Bihar Electric Charging Station Subsidy 2024

Bihar Electric Charging Station Subsidy 2024 : इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन खोलने के लिए सरकार देगी 75% तक अनुदान आवेदन शुरू

Bihar Electric Charging Station Subsidy 2024 :- बिहार सरकार के परिवहन विभाग के तरफ एक नई योजना की शुरुआत की गयी है | इस योजना को इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए सरकार के तरफ से प्रोत्साहन राशी दी जाएगी | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से 75 % तक अनुदान दिए जायेगे | इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन को लेकर ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गयी है |

Bihar Electric Charging Station Subsidy 2024 इस योजना के तहत क्या लैब दिए जायेगे , इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है | अगर आप इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | Bihar Electric Charging Station Subsidy 2024 के तहत लाभ के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |


Bihar Electric Charging Station Subsidy 2024 : Overviews
Post NameBihar Electric Charging Station Subsidy 2024 : इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन खोलने के लिए सरकार देगी 75% तक अनुदान आवेदन शुरू
Post Date03/02/2024
Post TypeSarkari Yojana
Scheme NameBihar Electricity Charging Station
Departmentबिहार परिवहन विभाग
Subsidy75%
Apply ModeOffline
Official Notification Issue03/02/2024
Official Websitestate.bihar.gov.in/transport/
Bihar Electric Charging Station Subsidy 2024 Short DetailsBihar Electric Charging Station Subsidy 2024 : इस योजना को इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए सरकार के तरफ से प्रोत्साहन राशी दी जाएगी | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से 75 % तक अनुदान दिए जायेगे | इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन को लेकर ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गयी है |

Bihar Electricity Charging Station Subsidy 2024

बिहार सरकार के बिहार इलेक्ट्रिक वाहन नीति, 2023 के तहत राज्य में निजी, अर्ध्द सार्वजनिक एवं सार्वजनिक इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन की स्थापन के लिए अनुदान योजना की शुरू कर दी गयी है | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए सरकार के तरफ से अनुदान दिए जायेगे |




Bihar Electric Charging Station Subsidy 2024 इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन शुरू कर दिए गये है | अगर आप इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करे | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन किस प्रकार से करना है , Bihar Electric Charging Station Subsidy 2024 के तहत क्या-क्या लाभ दिए जायेगे इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है |

Bihar Electric Charging Station Subsidy 2024 : चार्जिंग स्टेशन के प्रकार

Bihar Electric Charging Station Subsidy 2024 : इस योजना के तहत सरकार के तरफ से तीन अलग-अलग प्रकार के चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए पैसे दिए जायेगे | इसके तहत आप कौन-कौन से प्रकार से चार्जिंग स्टेशन स्थापित करके लाभ ले सकते है इसके बारे में निचे विस्तार में जानकारी दी गयी है |


  • निजी चार्जिंग स्टेशन :- आवासीय भवन/ आवासीय कल्याण संघ/ सहकारी गृह निर्माण समितियां में खोले जाने वाले चार्जिंग स्टेशन |
  • अर्द्ध सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन :– गैर आवासीय भवन / बाजार संघ में खोले जाने वाले अर्ध्दसार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन |
  • सार्वजनिक इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन :- व्यावसायिक उपयोग के लिए सरकार एवं निजी भूमि पर लगाने वाले चार्जिंग स्टेशन|

Bihar Electric Charging Station Subsidy 2024 : इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ

Bihar Electric Charging Station Subsidy 2024 : इस योजना के तहत अलग-अलग कोटि के आधार पर प्रोत्साहन राशी प्रदान की जाएगी | इस योजना (Bihar Electric Charging Station Subsidy 2024) के तहत आप जिस प्रकार की चार्जिंग स्टेशन खोलते है आपको उस अनुसार लाभ दिए जायेगे |



कोटिचार्जर का प्रकारप्रोत्साहन राशी
कोटि -1एसी चार्जर (3 Guns) धीमा/ मध्यम चार्जर (प्रथम 600 चार्जर के लिए)उपकरण क्रय – 75 % , अधिष्ठापन -10 हजार रूपये अधिकतम अनुदान – 50 हजार रूपये
कोटि -2 एसी चार्जर (2 Guns) तेज चार्जर (प्रथम 300 चार्जर के लिए)उपकरण क्रय-75% , अधिष्ठापन -25 हजार रूपये अधिकतम अनुदान-1.50 लाभ रुपये
कोटि -3डीसी चार्जर (2 Guns) धीमा/मध्यम चार्जर (प्रथम 300 चार्जर के लिए)उपकरण क्रय- 75% , अधिष्ठापन -25 हजार रूपये अधिकतम अनुदान -1.50 लाख रूपये
कोटि -4सीसीएस / CHAdeMO चार्जर (2 Guns) तेज चार्जर (प्रथम 60 चार्जर के लिए)उपकरण क्रय -50% , अधिष्ठापन -1 लाख रूपये अधिकतम अनुदान-10 लाख रुपये




Bihar Electric Charging Station Subsidy 2024 : इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए योग्यता

  • निजी चार्जिंग स्टेशन
  • सभी आवासीय भवनों के स्वामी / आवासीय कल्याण संघ / सहकारी गृह निर्माण समितियां जिनके पास न्यूनतम 5 कार स्पेश के लिए पार्किंग की व्यवस्था हो |
  • कम से कम एक भारत इलेक्ट्रिक वाहन एसी चार्जर (3 Guns) स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा |
  • अर्ध्द सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन
  • सभी गैर आवासीय भवनों के स्वामी एवं बाजार संघ जिनके पास न्यूनतम 5 कार एवं 5 बाइक स्पेस चिन्हित पार्किंग क्षेत्र हो |
  • न्यूनतम एक भारत इलेक्ट्रिक वाहन एसी चार्जर (3 Guns) स्थापित करने के लिएय प्रोत्साहित किया जायेगा |
  • सार्वजनिक इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन
  • निजी संचालक/ निगम, बोर्ड, नगर निकाय एवं लोक उपक्रम
  • व्यावसायिक उपयोग के लिए सरकारी भूमि एवं निजी भूमि पर स्थापित कर सकते है |




Bihar Electric Charging Station Subsidy 2024 : Official Notice 

Bihar Electric Charging Station Subsidy 2024

Bihar Electric Charging Station Subsidy 2024 : आवेदन प्रक्रिया

Bihar Electric Charging Station Subsidy 2024 : इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन परिवहन विभाग, विश्वश्वरैया भवन , द्वितीय तल , बेली रोड , पटना में जमा कर सकते है |

Bihar Electric Charging Station Subsidy 2024 : इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप संबधित विभाग से संपर्क कर सकते है |



Bihar Electric Charging Station Subsidy 2024 : Important Links
Home PageClick HereNew Image
Check Official NotificationClick HereNew Image
Join TelegramClick HereNew Image
PM SVANidhi Yojana 2024Click HereNew Image
Official WebsiteClick HereNew Image
Is EV subsidy still available?

To further accelerate the development of electric vehicle ecosystem in the state, the Karnataka Government has amended its Karnataka Electric Vehicle & Storage Policy, 2017, to give a 15% capital subsidy on the value of fixed assets over five equal annual payments.

Is there subsidy in electric scooter in Bihar?

Those belonging to the scheduled castes and scheduled tribes (SCs/STs) will be getting up to ₹10,000 for each vehicle, while the rest can claim ₹7,500 on each purchase. Owners of the first 10,000 electric bikes or scooters will also get rebate of 75% on motor vehicle tax till expiration of the policy.

इन्हें भी देखे :- 

Scroll to Top