document Upload? Online/Offline
Department Directorate of Land Records & Survey
Official Website dlrs.bihar.gov.in
Bihar Jamin Survey Upload Document Check Link : Short Details Bihar Jamin Survey Upload Document Check Link : ऐसे में कुछ व्यक्ति के शिविर में जाकर तो कुछ खुद से ऑनलाइन के माध्यम से इन सभी दस्तावेजो को अपलोड करवाया है | तो उन सभी के लिए बहुत ही अच्छी जानकारी आई है | बिहार जमीन सर्वे में आपके द्वारा दिए गये कौन-कौन से दस्तावेजो को ऑनलाइन अपलोड किया गया है इसके बारे में अब आप खुद से ऑनलाइन के माध्यम से चेक कर सकते है | इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं होगी | बिहार भूमि सर्वे के ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से इसे लेकर एक लिंक जारी किया गया है |

Bihar Jamin Survey Upload Document Check Online

Bihar Jamin Survey Upload Document Check Link : बिहार जमीन सर्वे में आपके दिए गए कौन-कौन से दस्तावेज उपलोड किये गये है इसके बारे में अब आप खुद से ऑनलाइन के माध्यम से चेक कर सकते है | इस लिंक के माध्यम आपको ये देखने को मिल जायेगा की आपके द्वारा दिए गए सर्वे में कौन-कौन से दस्तावेज को ऑनलाइन अपलोड किये गए है | इसके साथ ही आपको ये जानकारी भी देखने को मिल जाएगी ये सभी दस्तावेज किनके द्वारा अपलोड किया गया है | अगर आपने खुद ये सारे डॉक्यूमेंट अपडेट किये है तो इसके ये जानकारी देखने को मिल जायेगा की आपने खुद से इन सभी दस्तावेजो को अपलोड किया है |



Bihar Jamin Survey Upload Document Check Link : Important Documents

  • जमाबंदी रैयत का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • सभी हिस्सेदारों की सहमती
  • एसडीएम कार्यालय से जारी शपथ-पत्र
  • लगान रसीद की छायाप्रति
  • भूमि से संबंधित दस्तावेज (केवल , खतियान आदि)
  • 100 रूपये के स्टांप पर बँटवारा शेड्यूल
  • वंशावली



Bihar Jamin Survey Upload Document Check Link : ऐसे करे चेक ऑनलाइन बिहार जमीन सर्वे में अपलोड दस्तावेज

  • इसके लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • वहां जाने के बाद आपको अपलोड किये गए स्व घोषणा/वंशावली यहाँ देखें  का विकल्प देखने को मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ आपको Enter Reference Id डालकर Search पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने सारी जानकरी खुलकर आ जाएगी |




Bihar Jamin Survey Upload Document Check Link : रैयतों के कर्त्तव्य

  • किस्तवार एवं खानापूरी के समय रैयत को यथासंभव जमीन पर उपस्थिति रहना चाहिए |
  • जरूरत पड़ने पर सरजमीन पर भी घूमकर अपनी जमीन की चौहद्दी बताना चाहिए |
  • अपनी जमीन की मेड़ को ठीक-ठाक बना दे और उसे सीमांकित कर ले |
  • जमीन का विवरण चौहद्दी के साथ प्रपत्र-2 में खेसरावार भरकर शिविर में जमा कर दे |
  • स्व-घोषणा (प्रपत्र-2) के साथ निम्न कागजात संलग्न करे |




  • जमाबंदी संख्या की विवरणी/ मालगुजारी रसीद की छायाप्रति (यदि उपलब्ध हो तो)
  • खतियान की नकल (यदि उपलब्ध हो तो) |
  • मृत जमाबंदी रैयत की मृत्यु की तिथि/मृत्यु का प्रमाण पत्र की छायाप्रति
  • आवेदन या हित अर्जन करनेवाले का मृतक का वारिस होने का प्रमाण |
  • सक्षम न्यायालय का आदेश हो , तो उसकी सच्ची प्रति |
  • रैयत अपनी वंशावली प्रपत्र 3 (I) में भरकर संलग्न कागजात के साथ शिविर में जमा करेगे |
  • प्रपत्र -7 एवं L.P.M. मिलने के बाद ठीक से जाँच कर ले , गलत होने पर प्रपत्र-8 में आपत्ति दे
  • सुनवाई के दौरान ससमय उपस्थित होकर अपना पक्ष रखे |
  • प्रारूप अधिकार अभिलेख/ मानचित्र की जाँच कर ले, गलती हो तो प्रपत्र-14 में आपत्ति दायर करे |
  • अंतिम रूप से तैयार अधिकार-अधिलेख एवं मानचित्र का अवलोकन कर ले, गलत हो तो प्रपत्र-21 में आपत्ति दे |
  • अधिकार अभिलेख (खतियान) की एक प्रति शिविर या बंदोबस्त कार्यालय से अवश्य प्राप्त कर ले |




Bihar Jamin Survey Upload Document Check Link : Important Links

 Survey Upload Document Check Online  Click HereNew Image
Home Page Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Bihar Jamin Survey Tracker App Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
इन्हें भी देखे :- 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top