Bihar SCERT Vacancy 2025 For DEO & MTS : बिहार शिक्षा विभाग में डाटा एंट्री ऑपरेटर और MTS की नई भर्ती आवेदन शुरू

Bihar SCERT Vacancy 2025

Bihar SCERT Vacancy 2025 For DEO & MTS :- राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद् (SCERT) के तरफ से एक बहुत ही अच्छी भर्ती आई है | ये भर्ती दो अलग-अलग प्रकार के पदों के लिए निकाली गई है | इन पदों पर भर्ती आउट सोर्सिंग कंपनी के माध्यम से लिए जायेगे | इसके तहत भर्ती को लेकर ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गई है | इसके तहत भर्ती कितने पदों के लिए निकाली गई है , इन पदों पर भर्ती को लेकर क्या शैक्षणिक योग्यता रखी गई है इसके बारे में पूरी जानकारी आर्टिकल में दी गई है |

Bihar SCERT Vacancy 2025 For DEO & MTS अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इन पदों के लिएय आवेदन कैसे करना है इसके बारे में निचे जानकारी दी गई है | इसके लिए आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिसियल नोटिस को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की इसके लिए आवेदन करते समय किसी प्रकार की कोई त्रुटी न हो | इन पदों के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 


Bihar SCERT Vacancy 2025 For DEO & MTS : Overviews
Post Name  Bihar SCERT Vacancy 2025 For DEO & MTS : बिहार शिक्षा विभाग में डाटा एंट्री ऑपरेटर और MTS की नई भर्ती आवेदन शुरू
Post Date  27/05/2025
Post Type  Job Vacancy 
Vacancy Post Name  Data Entry Operator & MTS
Official Notification Issue  23/05/2025
Apply Mode  Offline 
Official Website scert.bihar.gov.in

Bihar SCERT DEO And MTS Vacancy 2025

राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद्, बिहार के तरफ से इस भर्ती को लेकर जानकारी दी गई है | जिसमे इन पदों पर भर्ती को लेकर सारी जानकारी दी गई है | विभाग के तरफ से मिली जानकारी के अनुसार डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं MTS के पदों पर भर्ती निकाली गई है | इसके तहत भर्ती कितने पदों के लिए निकाली गई है और इन पदों पर नियुक्ति के बाद कितना मासिक वेतन दिया जायेगा इसके बारे में पूरी जानकारी दी गई है | अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल पूरा जरुर पढ़े | 



Bihar SCERT Vacancy 2025 For DEO & MTS : Important Dates 

इसके तहत भर्ती को लेकर आधिकारिक सूचना कब जारी की गई है इसकी तिथि के बारे में निचे जानकारी दी गई है | किन्तु आपको बता दे की ये भर्ती एजेंसी के माध्यम से ली जाएगी | इसलिए इन पदों के लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे इसकी तिथि के बारे में जानकारी के लिए आपको चयनित एजेंसी में जाकर पता करना होगा | 


  • आधिकारिक सूचना जारी होने की तिथि :- 23 मई 2025
  • आवेदन का माध्यम :- ऑफलाइन 

Bihar SCERT Vacancy 2025 For DEO & MTS : Post Details

Post Name Number of Post
Data entry Operator 05
MTS 02




Bihar SCERT Vacancy 2025 For DEO & MTS : Education Qualification

क्योकि ये भर्ती दो अलग-अलग प्रकार के पदों के लिए निकाली गई है | इसलिए इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता भी पदों के अनुसार अलग-अलग रखे गए है | इसके लिए आवेदन करने के लिए क्या शैक्षणिक योग्यता रखी गई है इसके बारे मे निचे जानकारी दी गई है | आवेदन करने से पहले पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता की जाँच जरुर करे |



  • Data entry Operator :-10+2 (High School) or equivalent qualification, along with a computer course or certification
  • MTS :- matriculation (10th class) from a recognized board.

Bihar SCERT Vacancy 2025 For DEO & MTS : Important Documents

इसके लिए आवेदन करने के लिए कुछ दस्तावेजो की जरुरत होगी | इसके लिए आवेदन करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजो की जरूरत होगी इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है | अगर आप इसके लिए आवेदन करने जा रहे है तो इन सभी दस्तावेजो को अपने पास जरुर रखे | 



  • आधार कार्ड (ID Proof)
  • योग्यता प्रमाण पत्र (10वीं/12वीं या उससे ऊपर)
  • कंप्यूटर कोर्स सर्टिफिकेट (यदि हो)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • अनुभव प्रमाण पत्र (यदि हो तो)

Bihar SCERT Vacancy 2025 For DEO & MTS : Pay Scale

इसके तहत भर्ती दो अलग-अलग प्रकार के पदों के लिए निकाली गई है | इसलिए इन पदों को लेकर मासिक वेतन भी अलग-अलग तय किये गए है | इसके तहत कौन-से पद के लिए कितना मासिक वेतन मिलेगा इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गई है | 



  • Data entry Operator :- 16,000/-
  • MTS :-14,000/-

Bihar SCERT Vacancy 2025 For DEO & MTS : आवेदन प्रक्रिया

इसके लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक आवेदकों को Code Bucket Solutions Pvt. Ltd. के ऑफिस में जाकर या फिर इसके ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से संपर्क करना होगा | इसके बाद वहां से इसका आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा | जिसे सही प्रकार से भरकर सभी जरुरी दस्तावेजो की स्व-सत्यापित प्रति को इसके साथ लगाकर Code Bucket Solutions Pvt. Ltd. के कार्यालय में जाकर जमा कर देना है |

राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT), बिहार

पता: महेन्द्रू, पटना – 800006
फोन नंबर: 0612-2370030
ईमेल: directorscertbihar@gmail.com



Bihar SCERT Vacancy 2025 For DEO & MTS : Important Links
Check Official Notification Click HereNew Image
Home Page Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Bihar Civil Defence Volunteer Vacancy 2025 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here

बिहार विद्यालय सहायक भर्ती 2025 कब होगी?

2024 में इस वैकेंसी में आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई थी लेकिन अभी कहा यह जा रहा है कि यह वैकेंसी में आवेदन की प्रक्रिया 2025 में आरंभ की जाएगी |

बिहार में 2025 में कौन-कौन सी जॉब वैकेंसी हैं?

Bihar Latest Govt Jobs 2025: बिहार के पंचायती राज विभाग में भर्ती निकली है। इस सरकारी डिपार्टेमेंट में टेक्निकल असिस्टेंट की नौकरी के लिए फॉर्म निकले हैं

बिहार पाठ्यचर्या 2025 की रूपरेखा क्या है?

बिहार पाठ्यचर्या रूपरेखा 2025 (BCF 2025) बिहार राज्य में शिक्षा के पाठ्यक्रम को बदलने का एक प्रयास है। इसमें कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के लिए पूरी तरह से नई पाठ्यपुस्तकें शामिल हैं, जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार बनाई गई हैं. यह रूपरेखा बच्चों के समग्र विकास पर ध्यान केंद्रित करती है, जिसमें बहुभाषी शिक्षा, नैतिक ज्ञान और पर्यावरण ज्ञान शामिल हैं.

इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top