बिहार फसल बीमा योजना में हुआ बड़ा बदलाव देखे |

बिहार फसल बीमा योजना में हुआ बड़ा बदलाव देखे |

Short description :- बिहार फसल बीमा योजना सहकारिता विभाग ने फसल बीमा योजना में बहुत बड़ा बदलाव किया है |जिसके अनुसार सहकारिता विभाग ने बिहार राज्य फसल सहायता योजना में किसानो के निबंधन के लिए फसलावार तारीखों का निरधारण कर दिया है |रैयत और गैर रैयत दोनों में से किसी एक श्रेणी में आवेदन करने की बाध्यता समाप्त कर दी गयी है |संयुत्क रूप से रैयत और गैर रैयत दोनों की कुल जमीन की दो हेक्टेयर की अधिसिमा में ऑनलाइन आवेदन की सुविधा प्रदान की गयी है|




बिहार फसल बीमा योजना  भोजपुर ,पशिचम चम्पारण ,बाँका ,जमुई ,भागलपुर और पटना जिले के चिन्हित प्रखंडो के के किसानो को निवंधन के लिए अन्य सूचनाओ के साथ -साथ बिजली उपभोगता संख्या को अंकित करना भी अनिवार्य होगा |इन अपडेट से जूरी सारी जानकारी निचे दी गयी है इस से जूरी और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे |

कितना नुकसान पर कितना पैसा मिलेगा बिहार फसल बीमा योजना

बिहार फसल बीमा योजना योजना के तहत फसल में 20 फीसदी की क्षति होने पर किसान को साढ़े सात हजार रुपये प्रति हेक्टेयर राशी मिलेगी | अधिक नुकसान होने पर इस राशी को बढ़ा कर 10 हजार रुपये कर दी जाएगी |ये सहायत राशी ज्यादा से ज्यादा दो हेक्टेयर तक की ही दी जाएगी |



Important dates (निबधन की अंतिम तिथि)बिहार फसल बीमा योजना
  • फसल
अंतिम तिथि
  • गेंहू
  • मक्का
  • चना
  • मसूर
  • अरहर
  • राइ -सरसों
  • ईख
  • प्याज
  • आलू
  • 26 फरवरी
  • 26 फरवरी
  • 31 जनवरी
  • 15 फरवरी
  • 28 मार्च
  • 31 दिसम्बर
  • 28 फरवरी
  • 15 फरवरी
  • 31 जनवरी
किस फसल के लिए कितने जिले अधिसूचितबिहार फसल बीमा योजना
फसल जिलो की संख्या
  • ईख
  • मसूर
  • अरहर
  • चना
  • आलू
  • बैगन
  • टमाटर
  • प्याज
  • मिर्ची
  • 16
  • 35
  • 22
  • 17
  • 15
  • 12
  • 10
  • 14
  • 12
Important links बिहार फसल बीमा योजना
Online apply  Click here 
Bihar class 1 to 12 scholarship rejected Click here 
Official website  Click here 
Scroll to Top