Swachhata Hi Seva Certificate 2023 :- भारत सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग जल शक्ति मंत्रालय के तरफ से स्वच्छता ही सेवा के तहत एक सर्टिफिकेट दिया जा रहा है | इसके तहत कचड़ा मुक्त भारत के लिए इस अभियान की शुरुआत की गयी है | इसके तहत नागरिको को सरकार के तरफ से एक सर्टिफिकेट दिया जायेगा | इसके तहत अगर आप स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में हिस्सा लेते है तो सरकार के तरफ से ये सर्टिफिकेट दिया जायेगा |
Swachhata Hi Seva Certificate 2023 के लिए आपको ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा | इसके तहत सर्टिफिकेट के आवेदन किस प्रकार से करना है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | इस सर्टिफिकेट के लिए आप मुफ्त में प्राप्त कर सकते है | इसके लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |
Swachhata Hi Seva Certificate 2023 : Overviews
Post Name | Swachhata Hi Seva Certificate 2023 : स्वच्छता ही सेवा सर्टिफिकेट हुआ जारी बिल्कुल मुफ्त में करे डाउनलोड |
Post Date | 01/10/2023 |
Post Type | Sarkari Yojana |
Scheme Name | Swachhata Hi Seva |
Start Date | 15 सितम्बर, 2023 |
Last Date | Mention in Article |
Apply Mode | Online |
Download Certificate | Online |
Official Website | Click Here |
Yojana Short Details | Swachhata Hi Seva Certificate 2023 : इसके तहत कचड़ा मुक्त भारत के लिए इस अभियान की शुरुआत की गयी है | इसके तहत नागरिको को सरकार के तरफ से एक सर्टिफिकेट दिया जायेगा | इसके तहत अगर आप स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में हिस्सा लेते है तो सरकार के तरफ से ये सर्टिफिकेट दिया जायेगा | इस सर्टिफिकेट के लिए आपको ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा | |
Swachhata Hi Seva Certificate 2023
Swachhata Hi Seva Certificate 2023 : सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से जन आंदोलन उत्पन्न करने के उद्देश्य से श्रमदान गतिविधियों को शुरू करने के लिए डीडीडब्ल्यूएस और एमओएचयूए के संयुक्त तत्वावधान में इस वर्ष 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) अभियान मनाया जा रहा है; एसबीएम के कार्यान्वयन पर प्रोत्साहन प्रदान करना; संपूर्ण स्वच्छ गांव के महत्व का प्रसार करना; प्रत्येक व्यक्ति के व्यवसाय के रूप में स्वच्छता की अवधारणा को सुदृढ़ करना; और राष्ट्रव्यापी भागीदारी के साथ स्वच्छ भारत दिवस (2 अक्टूबर) की प्रस्तावना के रूप में।
Swachhata Hi Seva Certificate 2023 : एसएचएस-2023 की थीम ‘कचरा मुक्त भारत’ है, जिसका फोकस दृश्य स्वच्छता और सफाई मित्रों के कल्याण पर है। पिछले वर्षों की तरह स्वच्छता गतिविधियों की भावना स्वैच्छिकता/श्रमदान है। इन स्वच्छता अभियानों का ध्यान बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, छावनी बोर्ड, समुद्र तटों, पर्यटक स्थलों, चिड़ियाघरों, राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों, ऐतिहासिक स्मारकों, विरासत स्थलों, नदी के किनारों, घाटों, नालों और नालों आदि जैसे अधिक लोगों की संख्या वाले सार्वजनिक स्थानों पर होगा। राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में।
Swachhata Hi Seva Certificate 2023 : Important Dates
- Swachhata Hi Seva Certificate 2023 कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जायेगा :- 15 सितम्बर, 2023
- Swachhata Hi Seva Certificate 2023 कार्यक्रम का आयोजन की अन्तिम तिथि :- 02 अक्टूबर, 2023
15 सितंबर, 2023 को एसएचएस अभियान का शुभारंभ किया जाएगा और इसमें निम्नलिखित गतिविधियां शामिल होंगी:-
- माननीय जल शक्ति मंत्री और माननीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री द्वारा वर्चुअल लॉन्च
- कुछ चुनिंदा लोगों के साथ आभासी बातचीत (संवाद)।
- डीएम/डीसी
- नगर आयुक्त
Activities proposed for States / Districts / Blocks to oraganise SHS from 15th September 2023 to 2nd October 2023 are as follows (15 सितंबर 2023 से 2 अक्टूबर 2023 तक एसएचएस आयोजित करने के लिए राज्यों/जिलों/ब्लॉकों के लिए प्रस्तावित गतिविधियां इस प्रकार हैं) :-
- Removal of garbage from all important places
- Repair, painting, cleaning and branding of all sanitation assets like litter bins, public toilets, dhalaos, waste transport vehicles, MRFs etc. in the area;
- Assist in drives to clean riverbanks and removal of waste (including plastic) from water bodies especially in Ganga Grams and Ganga Towns;
- Cleaning of zoos, national parks, wildlife sanctuaries etc. under MoEFCC along with regulation of plastic materials into protected areas to prevent littering;
- Cleanliness drives of tourist spots, ASI protected monuments along with IEC initiatives to discourage usage of single use plastic items, saturating dry and wet waste bins in line with the Hara Geela Sookha Neela campaign, etc.;
- Cleanliness drives in Cantonment Board areas along with IEC campaigns encouraging alternatives to Single Use Plastic (SUP);
- Cleanliness drives and awareness activities may be taken up in schools with children understanding the importance of waste segregation at source, journey of waste, waste to wealth, alternatives to SUP. Where possible Sanitation Clubs may be formed at schools/colleges;
- Under the campaign of ‘Har Patri Saaf Sutri’ cleaning of all assets under Railways including railway tracks, railway stations, colonies, hospitals etc.; and
- Conducting special programs, cultural events promoting the sanitation journey of the country.
- सभी महत्वपूर्ण स्थानों से कचरा हटाना
- क्षेत्र में कूड़ेदान, सार्वजनिक शौचालय, ढलाव, अपशिष्ट परिवहन वाहन, एमआरएफ आदि जैसी सभी स्वच्छता संपत्तियों की मरम्मत, पेंटिंग, सफाई और ब्रांडिंग;
- नदी तटों को साफ़ करने और विशेषकर गंगा ग्रामों और गंगा कस्बों में जल निकायों से अपशिष्ट (प्लास्टिक सहित) हटाने के अभियान में सहायता करना;
- कूड़े को रोकने के लिए संरक्षित क्षेत्रों में प्लास्टिक सामग्री के विनियमन के साथ-साथ MoEFCC के तहत चिड़ियाघरों, राष्ट्रीय उद्यानों, वन्यजीव अभयारण्यों आदि की सफाई;
- पर्यटक स्थलों, एएसआई द्वारा संरक्षित स्मारकों की सफाई अभियान के साथ-साथ एकल उपयोग वाली प्लास्टिक वस्तुओं के उपयोग को हतोत्साहित करने के लिए आईईसी पहल, हरा गीला सूखा नीला अभियान के अनुरूप सूखे और गीले कचरे के डिब्बे को संतृप्त करना आदि;
- एकल उपयोग प्लास्टिक (एसयूपी) के विकल्पों को प्रोत्साहित करने वाले आईईसी अभियानों के साथ-साथ छावनी बोर्ड क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान;
- स्कूलों में स्वच्छता अभियान और जागरूकता गतिविधियाँ शुरू की जा सकती हैं, जिसमें बच्चे स्रोत पर अपशिष्ट पृथक्करण, अपशिष्ट की यात्रा, अपशिष्ट से धन, एसयूपी के विकल्पों के महत्व को समझ सकें। जहां संभव हो स्कूलों/कॉलेजों में स्वच्छता क्लब बनाए जा सकते हैं;
- ‘हर पत्री साफ सूत्री’ अभियान के तहत रेलवे पटरियों, रेलवे स्टेशनों, कॉलोनियों, अस्पतालों आदि सहित रेलवे के अंतर्गत आने वाली सभी संपत्तियों की सफाई; और
- देश की स्वच्छता यात्रा को बढ़ावा देने वाले विशेष कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करना।
Swachhata Hi Seva Certificate Download : ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन
- Swachhata Hi Seva Certificate 2023 के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
- इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
- वहां जाने के बाद आपको Click Here To Participate In This Sharamdaan का विकल्प मिलेगा |
- जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
- उस पर क्लिक करने एक बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
- जहाँ आपको अपने राज्य एवं जिले का चयन करना होगा |
- इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा |
- जिसे आपको सही प्रकार से भरकर जमा करना होगा |
- इसके बाद आपको इसका सर्टिफिकेट मिल जायेगा |
- जिसे आप चेक एवं डाउनलोड कर सकते है |
Swachhata Hi Seva Certificate 2023 : Important Links
Home Page | Click Here |
For Online Apply | Click Here |
Check Official Notification | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Bihar OBC NCL Certificate Apply Online | Click Here |
Official Website | Click Here |
इन्हें भी देखे :-
- Udyami Yojana Big Update : अब बिहार सरकार देगी 20 लाख रूपये जल्दी देखे पूरी जानकारी
- Mukhyamantri Alpsankhyak Udyami Yojana 2023 : Bihar Alpsankhyak Udyami Yojana 2023 : मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक उद्यमी योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन शुरू
- Bihar Udyami Yojana Last Date Extended : बिहार उद्यमी योजना अंतिम तिथि बढ़ा जल्दी करे आवेदन
- Bihar OBC NCL Certificate Apply Online : Bihar Non Creamy Layer Certificate Online 2023: नॉन क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट 2023 अब ऐसे करे घर बैठे ऑनलाइन आवेदन
- Ayushman Card Download Without OTP : अब बिना OTP के खुद से घर बैठे करे आयुष्मान कार्ड डाउनलोड
- Driving License Apply Online : अब घर बैठे बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस नई प्रक्रिया लागु
- PM Yasasvi Scholarship 2023 : PM YASASVI 2023 Exam : पीएम यशस्वी योजना बड़ा बदलाव अब नहीं होगा परीक्षा ,दुवारा होगा ऑनलाइन आवेदन
- NSP Merit List 2023 : National Scholarship Portal Merit List 2023 : NSP मेरिट लिस्ट जारी ऐसे चेक करे अपना एप्लीकेशन स्टेटस
- KCC Loan Portal 2023 : किसान क्रेडिट कार्ड लोन के लिए नया पोर्टल जारी , मिलेगा 3 लाख का लोन करे ऑनलाइन आवेदन
- Bihar Jila Level Job Camp 2023 : जिला स्तर पर जॉब कैंप का आयोजन 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका
- Kisan Rin Portal 2023 : सभी किसानो को आसानी से मिलेगा KCC लोन सरकार ने जारी किया नया पोर्टल जल्दी देखे इसके फायदे
- e shram card apply online : Benefits, Eligibility, Card Download : ऐसे करे खुद से ई-श्रम कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन