बिहार उघमी योजना मिलेगा पांच लाख तक का अनुदान | योग्यता जाने

बिहार उघमी योजना मिलेगा पांच लाख तक का अनुदान

योग्यता जाने

Short description :-  बिहार उघमी योजना बिहार सरकार द्वारा बिहार में उघमिता को प्रोत्साहित करने के  लिए राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री युवा  महिला उघमी योजना और युवा उघमी योजना शुरू करने जा रही है |इस दोनो योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को इंटर पास होना अनिवार्य है |इस योजना के तहत नया उघम शुरू करने के लिए  कुल मिलकर आपको 10 लाख रुपये तक की मदद राशी मिल सकती है |




बिहार उघमी योजना इसमें परियोजना लागत का 50% या अधिकतम पांच लाख रुपये तक का अनुदान मिलेगा | महिलाओ को पांच लाख बिना ब्याज और युवाओ को एक प्रतिशत ब्याज पर ये अनुदान दिया जाएगा |यह धनराशी लाभुको को 84 किस्तों में लौटानी होगी | इस योजना से जूरी सारी जानकारी निचे दी गयी है |इस योजना का लाभ लेने के लिए पूरी जानकारी को एक बार सही प्रकार से जरुर पढ़े |

कितने तक का मिल सकता है अनुदान बिहार उघमी योजना

इस योजना के तहत नया उघम शुरू करने के लिए  कुल मिलकर आपको 10 लाख रुपये तक की मदद राशी मिल सकती है |इसमें परियोजना लागत का 50% या अधिकतम पांच लाख रुपये तक का अनुदान मिलेगा |




महिलाओ को पांच लाख बिना ब्याज और युवाओ को एक प्रतिशत ब्याज पर ये अनुदान दिया जाएगा |यह धनराशी लाभुको को 84 किस्तों में लौटानी होगी |
qualification  (योग्यता)
आईटीआई ,पॉलिटेक्निक डिप्लोमा या उसके समकक्ष योग्यता वालो को भी इस योजना का फायदा मिलेगा |

ऐसे मिलेगा लाभ बिहार उघमी योजना

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदको को अपने फर्म या कंपनी बनाकर उसका निबंधन कराना  होगा |
  • इस के लिए उनके पास बहुत सटे विकल्प मौजूद होगे |
  • जैसे :- प्रोपराइटरशिप फर्म ,पार्टनरशिप फर्म या प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के रूप में करना होगा |
Age limit (उम्र सीमा)
इस योजना के तहत लाभ लेनें बाले व्यक्ति की उम्र 18 से अधिक और 52 बर्ष से कम होनी चाहिए |
Important links बिहार उघमी योजना
7 निश्चय योजना वेबसाइट  यहाँ क्लिक करे
बिहार में अब दाखिल ख़ारिज नहीं करवाना होगा यहाँ क्लिक करे
बिहार फसल बीमा योजना में हुआ बड़ा बदलाव देखे यहाँ क्लिक करे
Scroll to Top