Government New Cash Prize Scheme

Government New Cash Prize Scheme | UMANG Anniversary Quiz मिलेगा 11 हजार रूपये रजिस्ट्रेशन शुरू

Government New Cash Prize Scheme

UMANG Anniversary Quiz मिलेगा 11 हजार रूपये रजिस्ट्रेशन शुरू

Government New Cash Prize Scheme :- GOVERNMENT OF INDIA के तरफ से एक स्कीम है | ये स्कीम भारत सरकार के Umang (App/Portal) के माध्यम से शुरू की गयी है | जैसा की आप सभी जानते की Umang का इस्तेमाल आम लोगो अलग-अलग प्रकार के कामो के लिए करते है | तो Umang Anniversary के मौके पर एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है | इसके लिए कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन के माध्यम से इस प्रतियोगिता में भाग ले सकता है |




Government New Cash Prize Scheme इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले लोगो को अलग-अलग प्रकार से इनाम दिए जायेगे | तो अगर आप भी इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते है तो जल्द से जल्द जाकर इसके लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करे | इस प्रतियोगिता से जुडी सारी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 



इन्हें भी देखे :-PM Kisan Land Seeding Problem Solution | ऐसे करे पीएम किसान लैंड सीडिंग समस्या ठीक

Government New Cash Prize Scheme Overviews
Post Name Government New Cash Prize Scheme | UMANG Anniversary Quiz मिलेगा 11 हजार रूपये रजिस्ट्रेशन शुरू
Post Date 25/11/2022
Post Type Sarkari Yojana
Scheme Name UMANG Anniversary Quiz
Start date 23 November 2022
Last date 23 December 2022
Apply mode Online 
Benefit Amount 11000/-, 8100/-, 5100/- ,2100/- (अलग-अलग स्तर पर दी जाने वाली इनाम राशी)
Official website  https://web.umang.gov.in/landing/
Yojana Short Details तो Umang Anniversary के मौके पर एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है | इसके लिए कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन के माध्यम से इस प्रतियोगिता में भाग ले सकता है | इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले लोगो को अलग-अलग प्रकार से इनाम दिए जायेगे |





इन्हें भी देखे :-Bihar Borewell Yojana 2022 | बिहार सिंचाई बोरिंग के लिए आवेदन शुरू मिलेगा 30 हजार रुपये अनुदान

Government New Cash Prize Scheme (What is UMANG Anniversary Quiz)

UMANG anniversary quiz comprises multiple-choice questions based on the services offered by Central and State Government departments, local bodies, and other utility services on UMANG App. Through this interactive quiz, participants will get the opportunity to test their knowledge about UMANG and win attractive cash prizes.



उमंग वर्षगांठ प्रश्नोत्तरी में केंद्र और राज्य सरकार के विभागों, स्थानीय निकायों और उमंग ऐप पर अन्य उपयोगिता सेवाओं द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के आधार पर बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल हैं। इस इंटरैक्टिव क्विज के माध्यम से प्रतिभागियों को उमंग के बारे में अपने ज्ञान का परीक्षण करने और आकर्षक नकद पुरस्कार जीतने का अवसर मिलेगा।




इन्हें भी देखे :-Bihar Disabled Marriage Grant Scheme | मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना आवेदन शुरू

Government New Cash Prize Scheme Important dates

  • Start date for online Apply :- 23 November 2022
  • Last date for online apply :- 23 December 2022




इन्हें भी देखे :-Farmers Certificate Kaise Banaye | ऐसे करे ऑनलाइन किसान सर्टिफिकेट के लिए आवेदन

Government New Cash Prize Scheme PRIZES

  • Top 10 candidates will be selected on the basis of speed and accuracy.
  • Total 10 winners shall be selected, out of which, top 03 winners shall be awarded cash price of, 11000, 8100, 5100 respectively
  • First Runners up – participants securing 4th to 10th will be awarded cash price of 2100
  • The selection of winners shall be based on correct answers received for the questions. In case of more than the required winners in any category, further selection shall be done with the help of Draw. All participants shall be given a digital “Certificate of Participation”.




  • शीर्ष 10 उम्मीदवारों का चयन गति और सटीकता के आधार पर किया जाएगा।
  • कुल 10 विजेताओं का चयन किया जाएगा, जिनमें से शीर्ष 03 विजेताओं को क्रमशः 11000, 8100, 5100 के नकद मूल्य से सम्मानित किया जाएगा।
  • प्रथम उपविजेता – 4 से 10 वीं तक के प्रतिभागियों को 2100 के नकद मूल्य से सम्मानित किया जाएगा
  • विजेताओं का चयन प्रश्नों के लिए प्राप्त सही उत्तरों के आधार पर होगा| किसी भी वर्ग में आवश्यकता से अधिक विजेता होने की स्थिति में ड्रा की सहायता से आगे का चयन किया जायेगा। सभी प्रतिभागियों को डिजिटल “भागीदारी का प्रमाण पत्र” दिया जाएगा।




इन्हें भी देखे :-Bihar Udyog Vibhag New Yojana | बिहार उद्योग विभाग नई योजना मिलेगा हर महीने 2500 रूपये

Government New Cash Prize Scheme ऐसे करे आवेदन
  • इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • इसके आलावा आप Umang app के माध्यम से भी इसमें भाग ले सकते है | 
  • वहां जाने के बाद आपके सामने एक पॉप-अप खुलेगा |
  • जहाँ आपको Participate on UMANG Quiz and win attractive Cash prizes on our 5th anniversary celebration (Click here to Participate) का विकल्प मिलेगा |



  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ आपको इस Quiz से जुडी सारी जानकारी मिलेगा |
  • इसे आपको सही प्रकार से पढना होगा |
  • इसके बाद आपको Login to Play Quiz का विकल्प मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा |
  • जहाँ आपको Email id और mobile number जैसी जानकारी को भरकर OTP वेरीफाई करना होगा | इ
  • सके बाद आपको इसमें लॉग इन करना होगा |
  • इसके बाद आप इस Quiz में भाग ले सकते है | 




Government New Cash Prize Scheme Important links
For online apply (Umang Portal) Click Here
For online Apply (Umang App) Click Here
Join Telegram Click Here
Bharat Caller ID Launch 2023 Click Here
Official website Click Here



Scroll to Top