Bihar Vidyalaya Parichari Sahayak Bharti 2025 : बिहार विद्यालय परिचारी सहायक भर्ती बदल गया योग्यता, पात्रता और आवेदन प्रक्रिया- जिलावार रिक्ति जारी

Bihar Vidyalaya Parichari Sahayak Bharti 2025

Bihar Vidyalaya Parichari Sahayak Bharti 2025 :- बिहार में शिक्षा विभाग के तरफ से बंपर भर्ती आने वाली है | ये भर्ती विद्यालय परिचारी और विद्यालय सहायक के पदों पर निकाली जाएगी | बिहार में विद्यालय परिचारी और विद्यालय सहायक के पदों पर भर्ती को लेकर आवेदन शुरू किये जायेगे | इन पदों पर भर्ती को लेकर पहले भी जानकरी दी गई थी | किन्तु अब इसके आवेदा को लेकर पूरी जानकारी दी गई है | आपको बता दे इन पदों अपर भर्ती को लेकर आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से लिए जायेगे , इसके तहत भर्ती को लेकर लिखित परीक्षा आयोजन किया जायेगा |

Bihar Vidyalaya Parichari Sahayak Bharti 2025 इन पदों पर भर्ती को लेकर नियमावली तैयार हो चुकी है जल्द ही इसके लिए आवेदन शुरू कर दिए जायेगे | इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे, इसके लिए आवेदन करने के लिए क्या योग्यता रखी गई है इसेक बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है | अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े |


Bihar Vidyalaya Parichari Sahayak Bharti 2025 : Overviews
Post Name  Bihar Vidyalaya Parichari Sahayak Bharti 2025 : बिहार विद्यालय परिचारी सहायक भर्ती बदल गया योग्यता, पात्रता और आवेदन प्रक्रिया- जिलावार रिक्ति जारी
Post Date 27/05/2025
Post Type  Job Vacancy (Upcoming)
Vacancy Post Name  Vidyalaya Parichari Sahayak
Total Post  7500
Apply Mode  Online
Official Website bssc.bihar.gov.in

Bihar Vidyalaya Parichari Sahayak Vacancy 2025

Bihar Vidyalaya Parichari Sahayak Bharti 2025 : बिहार में शिक्षा विभाग के तरफ से विद्यालय सहायक और विद्यालय परिचारी के पदों पर बंपर भर्ती आने वाली है | इन पदों पर भर्ती को लेकर पहले भी जानकारी दी गई थी | किन्तु अब शिक्षा विभाग के तरफ से इस भर्ती को लेकर तीन महीने के अन्दर भर्ती कराने का लक्ष्य रखा गया है | इन पदों पर भर्ती को लेकर लगभग सभी प्रक्रिया पूरी होगी चुकी है | जल्दी ही इन पदों पर भर्ती को लेकर बनाई गई नियमावली की स्वीकृति के बाद इसके लिएय आवेदन शुरू कर दिए जायेगे | अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े |




Bihar Vidyalaya Parichari Sahayak Bharti 2025 : आपको बता दे इन पदों इन से 50% पद अनुकंपा के आधार पर भरे जायेगे | जिसका मतलब है शिक्षा विभाग के सहायक सहित विभिन्न पदों पर कार्यकाल के दौरान मृत कर्मियों के आश्रितों के लिए 50 % आरक्षित कर दिए गये है | बाकी के 50% पदों के लिए अन्य कोई भी आवेदन कर सकते है | 

Bihar Vidyalaya Parichari Sahayak Bharti 2025 : तीन महीने के अन्दर होगी भर्ती

Bihar Vidyalaya Parichari Sahayak Bharti 2025 : बिहार शिक्षा विभाग के तरफ से मिली जानकारी के अनुसार विभाग का लक्ष्य है की तीन माह अन्दर विद्याय के रिक्त पदों पर नियुक्ति कर ली जाए | इसके साथ ही ये जानकारी भी सामने आई है की नियमावली की स्वीकृति जून 2025 तक ले ली जाएगी | जिसका मतलब है की जून में नियमावली में स्वीकृति ली जाएगी |



Bihar Vidyalaya Parichari Sahayak Bharti 2025 जिसके बाद जुलाई 2025 में इसके लिए आवेदन को लेकर ऑफिसियल नोटिस जारी कर इसका आवेदन शुरू कर लिया जायेगा | अगर जुलाई में इसका आवेदन शुरू किया जाता है तो अगस्त महीने तक इसका आवेदन ले लिए जायेगा और अक्टूबर महीने में इसके तहत भर्ती को लेकर होने वाली लिखित परीक्षा का आयोजान किया जायेगा |

  • नियमावली स्वीकृति की तिथि :- जून 2025 के अंत तक
  • आवेदन की प्रारम्भिक तिथि :– जुलाई 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि :- अगस्त 2025
  • परीक्षा तिथि :- अक्टूबर 2025

Bihar Vidyalaya Parichari Sahayak Bharti 2025 : Post Details

पदों के नाम पदों की संख्या
विद्यालय सहायक 6,421 (आकलन के बाद बढ़ेंगे पद)
विद्यालय परिचारी 1000 (आकलन के बाद बढ़ेंगे पद)
कुल पदों की संख्या  7500




Bihar Vidyalaya Parichari Sahayak Bharti 2025 : Education Qualification

पुरानी जानकारी के अनुसार शैक्षणिक योग्यता :- 

  • विद्यालय सहायक :- इसके लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम योग्यता 12वीं (इंटर) उत्तीर्ण होनी चाहिए |
  • विद्यालय परिचारी :- इसके लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम योग्यता 10वीं (मैट्रिक) उत्तीर्ण होनी चाहिए |

नई जानकारी के अनुसार शैक्षणिक योग्यता :- 

  • विद्यालय सहायक :- इसके लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम योग्यता किसी भी विषय में स्नातक होनी चाहिए |
  • विद्यालय परिचारी :- इसके लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम योग्यता 12वीं (इंटर) उत्तीर्ण होनी चाहिए |
Bihar Vidyalaya Sahayak Vacancy 2025 : District Wise Vacancy Details
क्र.सं. जिला का नाम नव स्थापित एवं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों की संख्या
1 पटना 210
2 नालंदा 149
3 भोजपुर 147
4 बक्सर 88
5 रोहतास 166



6 कौमुर 121
7 गया 258
8 जहानाबाद 59
9 अरवल 33
10 नवादा 142
11 औरंगाबाद 140
12 मुजफ्फरपुर 305
13 सीतामढ़ी 184
14 शिवहर 44
15 वैशाली 232
16 पूर्वी चम्पारण 341
17 पश्चिमी चंपारण 277
18 सारण 240
19 सीवान 226
20 गोपालगंज 185
21 दरभंगा 268
22 मधुबनी 296
23 समस्तीपुर 318



24 सहरसा 121
25 सुपौल 144
26 मधेपुरा 131
27 पूर्णिया 208
28 अररिया 186
29 किशनगंज 117
30 कटिहार 202
31 भागलपुर 174
32 बांका 130
33 मुंगेर 65
34 शेखपुरा 36
35 लखीसराय 75
36 जमुई 130
37 खगड़िया 96
38 बेगुसराय 177




Bihar Vidyalaya Parichari Sahayak Bharti 2025 : बहाली प्रक्रिया

Bihar Vidyalaya Parichari Sahayak Bharti 2025 पर भर्ती लिखित परीक्षा के आधार पर होगी | योग्य अभ्यर्थियों का चयन राज्य कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से होगा | जिसका मतलब है की नियमावली लागू होने के बाद राज्य कर्मचारी चयन आयोग के तरफ से इसके लिए आवेदन को लेकर ऑफिसियल नोटिस जारी कर इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए जायेगे | माना जा रहा ही की जून के अंत तक विद्यालय सहायक नियुक्ति अंतिम रूप से लागू हो जाएगी |



Bihar Vidyalaya Parichari Sahayak Vacancy 2025

Bihar Vidyalaya Sahayak Vacancy 2025

Bihar Vidyalaya Parichari Sahayak Bharti 2025 : आवेदन प्रक्रिया

  • इसके लिए आवेदन करने के लिए Bihar Staff Selection Commission (BTSC) के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • वहां जाने के बाद आपको इसके लिए आवेदन करने के लिंक मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ से आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा |
  • इसके बाद आपको इसका Login ID & Password मिलेगा |
  • जिसके माध्यम से Login करके आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है|




Bihar Vidyalaya Parichari Sahayak Bharti 2025 : Important Links
Check Official Notice (Old) Click HereNew Image
Home Page Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
BPSC TRE 4.0 Notification 2025 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
2025 में बिहार विद्यालय सहायक भर्ती कब होगी?

बिहार में विद्यालय सहायक भर्ती की घोषणा की जा चुकी है और जल्द ही यह प्रक्रिया शुरू हो सकती है। शिक्षा विभाग ने 6421 पदों पर सीधे भर्ती की योजना को मंजूरी दी है।

बिहार विद्यालय सहायक भर्ती कब होगी?

बिहार में विद्यालयों में सहायक पदों की नियुक्ति को लेकर एक बड़ी घोषणा की गई है। 6,421 पदों पर विद्यालय सहायकों की भर्ती की जाएगी, जो कि लिखित परीक्षा के माध्यम से होगी

इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top