Bihar Udyog Vibhag New Yojana

Bihar Udyog Vibhag New Yojana | बिहार उद्योग विभाग नई योजना मिलेगा हर महीने 2500 रूपये

Bihar Udyog Vibhag New Yojana

बिहार उद्योग विभाग नई योजना मिलेगा हर महीने 2500 रूपये

Bihar Udyog Vibhag New Yojana :- बिहार सरकार के उद्योग विभाग के नियंत्रणधिन उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसन्धान संस्थान , पटलीपुत्र , के तरफ से एक ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाया जा रहा है | इस योजना के तहत युवाओ को संस्थान के माध्यम से अलग-अलग प्रकार के 17 शिल्प में ट्रेनिंग दिया जायेगा | ये ट्रेनिंग बिलकुल निशुल्क दिया जायेगा | इसके साथ ही छात्रो को प्रति माह प्रोत्साहन राशी की प्रदान की जाएगी |




Bihar Udyog Vibhag New Yojana  इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन शुरू कर दिए गया है तो ऐसे छात्र /छात्रा जो इस इसके तहत लाभ लेना चाहते है वो जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करे | इसके लिए आवेदन करने की तिथि जारी कर दी गयी है | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |



इन्हें भी देखे :-Bharat Caller ID Launch 2023 | भारत सरकार ने लॉन्च किया कॉलर आईडी जल्दी देखे

Bihar Udyog Vibhag New Yojana Overviews
Post Name Bihar Udyog Vibhag New Yojana | बिहार उद्योग विभाग नई योजना मिलेगा हर महीने 2500 रूपये
Post Date 20/11/2022
Post Type  Sarkari Yojana
Scheme Name Bihar Udyog Vibhag New Yojana
Duration of the course 6 Months
Apply mode Offline 
Stipend + Hostel  Rs 2500/-
Official website https://umsas.org.in/
Yojana Short Details इस योजना के तहत युवाओ को संस्थान के माध्यम से अलग-अलग प्रकार के 17 शिल्प में ट्रेनिंग दिया जायेगा | ये ट्रेनिंग बिलकुल निशुल्क दिया जायेगा | इसके साथ ही छात्रो को प्रति माह प्रोत्साहन राशी की प्रदान की जाएगी | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन शुरू कर दिए गया है





इन्हें भी देखे :-Mukhymantri Kanya Utthan Yojana 2022 | मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन शुरू

Bihar Udyog Vibhag New Yojana

Creating awareness through arts and craft of Indian culture, Student will learn to value and appreciate artifacts and images across cultures and times. Experience in design, art, and crafts enable them to reflect critically on their own work and those by others. They will learn to act and think like designers and artists, working intelligently and creatively. They will also learn about the preservation of heritage through art. A lot of the information we have now about people that lived millions of years ago came solely from art and Craft.



इन्हें भी देखे :-Mukhymantri Alpasankhyak Protsahan Yojana 2022 | मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना 2022 आवेदन शुरू

Bihar Udyog Vibhag New Yojana Important dates

  • आवेदन करने की अंतिम तिथि :- 15/12/2022 ( 5 : 00 PM)
  • वाक-इन-इंटरव्यू :- 21/12/2022 (10 : 30 AM)





इन्हें भी देखे :-Ayushman Mitra Course Online Apply 2022 | Pradhan Mantri Arogya Mitra Courses | आयुष्मान मित्र फ्री आईडी और ट्रेनिंग शुरू जल्दी करे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Bihar Udyog Vibhag New Yojana Course Fee

These all courses are free.

इस कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए आपको किसी भी तरह का कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा |


इन्हें भी देखे :-Bihar Ration Card Complaint Portal | बिहार राशन कार्ड और पैक्स से जुडी समस्या के लिए नया पोर्टल ऐसे करे ऑनलाइन शिकायत

Bihar Udyog Vibhag New Yojana Duration of the course

6 Month, Two Session in a year (Jan to Jun session and July to Dec session)





इन्हें भी देखे :-Mukhymantri Kanya Vivah Yojana 2022 | मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना विवाहितो को मिलेगा पैसा नया नोटिस जारी

Bihar Udyog Vibhag New Yojana इस कोर्स के फायदे

Organization provides Rs. 1000 monthly stipends to enrolled students.

इस प्रोग्राम के तहत छात्रो को 1000/- रुपये प्रति माह के हिसाब से प्रोत्साहन दिया जायेगा |


पटना नगर निगम क्षेत्र से बाहर कर 96 प्रशिक्षार्थियो को छात्रावास आवंटित होने की स्थिति में भोजन एवं अल्फार हेतु प्रति माह 1500/- रुपया की राशी अलग से दी जाएगी |
इसके तहत निशुल्क प्रशिक्षण एवं निशुल्क प्रशिक्षण सामग्री दी जाएगी |

After successful completion of the courses, Students can apply for Craft Trainer/ Teacher, 3D Artist, Craft Entrepreneur/ Exporter, Can Apply for Artisan Card from Gov of India, Can Participate in the workshop organized by DC- Handicraft, Participate in the various Exhibition in India.

Hostel is allotted to students who resides outside the Patna Municipal Corporation. Stipend of Rs 1500 per month is provided to the hosteler.





इन्हें भी देखे :-Bihar Rojgar Mela Schedule | बिहार रोजगार मेला schedule जारी ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

Bihar Udyog Vibhag New Yojana 17 Crafts रिक्त पदों की संख्या

शाखा का नाम परीक्षार्थियों की संख्या
सूत बुनाई 06
रंगाई छपाई (ब्लाक प्रिंटिंग) 10
वेणु शिल्प 10
पेपरमैशी शिल्प 08
मृण्मय (टेराकोटा) 10
एप्लिक/कशीदाकारी 15


काष्ठ लक्षण/काष्ठ खिलौना 12
टिकुली पेंटिंग 10
चर्म शिल्प 04
मधुबनी (मिथिला) पेंटिंग 20
पाषाण (स्टोन) शिल्प 12
मेटल क्राफ्ट 12
सिक्की कला 12
सेरामिक शाखा 10
मंजूषा पेंटिंग शाखा 10
सुजनी शाखा 10
गुडिया शाखा 05
कुल पदों की संख्या 176





इन्हें भी देखे :-Bihar Ration Dealer Vacancy 2022 All District | 1000 पदों पर राशन डीलर भर्ती सभी जिलो में

Bihar Udyog Vibhag New Yojana Eligibility Criteria

Age Group of 18 Years – 40 Years can apply

इन्हें भी देखे :-Bihar Board Matric Scholarship 2022 | जल्दी देखे कितना पैसा मिलेगा ऑफिसियल सुचना जारी

Bihar Udyog Vibhag New Yojana Selection Process

Organization conducts a practical test after form submission.


इन्हें भी देखे :-Bihar Ration Card 2022 Apply Online | बिहार नया राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

Bihar Udyog Vibhag New Yojana ऐसे करे आवेदन

इसके लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को आवेदन पत्र को सही प्रकार से भरकर सभी जरुरी दस्तावेजो की छायाप्रति के साथ निचे दिए यगे पते पर हाथो-हाथ ,डाक अथवा E-mail के माध्यम से भेजना होगा | इसके बाद उन्हें निर्धारित तिथि को संस्थान से संबधित शाखाओ में आवेदक/आवेदिकाओ का व्यावहारिक एवं साक्षात्कार परीक्षा ली जाएगी , जिसमे सभी प्रमाण पत्र का मूल प्रति के साथ उपस्थिति अनिवार्य है |

आवेदन भेजने का पता :- उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसन्धान संस्थान, पटना – 13

E-mail :- uminstitute@gmail.com

इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इससे जुडी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है |



Bihar Udyog Vibhag New Yojana Important links
For more Details Click Here
Check official notification Click Here
Join Telegram Click Here
Bihar Udyami Yojana Document Click Here
Official website Click Here



Scroll to Top