Bihar Batwaranama Kaise Banaye

Bihar Batwaranama Kaise Banaye : Bihar Jamin Batwaranama Kaise kare : ऐसे बनवाये अपने जमीन का बंटवारानामापूरी प्रक्रिया जाने

Bihar Batwaranama Kaise Banaye :- सरकार के तरफ से जमीन निबंधन को लेकर नियमो में बदलाव किये गये है | ऐसे में सभी जमीन मालिक जिनकी जमीन उन्हें दादा, परदादा या आपके पिता के नामा पर है तो उन सभी को अपने जमीन को अपने नाम पर निबंधित करवाना होगा | इसके लिए आपको बंटवारानामा बनवाना होगा | ऐसे में जमीन मालिक परेशान हो रहे है की वो किस प्रकार से अपना बंटवारानामा बनवा सकते है |

Bihar Batwaranama Kaise Banaye अगर आप अपना बंटवारानामा बनवाना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना चाहिए | इसमें हम आपको बताने वाले है की आप किस प्रकार से अपना बंटवारानामा बनवा सकते  है | आप किस प्रकार से बंटवारानामा बनवा सकते है , बंटवारानामा बनवाना जरुरी क्यों है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है | बंटवारानामा बनवाने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे|


Bihar Batwaranama Kaise Banaye : Overviews
Post Name Bihar Batwaranama Kaise Banaye : Bihar Jamin Batwaranama Kaise kare : ऐसे बनवाये अपने जमीन का बंटवारानामापूरी प्रक्रिया जाने
Post Date 09/03/2024
Post Type Sarkari Update
Document Name Batwaranama
Department राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
Official Website biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi
Bihar Batwaranama Kaise Banaye Short Details Bihar Batwaranama Kaise Banaye : सभी जमीन मालिक जिनकी जमीन उन्हें दादा, परदादा या आपके पिता के नामा पर है तो उन सभी को अपने जमीन को अपने नाम पर निबंधित करवाना होगा | इसके लिए आपको बंटवारानामा बनवाना होगा | ऐसे में जमीन मालिक परेशान हो रहे है की वो किस प्रकार से अपना बंटवारानामा बनवा सकते है | अगर आप अपना बंटवारानामा बनवाना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना चाहिए |

Bihar Jamin Batwaranama Kaise kare

Bihar Batwaranama Kaise Banaye बँटवारानामा बनवाना चाहते है तो इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है | इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की आप किस प्रकार से अपना बँटवारानामा बनवा सकते है | बँटवारानामा बनवाने से पहले आपको अपना वंशावली बनवाना होगा जिसके बाद ही आप अपना बँटवारानामा बनवा सकते है | बँटवारानामा बनवाना जरुरी क्यों है, किस प्रकार से आप अपना वंशावली और बँटवारानामा बनवा सकते  है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है | तो अगर आप बँटवारानामा बनवाना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े |



Bihar Batwaranama Kaise Banaye : ऐसे बनवाये अपनी वंशावली

Bihar Batwaranama Kaise Banaye वंशावली बनवाने के लिए आपको ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा | अगर आप वंशावली बनवाना चाहते है तो आपको अपने मुखिया या फिर सरपंच के पास जाना होगा | वहां जाने के बाद आपको उनसे कहना होगा की आपको अपना वंशावली बनवाना है | जिसके बाद आपको वहां इसका फॉर्म दिया जायेगा | जिसे आपको सही प्रकार से भरकर सभी मांगे गए दस्तावेजो की छायाप्रति के साथ लगाकर अपने मुखिया या सरपंच के पास जमा कर देना है | जिसके बाद उनके द्वारा आपका वंशावली बनाकर दे दिया जायेगा |


Bihar Batwaranama Kaise Banaye : ऐसे बनवाये अपना बँटवारानामा

Bihar Batwaranama Kaise Banaye अपना बंटवारानामा बनवाने के लिए आपको सबसे पहले अपना वंशावली बनवाना होगा | वंशावली किस प्रकार से बनवाना है इसके बारे में ऊपर जानकारी दी गयी है | आपको अपना वंशावली लेकर कोर्ट में जाना होगा | वहां जाने के बाद आपको एक affidavit बनवाना होगा | इसके बाद आप जितने भी हिस्सेदार है उन सभी को इस affidavit पर हस्ताक्षर करना होगा | इस प्रकार से आप अपना बँटवारानामा बनवा सकते है |



Bihar Batwaranama Kaise Banaye : Important Documents

Bihar Batwaranama Kaise Banaye बंटवारानामा बनवाने या फिर अपने नाम पर जमीन का निबंधन करवाने के लिए कुछ जरुरी दस्तावेजो की जरूरत होगी | इसके लिए कौन-कौन से दस्तावेजो की जरूरत होगी इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है |



  • मृत व्यक्ति के नाम का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • बंटवारा कागजात
  • वंशावली
  • जमीन के कागजात
  • पहचान पत्र

Bihar Batwaranama Kaise Banaye : क्यों जरुरी है बँटवारानामा बनवाना

जैसा की आप जानते है जमीन विवाद एक बहुत ही बड़ी समस्या है | राज्य में जमीन विवाद से जुड़े लाखो मामले कोर्ट में दर्ज है | इसी को देखते हुए हाल ही में सरकार के तरफ से जमीन निबंधन के नियम को बदल दिया गया है | नए नियम के मुताबिक अगर आपकी जमीन आपके दादा, परदादा या फिर आपके पिता जी के नाम पर रजिस्टर है तो आप उस जमीन को बेच नहीं सकते है |




ऐसे इसलिए किया गया है की मौखिक बंटवारे के अनुसार अलग-अलग भाइयो को अलग-अलग जमीन दिया जाता है | किन्तु ये सभी जमीन दादा, परदादा या फिर पिता के नाम पर रजिस्टर होती है तो ऐसे में दूसरा भाई अपने भाई के हिस्से की जमीन को बेच देता है | जो जमीन विवाद की एक बहुत ही बड़ी वजह है | इसलिए अगर आप अपनी जमीन किसी को बेचना चाहते है तो आपको आधिकारिक तौर पर बँटवारानामा बनवाना होगा |

Bihar Batwaranama Kaise Banaye : चौहद्दी क्या है

चौहद्दी होता क्या है इसके बारे में आपको थोड़ी सी जानकारी देते है | जैसे की अगर कोई जमीन है और तो उसके आस पास बहुत सारे लोगो की जमीन होती है | Bihar Jamin Chauhadi Kaise Nikale Online ऐसे में जमीन के पूर्व , पश्चिम , उत्तर और दक्षिण दिशा में जिनकी भी जमीन है उसे आपकी जमीन की चौहद्दी कहते है |



Bihar Batwaranama Kaise Banaye : Important Links
Home Page Click HereNew Image
Ration Card se Banaye Aayushman Card Online Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Bihar Jamin Jamabandi Transfer Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image
बटवारा कैसे बनाया जाता है?

जमीन बंटवारा के नियम क्या है जैसे कि अगर किन्ही तीन के बिच बंटवारा होना है, तो तीनों भाई को वहां पर होना जरूरी है. उसके बाद सभी एक साथ बैठकर आपसी चर्चा करते हैं जिसमें एक बात कर सबकी सहमती हो. उस पर सभी लोग सहमत होते हैं तो उस प्रकार से उन तीनों भाई को जमीन का बंटवारा करके दे दिया जाता है. इसी को जमीन का सहमती बटवारा कहा जाता है.

जमीन बंटवारा का क्या नियम है?

जमीन बंटवारा का क्या नियम है? जमीन के बटवारे के नियम, यदि पिता के 6 पुत्र हैं और सभी की सहमती है की जमीन का बटवारा सामान भाग में हो इसके लिए सभी भाइयों को बटवारे के समय उपस्थित रहना चाहिए. जिससे जमीन का भाइयों के अनुसार 6 भागो में सामान अधिकार प्राप्त हो.

भाइयों के बीच जमीन का बंटवारा कैसे करें?

विवादित जमीन का बंटवारा कैसे करें' इस सवाल से परेशान है तो इसका फैसला ज्यादातर तहसील स्तर पे या फिर न्यायालय में सुनाया जाता है। उसके लिए आपको तहसील कार्यालय में आवेदनपत्र देना होगा। भाइयों के बीच संपत्ति बंटवारे के वक्त जो भी संबंधित प्रॉपर्टी पर कर्ज होगा उसे चुकाने की भी सहमति दर्शानी होगी।

पुश्तैनी जमीन का बंटवारा कैसे होता है?

जिस जमीन का बंटवारा करना चाहते हैं, उस जमीन से संबंधित खरीदगी के कागजात को केवाला कहते हैं. यह रजिस्ट्री कार्यालय से जारी किया जाता है. दूसरी ओर, जमीन खरीदगी के बाद उसे राजस्व विभाग में दर्ज कराना होता है, जहां से खरीदार को एक वैध कागजात जारी किया जाता है. इसे ही खतियान कहते हैं.

इन्हें भी देखे :-
Scroll to Top