Bihar Dakhil Kharij New Update

Bihar Dakhil Kharij New Update : बिहार जमीन दाखिल-ख़ारिज वेबसाइट में हुआ बड़ा अपडेट जल्दी देखे

Bihar Dakhil Kharij New Update :- बिहार के सभी नागरिको के लिए एक बहुत ही अहम जानकारी सामने आई है | इसके अनुसार बिहार सरकार के तरफ से हाल के दिनों में जमीन से जुड़े अलग-अलग प्रकार के कामो के नियमो में बदलाव किये जा रहे है | दाखिल-ख़ारिज एक बहुत ही अहम प्रक्रिया है जिसे देखते ये बहुत सारे अहम बदलाव किये गए है | विभाग द्वारा जानकारी दी गयी है की दाखिल-ख़ारिज की प्रक्रिया को पारदर्शी और व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए इसकी वेबसाइट में कई अहम बदलाव किये जा रहे है |

Bihar Dakhil Kharij New Update विभाग के द्वारा दाखिल-ख़ारिज की प्रक्रिया में क्या-क्या बदलाव किये गए है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है | अगर आप भी बिहार राज्य के निवासी है और अपने जमीन का दाखिल-ख़ारिज करवाना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | दाखिल-ख़ारिज की प्रक्रिया में किये गये अहम बदलाव के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप इसका पेपर नोटिस निचे दिए गये लिंक के माध्यम से पढ़ सकते है |


Bihar Dakhil Kharij New Update : Overviews
Post NameBihar Dakhil Kharij New Update : बिहार जमीन दाखिल-ख़ारिज वेबसाइट में हुआ बड़ा अपडेट जल्दी देखे
Post Date17/05/2024
Post TypeSarkari Update
Service NameDakhil-kharij 
Dakhil-kharij Apply Mode Online
Departmentराजस्व एवं भूमि सुधार विभाग 
Official Websitebiharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/
Bihar Dakhil Kharij New Update : Short Details Bihar Dakhil Kharij New Update : बिहार सरकार के तरफ से हाल के दिनों में जमीन से जुड़े अलग-अलग प्रकार के कामो के नियमो में बदलाव किये जा रहे है | दाखिल-ख़ारिज एक बहुत ही अहम प्रक्रिया है जिसे देखते ये बहुत सारे अहम बदलाव किये गए है | विभाग द्वारा जानकारी दी गयी है की दाखिल-ख़ारिज की प्रक्रिया को पारदर्शी और व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए इसकी वेबसाइट में कई अहम बदलाव किये जा रहे है |

Change In Rules Of Dakhil Kharij

राज्य में दाखिल-ख़ारिज की प्रक्रिया में बहुत सारे अहम बदलाव किये गये है | जानकारी के अनुसार दाखिल-ख़ारिज की व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए इसकी वेबसाइट पर कई अहम बदलाव किये जा रहे है | जिसमे आवेदन स्वीकार और अस्वीकार करने का समय निर्धारित किया गया है , इसके साथ ही अगर अगर आवेदन बिना किसी ठोस कारण के रद्द नहीं किया जायेगा |




Bihar Dakhil Kharij New Update अगर आपका आवेदन रद्द किया जा रहा तो इसके बारे में आवेदक को पहले जानकारी दी जाएगी जिससे की अगर किसी मामुल वजह से आवेदन रद्द हो रहा है तो वो समय रहते इसमें सुधार कर सके | इसके साथ दाखिल-ख़ारिज की प्रक्रिया में बहुत सारे बदलाव किये गए है जिसके बारे में पूरी जानकारी आप इस आर्टिकल में निचे देख सकते है |

Bihar Dakhil Kharij New Update : दाखिल-ख़ारिज के लिए समय-सीमा निर्धारित

विभाग के तरफ से दाखिल-ख़ारिज के लिए ऑनलाइन आवेदन और फीफो (फर्स्ट इन फर्स्ट आउट) की व्यवस्था की लागू की गयी है | इसके तहत दाखिल-ख़ारिज के लिए आवेदन के क्रम के अनुसार उसका समाधान होगा | यानी पहले नंबर पर आवेदन देने वाले की पहले और दुसरे नंबर पर आवेदक की आवेदन का समाधार दुसरे नंबर पर होगा | जिसके लिए विभाग के तरफ से समय सीमा निर्धारित कर दी गयी है |


Bihar Dakhil Kharij New Update : बिना आवेदक का पक्ष जाने आवेदन अस्वीकृत नहीं होगा

नए नियम के अनुसार , अब बिना आवेदक का पक्ष जाने उसके आवेदन को रद्द या अस्वीकृत नहीं किया जा सकता है | साथ ही आवेदन की ऑनलाइन इंट्री करनी होगी | सभी स्तर की प्रक्रिया के बारे में समुचित जानकारी मिलेगी |

Bihar Dakhil Kharij New Update : दाखिल-ख़ारिज आवेदनों को मिलेगा के खास नंबर

इसके आलावा अभी की प्रक्रिया में समय भी काफी लगता है | अब वेबसाइट पर इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए कई बदलाव किये जा रहे है | हर आवेदक का एक ख़ास नंबर यह कितने समय से किस स्थान पर लंबित है और इसका कारण क्या है इसके बारे में भी जानकारी मिलेगी |



Bihar Dakhil Kharij New Update : आवेदन अस्वीकृत करने पर देना होगा ठोस कारण

आदेश में कहा गया है की अगर एक बार दाखिल-ख़ारिज का आवेदन अस्वीकृत हो जाता है, तो आवेदक को इसकी अपील भूमि सुधर उपसमाहर्ता के न्यायालय में करनी पड़ती है | जबकि, कई बार कोई दस्तावेज अपठनीय रहने या प्रासंगिक दस्तावेज छुट जाने के कारन भी आवेदन आपत्तियां लगाईं जा सकती है | इसका मतलब है की छोटे-मोटे या बिना किसी ठोस कारण के आवेदन को अस्वीकृत नहीं करेगे |

Bihar Dakhil Kharij New Update : आवेदनकर्त्ता अपने आवेदन की स्थिति की कर सकते है जाँच

सभी दाखिल-ख़ारिज के आवेदनों की समुचित ट्रेकिंग की व्यवस्था भी की जा रही है | इससे आवेदनों की मौजूदा स्थिति से लेकर इस पर कर्मचारी से लेकर अंचलाधिकारी (सीओ) तक की गई टिप्पणी के बारे में जानकारी मिलेगी | अगर किसी स्तर पर इसे रद्द किया गया है तो इसकी वजह क्या है , इसका स्पष्ट कारण बताना होगा |



Bihar Dakhil Kharij New Update : आवेदन से लेकर इसके निष्पादन की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी होगी

दाखिल-ख़ारिज के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से लेकर इसके आवेदन स्वीकृत होने या अस्वीकृत होने तक की प्रक्रिया में पूरी पारदर्शी होगी | जिससे की दाखिल -ख़ारिज के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को इसके बारे में पूरी जानकारी मिल सके | इससे पहले सिर्फ अंत में निष्पादन में जुडी जानकारी मिलती है की इसे स्वीकृत या अस्वीकृत कर दिया गया है | लोगो को इसका विस्तृत कारण नहीं मालूम हो पाता है |



Bihar Dakhil Kharij New Update : Important Links
Home PageClick HereNew Image
Check Paper Notice Click HereNew Image
Join TelegramClick HereNew Image
Dakhil Kharij Online Kaise KareClick HereNew Image
Official WebsiteClick HereNew Image

Join Us On Social Media

Join TelegramClick Here
Join WhatsAppClick Here
इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top