Bihar Udyami Anudan Yojana Selection List

Bihar Udyami Anudan Yojana Selection List | Bihar Udyami Yojana Selection | 16 हजार लोगो का होगा चयन

Bihar Udyami Anudan Yojana Selection List

Short description :- Bihar Udyami Anudan Yojana Selection List बिहार सरकार एक तरफ से उद्यमी अनुदान योजना के तहत सिलेक्शन लिस्ट जारी कर दिया गया है सरकार के द्वारा बेरोजगार युवाओ और उधमियो के लिए एक बेहतरीन योजना चलाया जा रहा है ऐसे में वैसे लोग जो खुद का उद्योग लगाना चाहते है पर उनके पास पैसे नहीं नहीं है तो बिहार सरकार उन सभी की मदद करेगी | 




इस योजना के तहत आवेदन करने वाले ऐसे लोग जिन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा | उनका नाम Bihar Udyami Anudan Yojana Selection List आज ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया  | इससे जुडी सारी जानकारी निचे दी गयी है | इस सिलेक्शन लिस्ट में अपना नाम देखने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |



इन्हें भी देखे :- Bihar Jal Jeevan Hariyali Yojana | बिहार जल जीवन हरियाली योजना ऑनलाइन आवेदन 2022 मिलेगा 60,000 तक अनुदान

  Bihar Udyami Anudan Yojana Selection List

उद्यमी अनुदान योजना के तहत बिहार सरकार के तरफ से लॉटरी के माध्यम से चयन का सभी जिलो का सिलेक्शन लिस्ट आज जारी कर दिया जायेगे | ऐसे व्यक्ति जिन्होंने इसके लिए आवेदन किया वो अपना नाम इस लिस्ट में देख सकते है | इस सिलेक्शन लिस्ट में केवल उन्ही लोगो के नाम जारी किये जायेगे | जिनका चुनाव इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए हुआ है | हो सकता है आज किसी भी वक्त इस लिस्ट को जारी कर दिया जाये | 




इन्हें भी देखे :-Pradhanmantri Sukanya Samriddhi Yojana | प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना 2021-22

Bihar Udyami Anudan Yojana Selection List चयन प्रक्रिया

इस योजना एक अंतर्गत चयन लॉटरी के माध्यम से किया जायेगा | NIC के द्वारा एक सॉफ्टवेअर का निर्माण किया गया है | इस सॉफ्टवेअर के माध्यम से किसी भी व्यक्ति का नाम खुद से चुन लिया जायेगा | जिस भी व्यक्ति के नाम का चुनाव इस सॉफ्टवेअर द्वारा किया जायेगा | केवल उन्हें ही इस योजना का लाभ दिया जायेगा |



इन्हें भी देखे :-PM Kisan e-KYC | PM Kisan e-KYC Without OTP | पीएम किसान e-KYC सभी किसानो के लिए अनिवार्य

ज्यादा जानकारी के लिए निचे दिए गए विडियो को जरुर देखे 

  क्या है ये योजना Bihar Udyami Anudan Yojana

ये योजना बिहार सरकार एक तरफ से बिहार के युवाओ को खुद का कारोबार शुरू करने में मदद करने के लिए शुरू किया है |इस योजना के अंतर्गत लोगो को 10 लाख रूपए तक का लोन सरकार देगी जिसमे की 5 लाख रूपए यानि की 50% अनुदान होगा इस योजना के तहत बिहार सरकार के तरफ से तीन अलग -अलग प्रकार के योजनाओ के तहत युवाओ को रोजगार करने के लिए बिहार सरकार के तरफ से अनुदान दिया जाता है |



  1. मुख्यमंत्री अनुसूचित जाती अनुसूचित जन जाती उद्यमी अनुदान योजना
  2. मुख्यमंत्री महिला उद्यमी अनुदान योजना
  3. मुख्यमंत्री सामान्य वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग उद्यमी अनुदान योजना



इन्हें भी देखे :-Bihar Land Loan Check Portal 2022 | Bihar Jamin Loan Check Portal

Bihar Udyami Anudan Yojana Final Selection List

Final Selection List SC/ST Click Here
Final Selection List EBC Click Here
Final Selection List Yuva  Click Here
Final Selection List Mahila  Click Here




 इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ

  • मुख्यमंत्री अनुसूचित जाती अनुसूचित जन जाती उद्यमी अनुदान योजना :- इस योजना के अंतर्गत  अनुसूचित जाती अनुसूचित जन जाती वर्ग के जो लोग है उनको अनुदान दिया जाता है और इसके लिए सिर्फ वही लोग आवेदन कर सकते है इस योजना के अंतर्गत इनको दिए गए लोन पर किसी भी प्रकार का कोई अतिरिक्त व्याज नहीं देना होता है.




  • मुख्यमंत्री महिला उद्यमी अनुदान योजना :- इस योजना के अंतर्गत सभी वर्ग की महिलाओ को लोन दिया जाता है और इसमें किसी भी वर्ग की महिला हो वो आवेदन कर सकती है चाहे वो समान्य वर्ग से ही हो साथ ही इस योजना के अंतर्गत भी किसी भी प्रकार का कोई अतरिक्त व्याज नहीं देना होता है.
  • मुख्यमंत्री सामान्य वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग उद्यमी अनुदान योजना :- इस योजना के अंतर्गत वैसे लोग अवेदन कर सकते है जो Gen और OBC वर्ग से आते है ऐसे में इनको अनुदान राशी को छोड़ कर जो भी पैसा बचा हुआ है उस पर 1% का व्याज के साथ सरकार को वापस करना होता है 84 अलग अलग क़िस्त में.



इन्हें भी देखे :-Mukhymantri Ganna Vikas Yojna 2021-22 | मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजना

 How to download Bihar Udyami Anudan Yojana Selection List
  • इस सिलेक्शन लिस्ट को डाउनलोड करने के लिए आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  •  वहां जाने के बाद आपके सामने आज किसी भी वक्त इस सिलेक्शन लिस्ट को जारी कर दिया जायेगा | 
  • इसे डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर आपको इसका लिंक मिल जायेगा | 
  • जिस पर क्लिक करके आप इस लिस्ट को डाउनलोड कर सकते है | 




Bihar Udyami Anudan Yojana Selection List Important links
Live Selection link Click Here
Selection list SC/ST Click Here
Selection List EBC Click Here
Selection List Yuva Click Here
Selection List Mahila Click Here
Pradhanmantri Suksham Khadya Udyog Unnayan Yojana Click Here
Bihar Makhana Vikas Yojana Click Here
Official website Click Here




Scroll to Top