वोटर लिस्ट

वोटर लिस्ट में नाम सिर्फ 11 जनवरी तक जुड़ेगा देखे | Voter List

वोटर लिस्ट में नाम सिर्फ 11 जनवरी तक जुड़ेगा देखे

Voter List

Short Description :- वोटर लिस्ट में नाम जुडवाने के लिए निर्वाचन आयोग ने 11 जनवरी तक समय दिया है ऐसे में वैसे लोग जो 1/01/2021 तक 18 साल की उम्र को पार कर चुके है वो अपना नाम वोटर कार्ड में जुड़वा सकते है इसके लिए आपको 2 तरीके से अपना नाम वोटर कार्ड में जुडवाना होगा पहला तो है ऑफलाइन और दूसरा है ऑनलाइन इन दोनों तरीके से आप अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा सकते है




साथ ही अगर आपके वोटर कार्ड में किसी भी प्रकार की त्रुटी है तो उसको भी आप 11 तारीख तक करवा सकते है आप अपना नाम कैसे जुडवा सकते है और सुधर कैसे करवा सकते ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों चीजो के बारे में आज हम आपको जानकरी देने वाले है साथ ही ऐसा कुय किया जा रहा है इसके बारे में भी आपको जानकारी देंगे और सभी आवेदन और महत्वपूर्ण लिंक आपको निचे मिल जाएगा
ऐसा कुय किया गया है.वोटर लिस्ट
15 फ़रवरी को नया निर्वाचन लिस्ट जारी किया जाएगा ऐसे में वैसे लोग जो मृत हो चुके है या कही और उनका वोटर कार्ड बन चूका है वैसे सभी लोगो का नाम लिस्ट से हटाया जाएगा उसके बाद 15 फ़रवरी को नया निर्वाचन लिस्ट जारी किया जाएगा इसके लिए सभी को सुचना दिया गया है की वो अपना नाम 11 जनवरी से पहले वोटर लिस्ट में जुडवा ले ताकि नयी लिस्ट में उनका नाम आ सके और आने वाली पंचायत चुनाव में वो मतदान कर सके
ऑफलाइन ऐसे जुड़ेगा नाम और होगा सुधर
अगर आप ऑफलाइन अपना नाम जुडवाना चाहते है तो इसके लिए कुछ महत्वपूर्ण कागजात आपके पास होने चाहिये और सुधर के लिए भी ये सभी कागजात मान्य होगा

ऑफलाइन नाम जुडवाने या सुधर के लिए आपको अपने BLO से मिलना होगा और उसके बाद ये सभी कागजात आपको वह उनके पास जमा करना होगा उसके बाद आपका नाम भी जोड़ दिया जाएगा साथ ही अगर अपने सुधर के लिए आवेदन किया होगा तो सुधर भी हो जाएगा

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड /विजली बिल /मार्कशीट/किसान पंजीकरण/
  • मोबाइल नंबर
  • 2 फोटो
  • अन्य




ऑनलाइन सुधर और लिस्ट में नाम ऐसे जुड़ेगा
ऑनलाइन नाम जुडवाने के लिए या सुधर के लिए निचे आपको लिंक मिल जाएगा उस लिंक पर क्लिक कर के आप खुद से अपना एक id बना कर आवेदन कर सकते है और ऑनलाइन भी बहुत आसान से बनवा सकते है इसके लिए खुद से आवेदन करना होगा आवेदन में लगने वाले कुछ कागजात का नाम आपको निचे मिल जाएगा
महत्वपूर्ण कागजात
  • पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड/पैन कार्ड)
  • जन्म प्रमाण पत्र (आधार कार्ड और अन्य)
  • निवास प्रमाण पत्र (विजली बिल और अन्य)
  • फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • अन्य कुछ कागजात




Important Links (महत्वपूर्ण लिंक)वोटर लिस्ट
voter card apply and correction Click Here
Voter Portal Beta Click Here
Voter ID card reprint Click Here
Official Website Click Here
Scroll to Top