बिहार फसल बीमा योजना रबी 2021

बिहार फसल बीमा योजना रबी 2021 ऑनलाइन आवेदन शुरू | अंतिम तिथि घोषित

बिहार फसल बीमा योजना रबी 2021

ऑनलाइन आवेदन शुरू

Short Description :- बिहार फसल बीमा योजना रबी 2021 सहकारिता विभाग के तरफ से रबी फसल 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन की घोषण कर दिया गया है ऐसे में 9 अलग अलग फसलो के लिए किसान आवेदन कर सकते है साथ ही सभी फसल के लिए अलग अलग आवेदन की अंतिम तिथि रखी गयी है ऐसे में अगर आप आवेदन करना चाहते है तो निचे इसके पूरी जानकारी और आपको लिंक मिल जाएगा इसका ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया है साथ ही कौन कौन से कागजात किसानो को लगाना होगा चाहे वो रैयत किसान हो या गैर रैयत किसान इसके बारे में भी जानकारी सहकारिता विभाग ने जानकारी दे दिया है निचे आपको पूरी जानकरी मिल जाएगी
कौन कौन से फसलो के लिए होगा आवेदनबिहार फसल बीमा योजना रबी 2021
जैसा की मैंने आपको जानकारी दिया की 9 अलग अलग फसलो के लिए आवेदन होने वाला है उनके नाम ये है-
  • गेहु
  • मसूर
  • अरहर
  • चना
  • ईख
  • आलू
  • मक्का
  • सरसों
  • प्याज
आवेदन करने के लिए योग्यता
इसमें कोई भी रजिस्टर किसान आवेदन दे सकते है चाहे वो खुद का जमीन करते हो या किसी दुसरे का जमीन दोनों ही किसान आवेदन कर सकते है
बिहार फसल बीमा योजना में लाभ और राशिबिहार फसल बीमा योजना रबी 2021
  1. अगर आपके फसल का नुकसान 20% तक होता है तो ऐसे में आपको 7500 रु प्रति हेक्टर किसानो को दिया जाता है और यह अधिकतम 2 हेक्टर के लिए मिल सकता है एक किसानो को
  2. अगर आपके फसल का नुकसान 20% से ज्यादा होता है तो आपको प्रति हेक्टर 10000 रु मिलेगा और यह अधिकतम 2 हेक्टर के लिए मिल सकता है एक किसानो को
महत्वपूर्ण कागजात (रैयत कृषक)
  • आधार नंबर (पंजीकरण के लिए)
  • आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर
  • आधार npci लिंक बैंक खाता
  • भू स्वामित्व प्रमाण पत्र (31 मार्च 2020 के बाद निर्गत किया हुआ)
  • स्व घोषणा प्रमाण पत्र
  • आवेदक का फोटो
महत्वपूर्ण कागजात (गैर रैयत कृषक)
  • आधार नंबर (पंजीकरण के लिए)
  • आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर
  • आधार npci लिंक बैंक खाता
  • स्व घोषण पत्र (वार्ड सदस्य या किसान सलाहकार से सत्यापित)
  • आवेदक का फोटो
  • एक परिवार से सिर्फ एक आवेदन ही मान्य
फसल के आधार पर आवेदन करने की अंतिम तिथिबिहार फसल बीमा योजना रबी 2021
ऑनलाइन आवेदन शुरू तिथि – 03/12/2020
फसलो के नाम आवेदन की अंतिम तिथि
गेहु 26/02/2021
मक्का 26/02/2021
चना 31/01/2021
मसूर 15/02/2021
अरहर 28/03/2021
सरसों 31/12/2020
ईख 28/02/2021
प्याज 15/02/2021
आलू 31/01/2021
अधिकारिक सुचना
बिहार फसल बीमा योजना रबी 2021
Important Links (महत्वपूर्ण लिंक)बिहार फसल बीमा योजना रबी 2021
ऑनलाइन आवेदन करे यहाँ क्लिक करे
बिहार बढ़ फसल छती अनुदान यहाँ क्लिक करे
ऑफिसियल वेबसाइट यहाँ क्लिक करे

ज्यादा जानकारी और ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया देखने के लिए निचे दिए गए विडियो को जरुर देखे | स्व घोषण पत्र भरने की भी पूरी प्रक्रिया जाने रैयत और गैर रैयत किसान दोनों के लिए जरुर देखे

Comments are closed.

Scroll to Top