बिहार बाढ़ फसल छती अनुदान

बिहार बाढ़ फसल छती अनुदान ऑनलाइन आवेदन शुरू 2020-21 | ऐसे करे आवेदन

बिहार बाढ़ फसल छती अनुदान

ऑनलाइन आवेदन शुरू 2020-21

Short description :- बिहार बाढ़ फसल छति अनुदान  बिहार सरकार द्वारा बिहार के किसानो के लिए कृषि इनपुट अनुदान के आवेदन के लिए तिथि निकाल दी है |ऐसे किसान बाढ़ के कारण जिनके फसल का बहुत नुकसान हुआ है वो लोग इस बाढ़ फसल छति अनुदान के लिए आवेदन कर सकते है| बिहार बाढ़ फसल छती अनुदान  17 जिलो के प्रतिवेदित 206 प्रभाबित प्रखंडो के 3251 किसान ही इस योजना का लाभ ले सकते है|प्रभाबित जिलो के नाम आपको निचे मिल जाएगा |जिन -जिन पंचायतो के नाम बिहार बाढ़ फसल छति अनुदान के लिए चुने गए है उनके नाम आप निचे सूची में देखे सकते है |इस से जूरी सारी जानकारी निचे दी गयी |बिहार बाढ़ फसल छति अनुदान के बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक को देखे |
Important dates (महत्वपूर्ण तिथि)
  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि :-2 दिसम्बर
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि :-17 दिसम्बर
Important papers (महत्वपूर्ण कागजात)
  • रैयत कृषक :-
  • किसान registration नंबर
  •  Register मोबाइल नंबर
  • अगल -बगल के दो किसानो के नाम
  • खाता नंबर ,खेसरा नंबर ,थाना नंबर
  • LPC ,जमाबंदी ,हाल रसीद
  • गैर-रैयत कृषक :-
  • किसान registration नंबर
  • Register मोबाइल नंबर
  • स्व -घोषणा पत्र (बार्ड सदस्य या किसान सलाहकार से हस्ताक्षर)
  • अगल -बगल के दो किसानो के नाम
  • खाता नंबर ,खेसरा नंबर ,थाना नंबर
कितना नुकसान में कितना मिलेगा फसल छति अनुदान
  • असिंचित फसल क्षेत्र के लिए 6,800 रुपये प्रति हेक्टेयर |
  • संचित क्षेत्र के लिए 13,500 रूपये प्रति हेक्टेयर |
  • शाशवत फसल के लिए 18,000 प्रति हेक्टेयर |
  • यह अनुदान प्रति किसान अधिकतम दो हेक्टेयर के लिए ही देय होगा |
  • किसान को इस योजना के अंतर्गत फसल क्षेत्र के लिए न्यूनतम 1,000 रुपये अनुदान देय होगा
अनुदान मिलने वाले जिलो की सूचीबिहार बाढ़ फसल छती अनुदान
  • मधेपुरा
  • पु0 चम्पारण
  • भागलपुर
  • खगड़िया
  • मधुबनी
  • सहरसा
  • मुजफ्फरपुर
  • समस्तीपुर
  • बेगुसराय
  • शिवहर
  • प0 चम्पारण
  • सिवान
  • सारण
  • दरभंगा
  • वैशाली
  • सीतामढ़ी
Important linksबिहार बाढ़ फसल छती अनुदान
आवेदन करे  Click here
वास्तविक खेतिहार स्व घोषणा डाउनलोड Click here
ऑनलाइन आवेदन विडियो  Click here
पंचायत सूची देखे Click here
बिहार बाढ़ फसल छति अनुदान Click here
ऑफिसियल वेबसाइट  Click here

ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया देखने के लिए और आवेदन के बारे में पूरी जानकारी के लिए निचे दिए गए विडियो को जरुरु देखे

Comments are closed.

Scroll to Top