Pm kisan mandhan yojna

Pm kisan mandhan yojna | सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को मिलेगा 36000 रु बिना एक भी रुपये खर्च किये

Pm kisan mandhan yojna

सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को मिलेगा 36000 रु बिना एक भी रुपये खर्च किये

Short description :- Pm kisan mandhan yojna इस योजना के तहत किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को 36000 रुपये वो भी बिना एक भी रुपये खर्च किये हुए |जितने भी लोग किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे है |वो लोग चाहे तो बिना एक भी रुपये खर्च किये हुए मोदी सरकार से 36000 रुपये सालाना पा सकते है |

सबसे बड़ी बाद ये है की इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार के दस्तावेज जमा नहीं करना पड़ेगा|Pm kisan mandhan yojna  लिए 18 से 40 बर्ष का कोई भी किसान इस योजना का लाभ लेने के अपना रजिटेशन करा सकता है |




इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान के पास अधिकतम 2 हेक्टेयर तक ही खेती योग्य जमीन होनी चाहिए| तभी आप इस योजना का लाभ ले सकते है |इस योजना से जूरी सारी जानकारी निचे दी गयी है |इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर देखे |

बिना खर्च के मिलेगे 36000Pm kisan mandhan yojna

  • Pm kisan mandhan yojna इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानो को हर महीनो पेंशन देने की योजना है |
  • इसके तहत जब किसान 60 बर्ष की उम्र को पार कर लेगे |उस उम्र के बाद सरकार हर महीने 3000 रुपये रुपये दिए जायेगे |
  • इसका मतलब है की सब मिलाकर 36000 रुपये पुरे साल में किसान को दिया जाएगा |
  • पीएम किसान स्कीम से प्राप्त लाभ में सीधे ही अंशदान करने का विकल्प चुनने की छुट है |
  • इस तरह किसान को सीधे अपनी जेब से पैसे नहीं खर्च करना पड़ेगा |
  • 6000 रुपये में से उसका प्रीमियम काट लिए जाएगा |

कौन ले सकते है इसका लाभPm kisan mandhan yojna

  • Pm kisan mandhan yojna  लिए 18 से 40 बर्ष का कोई भी किसान इस योजना का लाभ लेने के अपना रजिटेशन करा सकता है |
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान के पास अधिकतम 2 हेक्टेयर तक ही खेती योग्य जमीन होनी चाहिए 
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए कम से कम 20 साल और अधिकतम 40 साल तक 55 रुपये से 200 रुपये तक मासिक अंशदान करना होगा |




  • ये सब किसान की उम्र पर निर्भर करता है |
  • अगर किसान की उम्र 18 बर्ष है तो 55 रुपये हर महीने |
  • अगर किसान की उम्र 30 बर्ष की उम्र में इस योजना से जुड़ते है तो 110 रुपये हर महीने अंशदान करना होगा |
  • अगर आप इस योजना से 40 बर्ष की उम्र में जुड़ते है तो 200 महीने योगदान करना होगा |

Important linksPm kisan mandhan yojna

Apply onlineClick here 
For more detailsClick here 
Bihar board 10th admit card 2021 downloadClick here
Bihar ration card Apply 2021Click here
मुख्यमंत्री इंटर पास मेधावृति योजना 2020-21 Click here 
Official websiteClick here 

ज्यादा जानकारी के लिए निचे दिए गए विडियो को जरुर देखे

Scroll to Top