rejected

Bihar class 1 to 12 scholarship rejected list check | छात्रवृति और पोषक रिजेक्टेड लिस्ट में अपना चेक करे

Bihar class 1 to 12 scholarship rejected list check

छात्रवृति और पोषक रिजेक्टेड लिस्ट में अपना चेक करे

Short description :- Bihar class 1 to 12 scholarship rejected list बिहार के कक्षा 1 और 12 तक के छात्रो के लिए बिहार सरकार द्वारा एक बहुत बार अपडेट जारी कर दिया गया है |पहले अगर किसी स्टूडेंट का अगर किसी कारण से किसी स्टूडेंट्स का छात्रवृति और पोषाक के लिए उसका नाम रिजेक्ट हो जाता था तो उस स्टूडेंट को उस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाती थी |




Bihar class 1 to 12 scholarship rejected list पर इस बार बिहार सरकार द्वारा एक ऐसा सोफ्टवेयर का निर्माण कराया जा रहा है |जिस की अगर किसी स्टूडेंट का छात्रवृति और पोषाक के लिए उसका नाम रिजेक्ट हो जाता है या पेमेंट का स्टेट्स वेबसाइट पर जा कर देख सकता है |इस अपडेट से जूरी सारी जानकरी निचे दी गयी है |इस के बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखे |

कैसे कर सकते है चेक Bihar class 1 to 12 scholarship rejected list

  • सभी विद्यालय को कहा गया है की  दिनांक- 15.09.2020 से शैक्षिक सत्र 2020-21 में नए नामांकित एवं छूटे हुए छात्र-छात्राओं के आँकड़ों की इन्ट्री की सुविधा प्रदान कर दिया गया हैं ! अभीतक जिलों में जितने भी नये नामांकित एवं छूटे हुए छात्र-छात्राएं हैं, उनकी इन्द्री मेधासॉफ्ट (MedhaSoft) पोर्टल में 15.12.2020 तक अनिवार्य रूप से कर ली जाय।
  • Bihar class 1 to 12 scholarship rejected list मध्याहन भोजन योजना अन्तर्गत खाद्यान्न प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को परिर्वतन मूल्य की राशि उनके बैंक खाते में विकसित Medhasoft के माध्यम से अन्तरित करने हेतु जरुरी निर्देशः-
    • विद्यालय अपने DISE Code मोबाइल नम्बर के  OTP के माध्यम से यहाँ Login करेगे |
    • Login करने उपरांत student Detail के column में जाकर Mid Day Meal student entry को select करेंगे|




    • इसे सेलेट करने के बाद विद्यालय की कक्षाओं (class) एवं section को select किया जाएगा।
    • इसके बाद प्रदर्शित छात्र-छात्राओं की सूची के सामने मिड डे मील स्टूडेन्ट मार्क (Y/N) के column में पूर्व से ही ‘Y’अंकित है। इसमें जिन बच्चों को खाद्यान्न नहीं मिला है, उनके column में ‘Y’ को हटाकर ‘N’ अंकित कर देना है।
    • इसके उपरांत अंतिम column में ‘All’ को select करना है।
    • एक class में Y/N को entry पूर्ण कर ‘All’ बटन को select करने के उपरान्त save बटन पर click करना है।
    • इसी प्रकार प्रत्येक कक्षा का एंट्री किया जाएगा |
  • Bihar class 1 to 12 scholarship rejected list शिक्षा विभाग की ओर से विभिन्न छात्रों से संबंधित योजनाओं का पैसा केवल विद्यार्थी या उसके पिता या उसकी माता के खाते में ही प्रदान किया जाएगा। माता या पिता के नहीं रहने पर ही विद्यालय में नामित अभिभावक के खाते में पैसा दिया जाएगा। और यह खाते केवल बिहार राज्य में स्थित बैंक शाखा से संबंधित होना चाहिए।
  • सभी ब्लॉक और स्कूल को सूचित किया जाता है कि कृपया छात्र / छात्रा का उपस्थिति(Attendance) चिह्नित (Y / N) दर्ज करें।

  • सभी ब्लॉक और स्कूल को सूचित किया जाता है कि कृपया छात्र / छात्रा का लाभार्थी विवरण(Beneficiery Mismatched) चिह्नित (Y / N) दर्ज करें।




  • मेधासॉफ्ट ई -लाभार्थी पोर्टल पर कोई भी सरकारी स्कूल अपने यहाँ के विद्यार्थियों की एंट्री ऑनलाइन खुद से या प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से संपर्क कर या करा सकते है  इसके लिए पासवर्ड प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय या ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकता है! 
  • छात्र या उसके परिवार के किसी एक सदस्य का मोबाइल नंबर की अनुमति है | स्कूल के प्रिंसिपल मोबाइल नंबर का उपयोग स्टूडेंट के लिए नहीं किया जाना चाहिए |
  • केवल सरकारी स्कूल तथा सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल के छात्र/छात्रा के डिटेल्स की एंट्री की ही अनुमति है | निजी अ-सहायताप्राप्त स्कूल के छात्र/छात्रा के डिटेल्स की एंट्री की अनुमति नहीं है |
  • ऐसे स्कूल जिन्होंने विद्यार्थियों के विवरण का डेटा एंट्री को पूरा कर लिया है उनके लिए आवश्यक सूचना :- Bihar Class 1 To 12 Scholarship
  • विद्यार्थियों के डाटा एंट्री के पश्चात उनके दिए गए विवरण को स्कूल में उपलब्ध विवरण से मिलान कर ले यदि कोई त्रुटि ऑनलाइन सूचना में है तो उसका करेक्शन कर ले |
  • डेटा करेक्शन के बाद कक्षावार छात्र विवरण को ऑनलाइन सत्यापित करें ,ताकि खाता सत्यापन का कार्य किया जा सके |
Important links Bihar class 1 to 12 scholarship rejected list
Bank account rejected list of student Click here 
Payment status  Click here 
ग्रामीण आवास योजना नया लिस्ट जारी Click here 
Official website  Click here 

Comments are closed.

Scroll to Top