Bihar shochaly online apply 2020-21 | बिहार शौचालय योजना ऑनलाइन आवेदन
December 26, 2020 December 27, 2020
जाने इस पोस्ट में क्या है
Bihar shochaly online apply 2020-21
Short description :-Bihar shochaly online apply 2020-21 यह योजना बिहार सरकार द्वारा अपने राज्यों के नागरिको के लिए चलाई गयी है |इस योजना के तहत राज्य के आर्थिक रुप से कमजोर और गरीब नागरिको को शौचालय निर्माण के लिए सरकार द्वारा आर्थिक मदद प्रदान की जाती है |जिस से की लोग आपने घरो में शौचालय का निर्माण करा सके है |
Bihar shochaly online apply 2020-21 जिस से की लोगो को बहार शौचालय के लिए न जाना पडे जिस से की लोग कम बीमार न पड़े |इस योजना के तहत लोगो को शौचालय निर्माण के लिए 12,000 रुपये दिए जाते है |जिस से की जिन लोगो के पास शौचालय निर्माण के लिए पैसे नही हो तो वो भी शौचालय का निर्माण करा सके |इस तरह से गरीब लोग भी अपने घरो में शौचालय का निर्माण करा उसका इस्तेमाल कर सके जिस से की लोग कम बीमार पड़े और उन्हें स्वस्च्छ्ता की आदत लगे | Bihar shochaly online apply 2020-21 तो अगर आप भी शौचालय का निर्माण करना चाहते है तो उसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा |ये आवेदन कैसे करना है इसके बारे में सारी जानकरी निचे दी गयी है |इस लिए ऑनलाइन आवेदन करने और और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |
बिहार शौचालय निर्माण योजना के लाभ
Bihar shochaly online apply 2020-21 इस योजना से मिलने वाले लाभ से सभी नागरिक अपने घरो में शौचालय का निर्माण करा सकेगे और उनको खुले में शौच करने के लिए जाना नही पड़ेगा।
इस बिहार शौचालय निर्माण योजना में जितने भी नागरिक आवेदन करेगे उनको सरकार की तरफ से शौचालय निर्माण कराने के लिए 12,000 रुपये आर्थिक मदद के रूप में दिए जायेगे।
इस योजना से लोगो में स्वच्छता रखने की आदत बनेगी और इससे हमारे आस पास बीमारियाँ कम फैलेगी और लोग कम बीमार होगे।
किसे मिलेगा इस योजना का लाभ
Bihar shochaly online apply 2020-21 इस बिहार शौचालय निर्माण योजना का लाभ बिहार के सिर्फ ऐसे नागरिको को दिया जायेगा
जो बिहार राज्य के मूल नागरिक होगे।
इस बिहार शौचालय निर्माण योजना आर्थिक रूप से कमजोर और गरीबी रेखा से नीचे आने वाले नागरिको के लिए चलाई गयी है इसलिए सिर्फ उनको ही इस योजना का लाभ दिया जायेगा।
इस योजना का लाभ सिर्फ ऐसे नागरिको को दिया जायेगा जिनके घर में पहले से कोई शौचालय नही है।
इस बिहार शौचालय निर्माण योजना का लाभ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, लघु एवम् सीमांत किसान, भूमिहीन श्रमिक या फिर शारीरिक रूप से बिकलांग नागरिको को भी दिया जायेगा।
Important papers (जरुरी दस्तावेज)
Bihar shochaly online apply 2020-21 इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपके पास कुछ जरुरी दस्तवेज होने चाहिये जिसके बारे में निचे सारी जानकरी दी गयी है |
इस बिहार शौचालय निर्माण योजना में आवेदन करने के लिए आप के पास आपका आधार कार्ड होना बहुत ज़रूरी है।
इस योजना में आवेदन करने वाले आवेदक के पास बिहार राज्य का मूल निवास प्रमाण पत्र या फिर राशन कार्ड होना भी जरुरी है।
इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास उसके परिवार की आय का आय प्रमाण पत्र होना भी जरुरी है। इस बिहार शौचालय निर्माण योजना के तहत मिलने वाले आर्थिक मदद लाभार्थी के बैंक के खाते में भेजी जाएगी इसलिए के बैंक खाते की पासबुक की फोटोकॉपी होना भी जरुरी है।
ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन
Bihar shochaly online apply 2020-21 बिहार शौचालय निर्माण योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले “स्वस्छ भारत मिशन ” के वेबसाइट पर जाना होगा |जिसका लिंक आपको निचे मिल जाएगा |
website पर आने के बाद आपके सामने इस तरह का इंटरफ़ेस ओपन होगा |आपको निचे राईट साइड में क्लिक here पर क्लिक करना होगा |
अगर आप ओफ्फ्फिचियल वेबसाइट से लॉग इन नही करते है तो |
निचे दिए लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक तब ओपन होगा जिस में आपको एक फ्रॉम मिलेगा
फ्रॉम में मांगी गयी सारी जानकारी सही प्रकार से भरने के बाद आपसे कैप्चा कोड भरने के लिए कहा जाएगा |
उसे भरने के बाद register पर क्लिक करना है |
रजिस्टर पर क्लिक करते ही आपका फ्रॉम भरा और बिहार शौचालय निर्माण योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार्य कर लिया जाएगा |
Sir swach Bharat ka form only nagar panchyat ke Lia hai yaa gram panchyat ke Lia bhi fill-up hoga.plz.. reply
Urban ka nahi chahiye rullar ka chahiye sir jii