Bihar Krishi Input 2025 : बिहार कृषि इनपुट अनुदान 2025 ऑनलाइन आवेदन शुरू 101 पंचायतो में, लिस्ट हुआ जारी

Bihar Krishi Input 2025

Bihar Krishi Input 2025 :- बिहार कृषि इनपुट अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गये है | इसके लिए आवेदन को लेकर लिंक जारी कर दिए गया है | इसके साथ ही आवेदन को लेकर पंचायत लिस्ट भी जारी कर दी गई है | अगर आप भी बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करना चाहते है तो जल्द से जल्द जाकर पंचायत लिस्ट में अपने पंचायत के नाम की जाँच करे | अगर इस लिस्ट में आपके पंचायत का नाम होता है तो जल्द स एज्लाद जाकर इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करे |

Bihar Krishi Input 2025 इस योजना के तहत लाभ के लिए पंचायत लिस्ट की जाँच आप किस प्रकार से कर सकते है और इसके तहत लाभ के लिए आवेदन किस प्रकार से कर सकते है इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल पूरा जरुर पढ़े | इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |


Bihar Krishi Input 2025 : Overviews
Post Name  Bihar Krishi Input 2025 : बिहार कृषि इनपुट अनुदान 2025 ऑनलाइन आवेदन शुरू 101 पंचायतो में, लिस्ट हुआ जारी
Post Date  18/05/2025
Post Type  Sarkari Yojana, Krishi Vibhag
Scheme Name  कृषि इनपुट अनुदान योजना-(2024-25)
Apply Mode  Online 
Department  Bihar Agriculture 
Official Website  dbtagriculture.bihar.gov.in
Bihar Krishi Input 2025 : Short Details  Bihar Krishi Input 2025 : बिहार कृषि इनपुट अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गये है | इसके लिए आवेदन को लेकर लिंक जारी कर दिए गया है | इसके साथ ही आवेदन को लेकर पंचायत लिस्ट भी जारी कर दी गई है | अगर आप भी बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करना चाहते है तो जल्द से जल्द जाकर पंचायत लिस्ट में अपने पंचायत के नाम की जाँच करे |

Bihar Krishi Input anudan 2025

कृषि इनपुट अनुदान योजना-(2024-25) के तहत रबी 2024-25 मौसम में दिनांक 09/04/2025 एवं 10/04/2025 को आंधी एवं असामयिक वर्षापात से हुई प्रभावित फसल क्षति 8 जिले के 101 पंचायत के लिए आवेदन शुरू कर दिए गए है | इसके लिए आवेदन करने से पहले एक बार पंचायत लिस्ट में अपने नाम की जाँच करे | आप किस प्रकार से पंचायत लिस्ट की जाँच कर सकते है और इसके लिए आवेदन किस प्रकार से करना है इसके बारे में निचे जानकारी दी गई है | इसके लिए आवेदन करने के लिए आप इस आर्टिकल में दिए गये लिंक का इस्तेमाल कर सकते है | 



Bihar Krishi Input 2025 : इसके तहत मिलने वाले लाभ

इसके तहत अनुदान दो प्रकार से देय होगा जिसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है |

  • वर्षाश्रित (असिंचित) फसल क्षेत्र के लिए 8,500 रूपये प्रति हेक्टेयर |
  • सिंचित क्षेत्र के लिए 17,000 रुपये प्रति हेक्टेयर |
  • शाश्वत/बहुवर्षीय फसल के लिए 22,500 रूपये प्रति हेक्टेयर |

यह योजना अधिकतम 2 हेक्टेयर (494 डिसिमिल भूमि ) तक के लिए एक किसान परिवार (पति+पत्नी+अवय्श्क बच्चे) को देय है


Bihar Krishi Input 2025 : ऐसे चेक करे पंचायत लिस्ट

  • इसके लिए आपको सबसे पहले इस आर्टिकल के “Important Links” सेक्शन में जाना होगा |
  • वहां जाने के बाद आपको “Check Panchayat List” का लिंक मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ आपको पंचायत लिस्ट देखने को मिल जायेगा |

नोट :- आवेदन करने से पहले पंचायत लिस्ट की जाँच जरुर करे | 



Bihar Krishi Input 2025 : ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

  • इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इस आर्टिकल के “Important Links” सेक्शन में जाना होगा | 
  • जहाँ आपको “For Online Apply” का लिंक मिलेगा | 
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा | 
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा | 
  • जहाँ आपको अपना “किसान पंजीकरण संख्या” डालकर Search करना होगा | 
  • इसके बाद आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म खुलकर आ जायेगा | 
  • जहाँ से आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | 




Bihar Krishi Input 2025 : Important Links

For Online Apply Click Here New Image
Check Panchayat List  Click HereNew Image
Home Page Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Bihar Fasal Sahayta Yojana Payment Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
इन्हें भी देखे :-
Scroll to Top