बिहार सरकार की 7 नयी योजना ये सब होगा लाभ देखे | सात निश्चय योजना पार्ट 2

बिहार सरकार की 7 नयी योजना

सात निश्चय योजना पार्ट 2

Short description :- बिहार सरकार की 7 नयी योजना बिहार सरकार ने सात नयी योजना की घोषणा की है |बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार द्वारा इन योजनाओ की घोषणा की गयी है |इस योजना को सात निश्चय योजना-2 के नाम से भी घोषित की जा रहा है |बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार द्वारा सात निश्चय योजना के नाम पहले ही योजना चलायी जा रही थी

बिहार सरकार की 7 नयी योजना इस बार चुनाव के समय मुख्यामंत्री ने ये वादा की था की अगर वो चुनाव जीत जाते है तो सात निश्चय योजना पार्ट -2 की घोषणा करेगे |इसी वादे को पूरा करते हुय मुख्यमंत्री ने इस योजना की घोषणा की है |क्या -क्या है ये योजना और आपको क्या -क्या लाभ मिलेगा इस योजना से इसके बारे में पूरी जानकारी निचे दी गयी है |इस के बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखे |

योजनाओ के नामबिहार सरकार की 7 नयी योजना
  • युवा शक्ति बिहार की प्रगति
  • सशक्त महिला ,सक्षम महिला
  • हर खेत तक पानी
  • स्वच्छ गाँव -समर्द्ध गाँव
  • स्वच्छ शहर -विकसित शहर
  • कोनाक्टिविटी होगी और आसान
  • सबके लिए स्वास्थ्य सुविधा
युवा शक्ति बिहार की प्रगति
  • युवा शक्ति बिहार की प्रगति :- इस योजना के अंतर्गत छात्रों को क्रेडिट कार्ड योजना ,सहयता भत्ता योजना और प्रशिक्षण दिया जा रहा है साथ में यूवाओ को इसके अंतर्गत कुछ रोजगार करने के लिए 50% अनुदान पर पैसा भी दिया जाएगा जिस से यूवा कुछ खुद का कर सके.
सशक्त महिला,सक्षम महिलाबिहार सरकार की 7 नयी योजना
सशक्त महिला,सक्षम महिला :- उस योजना के अंतर्गत महिलाओ को और लड़की को बहुत सरे लाभ मिलने वाले है जिसके बारे में हम आपको एक एक कर के निचे जानकारी देने वाले है.
  1. इस योजना के अंतर्गत महिलाओ को स्व रोजगार करने के लिए 50% अनुदान पर 10 लाख रूपए तक मिल सकते है और इसमें 50% में किस भी तरह का कोई व्याज भी नहीं देना होगा जो की बहुत ही अच्छी बात है और इस से वैसे महिलाओ को बहुत लाभ होने वाला है जो खुद का कोई रोजगार करना चाहते है.
  2. इंटर पास लड़की  को प्रोत्सहन राशि :- इस योजना के अंतर्गत जो भी लड़की इंटर पास करती है उनको 25 हजार रूपए का अनुदान राशी दिया जाएगा जो की अभी फ़िलहाल 10 हजार रूपए दिए जाते है
  3. स्नातक पास लड़की को प्रोत्सहन राशी :- वैसी लड़की जो स्नातक में उतीर्ण होती है उनको बिहार सरकार के द्वारा 50 हजार रूपए का प्रोत्सहन राशि दिया जाएगा जो की अभी फ़िलहाल छात्राओ को 25 हजार रूपए दिया जाता है.
हर खेत तक पानी
हर खेत तक पानी:- इस योजना के अंतर्गत किसानो को सिचाई के लिए हर  खेत तक पानी पहुचाया जाएगा और यह योजना किसानो के लिए खाश बिहार सरकार ने जारी किया है.
स्वच्छ गाँव -समर्द्ध गाँव
स्वच्छ गाँव :- समर्द्ध गाँव :- सभी गाँव सोलर स्ट्रीट लाइट और गली नली जैसे योजना को आगे बढ़ाना और सभी गाउन में एक अच्छी सुबिधा देना यह योजना का मकशाद है और इसलिए यह योजना लाया गया है
स्वच्छ शहर -विकसित शहरबिहार सरकार की 7 नयी योजना
स्वच्छ शहर -विकसित शहर :- सभी शहर में अलग अलग तरह के वृधा स्थल और शहर के गरीबो के लिए मकान और आवास जैसे सुविधा के लिए यह योजना लाया गया है जिसमे मुख्यता शहरो पर विशेष ध्यान दिया जाएगा .
कोनाक्टिविटी होगी और आसान
कोनाक्टिविटी होगी और आसान :- शहरों के आस पास के गाँव को शहर और मुख्य सुविधा से जोड़ने के लिए अलग अलग तरह के सड़क का निर्माण किया जाएगा साथ में बाइपास जिसे निर्माण का काम किया जाएगा इसलिए यह योजना लाया गया है.
सबके लिए स्वास्थ्य सुविधा
सबके लिए स्वास्थ्य सुविधा :- सबके लिए स्वास्थ सेवा और पशु के लिए अस्पताल जैसे सुविधा के लिए यह योजना लाया गया है इसकेलिए कुछ ग्राम पंचायतो में पशु स्वास्थ केंद्र बनाये जायेगे साथ में कुछ स्वास्थ सेवा में भी छुट मिलने वाली है लोगो को इसलिए यह योजना बने गया है.
Important Links (महत्वपूर्ण लिंक)बिहार सरकार की 7 नयी योजना
7 निश्चय योजना वेबसाइट  यहाँ क्लिक करे
बिहार में अब दाखिल ख़ारिज नहीं करवाना होगा यहाँ क्लिक करे
बिहार फसल बीमा योजना में हुआ बड़ा बदलाव देखे यहाँ क्लिक करे

ज्यादा जानकारी के लिए निचे दिए गए विडियो को एक बार जरुर देखे 

Comments are closed.

Scroll to Top