Bihar Vikas Mitra Bahali 2023

Bihar Vikas Mitra Bahali 2023 | बिहार विकास मित्र नई बहाली 2023 जल्दी करे आवेदन

Bihar Vikas Mitra Bahali 2023

बिहार विकास मित्र नई बहाली 2023 जल्दी करे आवेदन

Bihar Vikas Mitra Bahali 2023 :-  बिहार में विकास मित्र के पदों के लिए भर्ती आई है | ये भर्ती के बिहारशरीफ में निकाली गयी है | इन पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता बहुत कम रखी जाती है | ये भर्ती अलग-अलग प्रखंड में निकाली गयी है | तो अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करे |




Bihar Vikas Mitra Bahali 2023 | बिहार विकास मित्र नई बहाली 2023 जल्दी करे आवेदन इस भर्ती से जुडी सारी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले इस post को पूरा जरुर पढ़े | इन पदों के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 



इन्हें भी देखे :-Home Guard Recruitment 2023 Rajasthan For 3842 Post | होम गार्ड बहाली 8वीं पास जल्दी करे आवेदन

Bihar Vikas Mitra Bahali 2023 Overviews
Post Name Bihar Vikas Mitra Bahali 2023 | बिहार विकास मित्र नई बहाली 2023 जल्दी करे आवेदन
Post Date 11/01/2023
Post Type Job Vacancy
Vacancy Post Name Vikas mitra
notification issue date 11/01/2023
Start Date 17/01/2023
Last Date 09/02/2023
Apply Mode Offline
Official Website https://nalanda.nic.in/en/
Vacancy Short details ये भर्ती के बिहारशरीफ में निकाली गयी है | इन पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता बहुत कम रखी जाती है | ये भर्ती अलग-अलग प्रखंड में निकाली गयी है | तो अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करे |





इन्हें भी देखे :-Jharkhand Chowkidar Recruitment 2023 | चौकीदार के 315 पदों पर भर्ती मैट्रिक पास करे आवेदन

Bihar Vikas Mitra Bahali 2023 Important dates

  • संबंधित प्रखंड /नगर निकाय में आवेदन पत्र प्राप्त करने की तिथि :- 17/01/2023 to 09/02/2023
  • मेधा सूची तैयार करने एवं प्रकाशन करने की तिथि :- 20/02/2023
  • मेधासूची पर आपत्ति प्राप्त करने एवं निराकरण की तिथि :- 20/02/2023 to 28/02/2023
  • चयन सूची प्रकाशन की तिथि :- 13/03/2023
  • नियोजन पत्र वितरण/शपथ ग्रहण उन्मुखीकरण कार्यक्रम :- 20/03/2023




इन्हें भी देखे :-Bihar Pharmacist Recruitment 2023 | BTSC Pharmacist Vacancy 2023 | बिहार में 1539 पदों पर भर्ती जल्द देखे

आवेदन प्रक्रिया

इन पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को निचे दिए गए लिंक के माध्यम से इसका आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा | इसके बाद इसे सही प्रकार से भरकर सभी जरुरी दस्तावेजो की छायाप्रति के साथ निचे दिए गये पते पर भेजना होगा |

आवेदन भेजने का पता :- संबधित प्रखंड विकास पदाधिकारी का कार्यालय/शहरी क्षेत्र के लिए कार्यपालक पदाधिकारी नगर निगम बिहारशरीफ का कार्यालय |





इन्हें भी देखे :-Yantra India Limited Apprentice Recruitment 2023 | अपरेंटिस ITI , Non ITI बहाली जल्दी करे आवेदन

Bihar Vikas Mitra Bahali 2023 Post details

प्रखंड/नगर निकाय का नाम पंचायत/वार्ड का नाम
बिहारशरीफ ग्रामीण मघड़ा
नगर निगम , बिहारशरीफ वार्ड सं. :- 24+27+30
हरनौत पाकड़




इन्हें भी देखे :-SGPGIMS Nursing Officer Recruitment 2023 | नर्सिंग ऑफिसर के 905 पदों पर भर्ती जल्दी करे आवेदन

Bihar Vikas Mitra Bahali 2023 Education qualification

  • इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक या समकक्ष होनी चाहिए |
  • मैट्रिक पास अभ्यर्थी नहीं रहें पर नन मैट्रिक, नौवी पास , आठवीं पास , सातवीं पास, छठी पास , एवं पांचवी पास का नियोजन किया जायेगा |
  • महिलाओ के शैक्षणिक योग्यता नहीं मिलने पर साक्षर रहने पर भी चयन किया जा सकेगा |
  • बशर्ते वे अक्षर आंचल योजना में स्वयं सहायता समूह के साथ जुडी हो तथा वे सामाजिक कार्य में प्रगतिशील सक्रीय महिला है|




इन्हें भी देखे :-IRCTC Computer Operator Recruitment 2023 | IRCTC कंप्यूटर ऑपरेटर बहाली 2023 जल्दी करे आवेदन

Age limit
  • Minimum age limit :- 18 years.
  • Maximum age limit :- 60 years.




Bihar Vikas Mitra Bahali 2023 Important links
For form download  Click Here
Check official notification  Click Here
Join Telegram  Click Here
Bihar Vikas Mitra Vacancy Bettiah Click Here
Official website  Click Here



विकास मित्र का क्या काम है?

विकास मित्र सरकार के सभी योजनाओं को महादलितों के विकास हेतु प्रभावी ढंग से कार्यांवयन के लिए प्रत्येक पंचायत(ग्रामीण) एवं वार्ड(शहरी) मे एक-एक विकास मित्र का चयन करने की योजना है । प्रत्येक पंचायत एवं वार्ड समूह में जिस महादलित जाति की बहुलता होगी उसी जाति से विकास मित्र का चयन किया जायेगा ।

बिहार विकास मित्र भर्ती क्या है?

Bihar Vikas Mitra Bharti 2022 Educational Qualifications Bihar Vikas Mitra Vacancy 2022 के आवेदन के लिए अभ्यर्थियों के न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक अथवा समकक्ष डिग्री पास होना आवश्यक है। मैट्रिक पास अभ्यर्थी नहीं मिलने पर नन मैट्रिक, 9वीं पास, 8वीं पास, 7वीं पास, छठी पास, 5वीं पास को भी स्वीकार किया जाएगा।

Bihar Vikas Mitra Recruitment आवेदन कैसे करें ?

उम्मीदवार इसके ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

Scroll to Top