बिहार बीज अनुदान

बिहार बीज अनुदान आवेदन | गरमा फसल 2021

बिहार बीज अनुदान आवेदन

गरमा फसल 2021

Short description :- बिहार बीज अनुदान  बीज अनुदान के लिए जल्दी करे आवेदन बिहार सरकार द्वारागरमा फसल के लिए बीज अनुदान 2021 के लिए आवेदन शुरू कर दी गयी है |कोई भी किसान अपने रेजिस्तेशन नंबर की मदद से बीज के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है |इस बीज अनुदान के माध्यम से बीज ख़रीदने पर आपको सरकारी रेट पर बीज दिया जाएगा| बिहार बीज अनुदान जिससे किसानो को कम दाम बीज उपलब्ध कराया जाएगा |बिहार बीज अनुदान  बीज अनुदान के लिए जल्दी करे आवेदन| इसके बारे में पूरी जानकारी निचे दी गयी है| इसके बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे |

Important datesबिहार बीज अनुदान

  • Start date for online apply :-08/01/2021
  • Last date for online apply :-22/01/2021

कैसे और किन -किन चीजो पर मिलेगा बीज अनुदानबिहार बीज अनुदान

  • बिहार बीज अनुदान इस अनुदान के तहत गरमा फसल जैसे :-मुंग ,सूरजमुखी,संकर मक्का एवं उरद जैसे फसल पर ये अनुदान दिया जाएगा |
  • बिहार बीज अनुदान आपको इस अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा |
  • जो भी किसान इस के लिए आवेदन करना चाहते है तो उन्हें DBT की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |किसानो का फसलवार बीज आवेदन पंचायत के संबंधित कृषि समन्वयक को स्वत: चली जायेगी |
  • सुयोग्य आवेदक किसानो के चयानोप्रान्त उनके निबंधित फ़ोन नंबर पर विभाग द्वारा OTP भेजा जाएगा कृषि समन्वयक द्वारा बीज प्राप्ति स्थान के सम्बन्ध में सूचना आपको दी जायगी |
  • निद्रिष्ट बीज विक्रेता के पास जाकर अपना OTP बताकर अनुदानित मूल्य घटाकर शेष राशि का भुगतान कर बीज प्राप्त करेगे |
  • किसानो तक सुलभतापुर्वक बीज पहुचाने के लिए सशुल्क होम डिलीवरी की व्यवस्था की गयी है |
  • ऑनलाइन आवेदन में होम डिलीवरी का विकल्प चयनित करने वाले किसानो के घर तक सशुल्क बीज आपके घर तक पहुचाया जाएगा

Important linksबिहार बीज अनुदान

For online apply Click here
बिहार बीज अनुदान Click here
Official website Click here

Comments are closed.

Scroll to Top