Bihar Bhu Lagan 2021

Bihar Bhu Lagan 2021 | बिहार भू लगान वेबसाइट में हुआ बदलाव

Bihar Bhu Lagan 2021

बिहार भू लगान वेबसाइट में हुआ बदलाव

Short Description :- Bihar Bhu Lagan 2021 बिहार में अगर आप अभी जमीन का रसीद काटना चाहते है तो इसके लिए अब प्रक्रिया थोरा सा बदल दिया गया है ऐसे अब भू लगन की वेबसाइट में भी थोरा बहुत बदलाव किया गया है




Bihar Bhu Lagan 2021 ऐसे में आज हम आपको जानकारी देने वाले है की भू लगन की वेबसाइट में क्या क्या बदलव किया गया है और किस तरह से अगर अभी आप अपने जमीन का रसीद काटना चाहते है तो काट सकते है 2021 में साथ ही आपको लिंक भी निचे मिल जाएगा जिस से आप जा कर जमीन का रसीद काट सकते है
क्या क्या हुआ बदलाव
फ़िलहाल जैसा की आप लोग जानते है की बहुत सरे ऐसे लोग थे जिनके जमीन का दाखिल ख़ारिज हो चूका था पर वो ऑनलाइन अपने जमीन का रसीद नहीं काट पा रहे थे कुय्की उनके जमीन का विवरण ऑनलाइन में नहीं दिखा रहा था पर अब इस अपडेट के बाद बहुत सरे वैसे लोगो के जमीं का विवरण अब ऑनलाइन हो चूका है और वो अब अपने जमीन का रसीद ऑनलाइन काट सकते है तो ये एक बड़ा बदलवा किया गया है.
जमीन का रसीद काटने के लिए जरुरी विवरण
जमीन का रसीद काटने के लिए पहले आपको बहुत सरे विवरण मांगे जाते थे साथ ही आप अपने खता और प्लोट नंबर से काट सकते थे पर अब आपके पास

  • भाग वर्तमान
  • पृष्ठ संख्या वर्तमान




अब सिर्फ आपको यही 2 चीजो की जरुरत होगी अपने जमीन की रसीद ऑनलाइन काटने के लिए अगर आपको पता नहीं है की कैसे आप ये सभी जानकारी अपने जमीन की निकल सकते है तो इसके लिए आपको निचे लिंक मिल जाएगा वह से आप आसानी से ये सभी विवरण अपने जमीन का निकाल सकते है.

Bihar Bhu Lagan 2021 | रसीद काटने के लिए भुगतान प्रक्रिया
भुगतान करने के लिए आप डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकते है साथ ही अगर आपके पास कुछ बैंक के नेट बैंकिंग है तो उसका भी उपयोग कर के आप भुगतान कर सकते है जैसे

  1. भारतीय स्टेट बैंक
  2. पंजाब नेशनल बैंक
  3. सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया और अन्य




Important Links (महत्वपूर्ण लिंक) Bihar Bhu Lagan 2021
ऑनलाइन रसीद काटने के लिए यहाँ क्लिक करे
भाग वर्तमान / पृष्ठ संख्या वर्तमान जानने के लिए यहाँ क्लिक करे
Bihar online LPC apply यहाँ क्लिक करे
अधिकारिक वेबसाइट यहाँ क्लिक करे
Scroll to Top