Bihar Ration Card Add Family Member Name

Bihar Ration Card Add Family Member Name | बिहार राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़े

Bihar Ration Card Add Family Member Name

बिहार राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़े

Bihar Ration Card Add Family Member Name :- सभी राशन कार्ड धारको के लिए आज का पोस्ट बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है | जैसा की आप जानते ही राशन कार्ड समय-समय पर किसी न किसी वजह से किसी नए सदस्य के जन्म पर , किसी सदस्य की मृत्यु होने पर या फिर शादी की वजह से परिवार में नए सदस्य के जुड़ने पर हमें सदस्य का नाम जुडवाना या फिर हटवाना होता है | इसके लिए सभी राशन कार्ड धारको को इस काम बहुत परेशानी होती है |




Bihar Ration Card Add Family Member Name तो आज हम आपको बताने वाले की किस प्रकार से आप अपने राशन कार्ड में किसी व्यक्ति का नाम जुड़वाँ सकते है या फिर हटवा सकते है | बिहार राशन कार्ड में नाम जुड़वाने या फिर हटवाने की प्रक्रिया क्या है क्या आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इसके बारे में पुरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | राशन कार्ड में किसी व्यक्ति का नाम जुडवाने या फिर सदस्य का नाम हटवाने के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 



इन्हें भी देखे :-PNB Pre Approved Personal Loan Apply Online | ऐसे करे 6 लाख तक के लोन के लिए खुद से ऑनलाइन आवेदन

Bihar Ration Card Add Family Member Name Overviews
Post Name Bihar Ration Card Add Family Member Name | बिहार राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़े
Post Date 27/11/2022
Post Type  Sarkari Yojana
Scheme Name Bihar Ration Card Yojna 
Apply Mode Offline
Who can apply for this सिर्फ बिहार के राशन कार्ड धारक 
Department Food and Consumer Protection Department, Government of Bihar
Official Website http://epds.bihar.gov.in/
 Ration Card Add Family Member Short Details जैसा की आप जानते ही राशन कार्ड समय-समय पर किसी न किसी वजह से किसी नए सदस्य के जन्म पर , किसी सदस्य की मृत्यु होने पर या फिर शादी की वजह से परिवार में नए सदस्य के जुड़ने पर हमें सदस्य का नाम जुडवाना या फिर हटवाना होता है | इसके लिए सभी राशन कार्ड धारको को इस काम बहुत परेशानी होती है | तो आज हम आपको बताने वाले की किस प्रकार से आप अपने राशन कार्ड में किसी व्यक्ति का नाम जुड़वाँ सकते है





इन्हें भी देखे :-Bihar Civil Seva Protsahan Yojana 2022 Online Apply | बिहार सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना 2022 मिलेगा 50 हजार रूपये प्रोत्साहन

Bihar Ration Card Add Family Member Name बिहार राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़े

Bihar Ration Card Add Family Member Name राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़ना है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | इसके तहत आप किसी भी वजह से जैसे किसी का जन्म हुआ है या फिर किसी शादी हुई है और परिवार में कोई नया सदस्य जुड़ा है और आप उनका नाम राशन कार्ड में जुडवाना चाहते है तो आप इसके लिए आवेदन कैसे कर सकते है इसके बारे में निचे जानकारी दी गयी है |



Bihar Ration Card Add Family Member Name इसके साथ ही इसके माध्यम से अगर आप किसी सदस्य का नाम राशन कार्ड से हटवाना चाहते है चाहे उनकी मृत्यु हो चुकी या फिर कोई शादी के वजह से कहीं चला गया है तो आप उनका नाम अपने राशन कार्ड से हटवा सकते है | इसके लिए आवेदन कैसे करना है इसेक बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है |




इन्हें भी देखे :-Government New Cash Prize Scheme | UMANG Anniversary Quiz मिलेगा 11 हजार रूपये रजिस्ट्रेशन शुरू

Bihar Ration Card Add Family Member Name राशन कार्ड के फायदे

इस राशन कार्ड के माध्यम से देश में जितने भी नागरिक गरीबी रेखा के निचे आते है | उन्हें सरकार के तरफ से कम कीमत पर राशन प्रदान किया जाता है | इस योजना का लाभ ऐसे व्यक्ति को अपने राशन को बाजार की कीमत पर नहीं खरीद सकते है |ये राशन उन्हें हर महीने दिए जाता है | राशन card का इस्तेमाल पहचान के लिए भी किया जाता है | इसके अतिरक्ति और भी बहुत सारे कामो के लिए राशन card का इस्तेमाल किया जाता है |




इन्हें भी देखे :-PM Kisan Land Seeding Problem Solution | ऐसे करे पीएम किसान लैंड सीडिंग समस्या ठीक

Bihar Ration Card Add Family Member Name बिहार राशन कार्ड के प्रकार (Types of Bihar Ration Card)

मुख्यता बिहार में राशन कार्ड चार प्रकार के होते है | जिनके बारे में पूरी जानकारी निचे दी गयी है जैसे :-

  • बीपीएल राशन कार्ड :- ये राशन कार्ड उन लोगो को दिया जाता है जो गरीबी रेखा के निचे आते है |
  • एपीएल राशन :- एपीएल राशन उन लोगो को दिया जाता है जो गरीबी रेखा के ऊपर आते है
  • अन्तोदय अन्न योजना (AAY Card) :- इस योजना के तहत आने वाले व्यक्ति को पीले रंग का राशन कार्ड दिया जाता है ये राशन कार्ड केवल उन्हें दिया जाता है जो बहुत ही गरीब होते है |
  • अन्नपूर्ण राशन कार्ड :- ये राशन कार्ड केवल उन लोगो को दिए जाते है जो वृद्ध हो चुके है और वृद्धा पेंशन लेते है|





इन्हें भी देखे :-Bihar Borewell Yojana 2022 | बिहार सिंचाई बोरिंग के लिए आवेदन शुरू मिलेगा 30 हजार रुपये अनुदान

Bihar Ration Card Add Family Member Name Important documents

  • आवेदन पत्र ‘ख’
  • आधार कार्ड (जिनका नाम जोड़ना या हटाना है)
  • निवास में परिवर्तन हेतु आवासीय प्रमाण पत्र
  • जन्म/मृत्यु का प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड में वर्णित अशुध्दियाँ जिनको शुध्द किया जाना है , के लिए सरकारी प्रमाण प्रमाण पत्र
  • (सरकारी विद्यालय का प्रमाण पत्र , आधार कार्ड , वोटर आईडी , ड्राइविंग लाइसेंस , पैन कार्ड आदि)




इन्हें भी देखे :-Bihar Disabled Marriage Grant Scheme | मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना आवेदन शुरू

Bihar Ration Card Add Family Member Name ऐसे राशन कार्ड में परिवार के सदस्य का नाम

  • बिहार राशन कार्ड में किसी भी परिवार के सदस्य का नाम जोड़ने या हटाने के लिए किसी भी प्रकार की कोई भी ऑनलाइन प्रक्रिया नहीं है |
  • तो अगर आप बिहार राशन कार्ड में अपने किसी भी परिवार के सदस्य का नाम जोड़ना या हटाना चाहते है तो इसके लिए आपको ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा |
  • इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले निचे दिए गये लिंक के माध्यम से इसका आवेदन फॉर्म  (ख) को डाउनलोड करना होगा |
  • इसे सही प्रकार से भरकर सभी जरुरी दस्तावेजो की छायाप्रति के साथ अपने ब्लॉक के RTPS counter पर जमा कर दे | 





इन्हें भी देखे :-Farmers Certificate Kaise Banaye | ऐसे करे ऑनलाइन किसान सर्टिफिकेट के लिए आवेदन

राशन कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए योग्यता
  • इस राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को बिहार का निवासी होना चाहिए है |
  • राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदक को गरीबी रेखा के निचे होना चाहिए |
  • ये राशन कार्ड केवल उन्हें दिया जाता है जिनकी आर्थिक आय कम हो |
  • राशन कार्ड का लाभ लेने के लिए आवेदक को आयकर दाता नहीं होना चाहिए |
  • आवेदक के पास तीन पहिला , चार पहिया ,वाशिंग मशीन और फ्रिज नहीं होनी चाहिए |
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास तीन कमरे से अधिक का पक्का मकान नहीं होना चाहिए |




Bihar Ration Card Add Family Member Name Important links
For form download Click Here
Bihar Ration Card 2022 Apply Online Click Here
Join Telegram Click Here
Bihar Ration Card Download 2022 Click Here
Official website Click Here



Scroll to Top