Student cedit card online apply 2020

Short description :- शिक्षा में सुधार लाने के लिए सरकार द्वारा एक योजना चलायी गयी है | जिसका नाम है “Students cerit लोन ” योजना इस योजना के तहत स्टूडेंट्स को आगे की पढाई करने के लिए लोन 0 % ब्याज दर से दिया जाता है|

जिससे स्टूडेंट्स आगे की पढाई कर सके |बिहार के शिक्षा वव्स्था को देखते हुए बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार द्वारा इस योजना को चलाया गया है |

इस योजना में स्टूडेंट्स 4 लाख तक का लोन बिना किसी ब्याज के ले सकते है |इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको पहले स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड बनबाना होगा |

  • क्या है ये योजना  :- 
  • इस योजना का उददेश बिहार में ख़राब शिक्षा वव्स्था में सुधार लाने के लिए किया गया है |
  • इस योजना के तहत बहुत से स्टूडेंट्स जो अपनी ख़राब आर्थिक स्थिति के कारण अपने आगे की पढाई पूरी नहीं कर पाते है |
  • इस योजना के सरकार स्टूडेंट्स को 4 लाख तक का निश्चित अमाउंट दिया जाता है ,इस योजना का लाभ केवल उच्च शिक्षा के लिए कर सकते है |
  • स्टूडेंट्स पर ज्यादा भार न परे इस लिए सरकार ने इस योजना में ब्याज दर बहुत कम रखी है | मतलब जीरो इंटरेस्ट रेट पर ये लोन उपलब्द कराया जाता है |इस पर दिव्यांग ,महिला एवं ट्रांसजेंडर को अतिरिक्त लाभ दिया जाएगा |
  • इस लोन से स्टूडेंट्स अपनी उच्च शिक्षा पूरी कर सकते है ,इसमें तकनिकी और जनरल शिक्षा दोनों के लिए लोन लिया जा सकता है |जैसे :- इंजीनिरिंग ,मेडिकल ,सीए मैनेजमेंट , बीए ,बीएससी ,एमसीसी एमए आदि कोर्स शामिल है |  सरकार द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जाएगा की यह कोर्स आधिकारिक एवं सम्मनित कॉलेज से किया जाये 
  • इस योजना के लाभ :-
  • ऐसे तो बहुत सारे लोन है प्रदेश में उनकी ब्याज राशी अधिक होने के बजह से स्टूडेंट्स उन लोन का फायदा नही उठा पाते है |परन्तु  इस लोन की ब्याज रासी सबसे कम है |
  • सरकार ने इस योजना का लाभ देने के लिए लगभग 1 दर्जन बैंक को चुना है |जहा से आप इस योजना का लाभ ले सकते है |
  • योजना के अन्दर मिलने वाली कर्ज की रकम को सीधे शिक्षण संस्थान में एनइऍफ़टी द्वारा भेजा जाएगा |
  • शिक्षा ऋण माफ़ी :- 
  • इस योजना के शुरूआती दौर में बहुत सारे लोगो ने इस योजना का लाभ लिया था | सरकार द्वारा 2018 के अंत में यह घोषणा की की जिन्होंने भी प्रोफेशन कोर्स के लिए लोन लिया था ,अगर उनकी नौकरी नहीं लगी है तो सरकार उनका वो कर्ज माफ़ी कर देगी |

 

 

 

 

  • कोन ले सकता है इस योजना का लाभ :-
  • इस योजना का लाभ मूल रूप से बिहार के निवासी को ही मिलेगा , दुसरे राज्य के लोग इस योजना का लाभ नही ले सकते है |
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए 12वी पास होना अनिवार्य है आवेदक को 12वी को परीक्षा से ही पास करना अनिवार्य है |
  • आवेदक का राज्य या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज, यूनिवर्सिटी में चयन हुआ हो.
  • योजना में ऋण के लिए आवेदन करते समय आवेदक की आयु 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. एक भी दिन अधिक होने पर आवेदक इस योजना के अयोग्य माना जायेगा.
  • अगर किसी भी कारण से आवेदक बीच में पढ़ाई को छोड़ देता है, तो तब से आगे की बची हुई राशी आवेदक को या उस संस्थान को नहीं मिलेगी|
Important papers :-
  • आधार कार्ड 
  • 10वी और 12वी की मार्कशीट 
  • पैन कार्ड 
  • कोर्स की जानकारी 
  • एडिमिशन प्रूफ 
  • फ़ीस की जानकारी 
  • 2,पासपोर्ट साइज़ फोटो आवेदक और उसके अभिभावक की 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • बैंक पासबुक फोटोकॉपी 
  • घर का पता का प्रूफ एवं टैक्स की रसीद 
  • How to apply online :-
  • बिहार स्टूडेंट कार्ड लोन योजना के राज्य सरकार ने पोर्टल एवं मोबाइल एप्प दोनों लांच किया है, जिसमें सभी आवेदक आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
  • सबसे स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन योजना ऑनलाइन पोर्टल में जाएँ. पहली बार साईट में लॉग इन करने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  • यहाँ न्यू रजिस्ट्रेशन के लिए आपको नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधार कार्ड नंबर डालना होगा. आपके इस मोबाइल नंबर में ओटीपी आ जायेगा.
  • इस ओटीपी नंबर को बॉक्स में भरकर सबमिट करना होगा, जिसके बाद सारी जानकारी सही कन्फर्म करने के बाद रजिस्ट्रेशन हो जायेगा. इसके बाद यूजरनाम और पासवर्ड रजिस्टर ईमेल आईडी में आ जायेगा.
  • इस यूजरनाम और पासवर्ड से लॉग इन करे, और पासवर्ड को चेंज कर लें. अब न्यू पासवर्ड से फिर लॉग इन करें. यहाँ पेज में सभी बिहार की योजना की लिस्ट आ जाएगी, जिसमें आप आवेदन करना चाहते है, उसे चुने.
  • बिहार स्टूडेंट कार्ड लोन योजना के लिए BSCC पर क्लिक करें, जिसके बाद फॉर्म खुल जायेगा.
  • अब यहाँ आवेदक को अपनी जानकारी, आय की जानकारी, कॉलेज, कोर्स सभी भरें. फॉर्म में दी गई बाकि सभी जानकारी भी भरे, सबमिट करने से पहले एक बार चेक कर लें सारी जानकारी सही है कि नहीं.
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद कन्फर्मेशन मेसेज आएगा, साथ ही उसकी पीडीएफ़ कॉपी आएगी, जिसे आप डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लें. यहाँ सिर्फ ऑनलाइन आवेदन होगा, डाक्यूमेंट्स अपलोड नहीं होंगें. अब इस फॉर्म और कागज को ऑफलाइन जमा करना होगा.
  • जिला पंजीकरण और परामर्श केंद्र में यह फॉर्म जमा होगा, जहाँ पर जाने के लिए दिन व् समय केंद्र द्वारा ईमेल पर प्राप्त होगा.
  • निश्चित दिन में जाकर आवेदक फॉर्म और सारे कागजात को ऑफिस में जमा करेगा. जहाँ अधिकारी फॉर्म और डाक्यूमेंट्स की अच्छे से जांच करेगा.
  • यहाँ आवेदक को अभिस्वीकृति पर्ची मिल जाएगी, जिसके बाद आवेदक को कम से कम 15 दिन इंतजार करना होगा. इन दिनों में यह फॉर्म और तीन लोगों के पास जांच के लिए जायेगा. आखिर में चयनित बैंक में जायेगा.
  • बैंक शिक्षा ऋण पास करने के बाद जिला पंजीकरण और परामर्श केंद्र को बताएगा और 15 दिन में एक लैटर भी जारी करेगा. बैंक की तरफ से कन्फर्मेशन मेसेज आवेदक के मोबाइल में भी भेजा जायेगा.
  • आवेदक को जिला पंजीकरण और परामर्श केंद्र द्वारा भी मेसेज और ईमेल भी भेजा जाएगा. मेल में उन्हें केंद्र के जाने का समय व् दिन बताया जायेगा, जहाँ जाकर स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड एवं बैंक का कन्फर्मेशन लैटर मिल जायेगा.
  • जिला पंजीकरण और परामर्श केंद्र से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड एवं बैंक का कन्फर्मेशन लेने के बाद उन्हें बैंक में जाने का समय बताया जायेगा, यहाँ बैंक में बचे हुए कागजात जमा करके, कार्यवाही पूरी हो जाएगी.
Important links :-
For online apply :- Click here 
Official website :- Click here 

 

Scroll to Top