Bihar Jamin Jamabandi Transfer

Bihar Jamin Jamabandi Transfer : ऐसे करे अपने दादा,परदादा और पिता की जमीन का अपने नाम पर रजिस्ट्रेशन

Bihar Jamin Jamabandi Transfer :- नए नियम की वजह से सभी जमीन मालिको की परेशानी बढ़ने वाली है | सरकार के तरफ से नए नियम के अनुसार अब सभी जमीन मालिको को अपने जमीन को अपने नाम पर जमाबंदी करवाना होगा | अगर आपके दादा, परदादा या आपके पिता के नाम पर जमीन है तो आपको इसकी जमाबंदी अपने नाम पर करवाना होगा | ऐसे में बहुत सारे जमीन मालिक परेशान है वो किस प्रकार से अपने दादा, परदादा या आपके पिता के नाम की जमीन को अपने नाम पर करवा सकते है |

Bihar Jamin Jamabandi Transfer तो इसमें आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है | इसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी देने वाले है की आप किस प्रकार से दादा, परदादा या आपके पिता के जमीन को अपने नाम पर कर सकते है | अपने दादा, परदादा या आपके पिता के जमीन को अपने नाम पर निबंधित करवाने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 


Bihar Jamin Jamabandi Transfer : Overviews
Post Name  Bihar Jamin Jamabandi Transfer : ऐसे करे अपने दादा,परदादा और पिता की जमीन का अपने नाम पर रजिस्ट्रेशन
Post Date  01/03/2024
Post Type  Government New Rule
Update Name  Bihar Bhumi New Update 
Department  राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
Registration Mode  Offline
Official Website  biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi
Bihar Jamin Jamabandi Transfer Short Details Bihar Jamin Jamabandi Transfer सरकार के तरफ से नए नियम के अनुसार अब सभी जमीन मालिको को अपने जमीन को अपने नाम पर जमाबंदी करवाना होगा | अगर आपके दादा, परदादा या आपके पिता के नाम पर जमीन है तो आपको इसकी जमाबंदी अपने नाम पर करवाना होगा | ऐसे में बहुत सारे जमीन मालिक परेशान है वो किस प्रकार से अपने दादा, परदादा या आपके पिता के नाम की जमीन को अपने नाम पर करवा सकते है |

Bihar Jamin Jamabandi New Rule : ऐसे करे अपने दादा की जमीन का अपने नाम पर रजिस्ट्रेशन

अगर आपकी जमीन भी आपके दादा, परदादा या फिर पिता जी के नाम पर है तो उसे अपने नाम पर करवाने के लिए आपको सबसे पहले अपना वंश – वृक्ष (Family Tree) बनवाना होगा | इसके बाद आपको किसी वकील से मिलकर एक अपने सभी हिस्सेदार के साथ एक सहमित पत्र बनवाना होगा | जिसके बाद आपको अपने साथ साथ अपने सभी हिस्सेदार के साथ उस सहमित पत्र पर हस्ताक्षर लेना होगा |




जिसके बाद आपको ये लेकर अपने अंचल अधिकारी के पास जाना होगा | जिसके बाद उनके द्वारा आगे की प्रक्रिया करने के बाद आपके आपके दादा, परदादा या फिर पिता जी की जमीन को आपके और आपके हिस्सेदारों के नाम पर निबंधित कर दिया जायेगा |

Bihar Jamin Jamabandi Transfer : Important Documents

अपने दादा, परदादा या फिर पिता जी की जमीन को अपने नाम पर करवाने के लिए कुछ दस्तावेजो की जरूरत होगी | जिसके माध्यम से आप अपने अपने दादा, परदादा या फिर पिता जी की जमीन को अपने नाम पर निबंधित करवा सकते है | अपने दादा, परदादा या फिर पिता जी की जमीन को अपने नाम पर निबंधित करवाने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजो की जरूरत होगी इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है |


  • मृत व्यक्ति के नाम का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • बंटवारा कागजात
  • वंशावली
  • जमीन के कागजात
  • पहचान पत्र

Bihar Jamin Jamabandi Transfer : Paper Notice

Bihar Jamin Jamabandi Transfer

अपने दादा,परदादा और पिता की जमीन बेचने से पहले करना होगा ये काम

ऐसे जमीन मालिक जो अपना जमीन बेचना चाहते है किन्तु जमीन उन्हें पूर्वज जैसे :-दादा, परदादा या फिर उन्हें पिता के नाम पर है | नए नियम के मुताबिक अगर जमीन आपके नाम पर नहीं है तो आप उस जमीन को बेच नहीं सकते है | ऐसे में आपको जमीन बेचने से पहले सरकार के बताये गए नियम अनुसार जमीन को अपने नाम पर करवाना होगा इसके बाद ही आप उस जमीन को बेच सकते है |



Bihar Jamin Jamabandi Transfer : Important Links
Home Page Click HereNew Image
Check Paper Notice Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Bihar Jamin Registry New Rule Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image
इन्हें भी देखे :- 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top