jan aushadhi kendra registration

jan aushadhi kendra registration : PM Jan Aushadhi Kendra Apply Online : जन औषधि केंद्र खोलने के लिए सरकार दे रही है 7 लाख रूपये ऑनलाइन शुरू

jan aushadhi kendra registration :- इस योजना के तहत सरकार के तरफ से कम कीमतों पर उच्च गुणवत्ता वाली दवाओ सुनिश्चित करने के लिए पुरे देश में हजारो जन औषधि केंद खोले जा रहे है | ये सभी औषधि केंद्र प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र योजना के तहत खोले जा रहे है | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से युवाओ को स्व-रोजगार को लेकर वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है | इस योजना के तहत लाभ लेकर औषधि केंद्र खोल सकते है |

jan aushadhi kendra registration प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलकर आप आम लोगो को लाभ देकर अच्छी खासी कमाई कर सकते है | इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे दी गयी है | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखे |


jan aushadhi kendra registration : Overviews
Post Namejan aushadhi kendra registration : PM Jan Aushadhi Kendra Apply Online : जन औषधि केंद्र खोलने के लिए सरकार दे रही है 7 लाख रूपये ऑनलाइन शुरू
Post Date24/02/2024
Post TypeSarkari Yojana
Scheme Nameभारतीय जन औषधि परियोजना
Departmentरसायन एवं ऊर्वरक मंत्रालय औषध विभाग
Official Notification Issue24/02/2024
Benefit Amount7 Lakh
Apply ModeOnline
Official Websitejanaushadhi.gov.in/index.aspx
jan aushadhi kendra registration Short Detailsjan aushadhi kendra registration : पुरे देश में हजारो जन औषधि केंद खोले जा रहे है | ये सभी औषधि केंद्र प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र योजना के तहत खोले जा रहे है | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से युवाओ को स्व-रोजगार को लेकर वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है | इस योजना के तहत लाभ लेकर औषधि केंद्र खोल सकते है | प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलकर आप आम लोगो को लाभ देकर अच्छी खासी कमाई कर सकते है|

PM Jan Aushadhi Kendra Apply Online

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू हुए देशभर में 25 हजार जन औषधि केन्द्रों के अभियान के तहत देश के हर जिले में जन औषधि केंद्र खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गये है | इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन को लेकर ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गयी है |




jan aushadhi kendra registration इस योजना के तहत देश के पढ़े-लिखे युवा जन औषधि केंद्र खोलकर स्व-रोजगार कर सकते है | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से जन औषधि केन्द्र खोलने के लिए 7 लाख रूपये तक वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |

jan aushadhi kendra registration : इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ

jan aushadhi kendra registration इस योजना के तहत सरकार के तरफ से 25 हजार जन औषधि केंद्र खोलने का लक्ष्य रखा गया है | इसे लेकर बिहार के हर जिले में जन औषधि केंद्र खोले जा रहे है | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से जन औषधि केंद्र खोलने के लिए 5 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है |



jan aushadhi kendra registration इस योजना के तहत महिला उद्यमी , दिव्यांग , एससी/ एसटी, भूतपूर्व, सैनिक, उत्तर-पूर्वी राज्यों, हिमालय पर्वतीय क्षेत्रो, द्वीप समूहों एवं 112 आकांक्षी जिलो में रु. 2 लाख की अतिरिक्त वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है |

jan aushadhi kendra registration : परियोजना की प्रमुख विशेषाएं

  • जन औषधि केंद्र संचालको को रु. 5 लाख तक की वित्तीय सहायता
  • महिला उद्यमी , दिव्यांग , एससी/एसटी , भूतपूर्व सैनिक, उत्तर-पूर्वी राज्यों , हिमालय पर्वतीय क्षेत्रो द्वीप समूहों एवं 112 आकांक्षी जिलो में रु. 2 लाख की अतिरिक्त वित्तीय सहायता
  • सभी दवाइयों पर 20% तक मार्जिन




jan aushadhi kendra registration : इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए पात्रता

  • व्यक्तिगत आवेदकों के पास डी. फार्मा /बी.फार्मा डिग्री होनी चाहिए अथवा किसी डी.फार्मा डिग्री धारक को नियुक्त करना होगा तथा आवेदन जमा करते समय या अंतिम स्वीकृति के समय इसका प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा |
  • जन औषधि केंद्र खोलने के लिए आवेदन करने वाले किसी भी संगठन , एनजीओ , इत्यादि को बी.फार्मा /डी.फार्मा डिग्री धारको को नियुक्त करना होगा और आवेदन जमा करते समय या अंतिम स्वीकृत के समय इसका प्रमाण प्रस्तुत करना होगा |
  • मेडिकल कॉलेजो एवं सरकारी अस्पतालों में जन औषधि केंद्र खोलने के लिए मेडिकल कॉलेज एवं सरकारी अस्पताल के प्रबंधन द्वारा चयनित किसी एजेंसी , प्रतिष्ठित एनजीओ /धर्मार्थ संगठन भी पात्र होगे |




jan aushadhi kendra registration : Official Notice

jan aushadhi kendra registration

jan aushadhi kendra registration : प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने के लिए होगी इन सभी चीजो की जरूरत

  • प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने के लिए आपको खुद की या भाड़े पर दुकान के लिए जमीन की जरुरत होगी , जिसका न्यूनतम क्षेत्रफल 120 sq. Ft होना चाहिए |
  • जमीन के या भाड़े पर ली गयी जमीन का दस्तावेज , दुकान चलाने के लिए नाम के साथ एक फार्मसिस्ट होने का प्रमाण पत्र , राज्य परिषद आदि के साथ पंजीकरण हो (जिसे PMBJK के अंतिम अनुमोदन के समय प्रस्तुत किया जाना चाहिए)
  • आवेदन पत्र के साथ 5000/- रूपये (गैर -वापसी योग्य) आवेदन शुल्क जमा करना होगा |
  • महिला , उद्यमी, दिव्यांग , अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और आकांक्षी जिलो (पिछड़े जिले) के कोई भी उद्यमी का आवेदन शुल्क नहीं लगेगा |




PM jan aushadhi kendra registration : ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

  • jan aushadhi kendra registration इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा |
  • जिसके लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • वहां जाने के बाद आपको APPLY For KENDRA का विकल्प मिलेगा |

jan aushadhi kendra registration

  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ आपको Click Here To Apply का लिंक मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा |
  • जहाँ से आप इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कर सकते है |




jan aushadhi kendra registration : Important Links
Home PageClick HereNew Image
For Online ApplyClick HereNew Image
Check Official NotificationClick HereNew Image
Join TelegramClick HereNew Image
PM Surya Ghar Scheme 2024Click HereNew Image
Official WebisteClick HereNew Image
जनऔषधि केंद्र क्या है?

फार्मास्यूटिकल्स विभाग द्वारा केंद्रीय फार्मा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के सहयोग से शुरू किया गया एक अभियान है, जिसका उद्देश्य 'प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र' नामक समर्पित दुकानों के माध्यम से जनता को सस्ती कीमतों पर गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराना है । .

भारत में कितने जन औषधि केंद्र हैं?

कितने प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र खोले गए हैं और उनके स्थान क्या हैं? 10300 से अधिक वर्तमान में कार्यरत हैं।

क्या जन औषधि दवा असली है?

दवाओं की गुणवत्ता, सुरक्षा और प्रभावकारिता सीपीएसयू के साथ-साथ निजी आपूर्तिकर्ताओं से खरीदी गई दवाओं के प्रत्येक बैच का एनएबीएल अनुमोदित प्रयोगशालाओं से परीक्षण कराकर और सुपर स्टॉकिस्टों/प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्रों को आपूर्ति करने से पहले आवश्यक मानकों के अनुरूप सुनिश्चित करके सुनिश्चित की जाती है।

जन औषधि केंद्र कैसे खोलें?

आपके पास सभी कानूनी दस्तावेजों के साथ 120 वर्ग फुट और उससे अधिक की स्व-स्वामित्व वाली या पट्टे पर दी गई दुकान होनी चाहिए। आपको राज्य परिषद के साथ पंजीकृत फार्मासिस्ट का नाम प्रदान करना होगा। यदि आवेदक अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग या दिव्यांग है, तो उसे प्रमाण के रूप में आवश्यक प्रमाण पत्र प्रदान करना होगा।

इन्हें भी देखे :-
Scroll to Top