Bihar Sabji Vikas Yojna 2023

Bihar Sabji Vikas Yojna 2023 : किसानो के लिए सरकार की बेहतरीन योजना मिलेगा 75% अनुदान ऑनलाइन आवेदन शुरू

Bihar Sabji Vikas Yojna 2023 :- बिहार सरकार के उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग के तरफ से सब्जी विकास योजना (2023-24) के तहत लाभ के लिए आवेदन शुरू किया गया है | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से अलग-अलग प्रकार से सब्जी उगने के लिए बीज प्रदान किया जायेगा | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से किसानो को बीज के सहायतानुदान प्रदान किये जायेगे | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से शुरू किये गये है|

Bihar Sabji Vikas Yojna 2023 के तहत लाभ के लिए आवेदन को लेकर बिहार सरकार के तरफ से ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गयी है | अगर आप इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |


Bihar Sabji Vikas Yojna 2023 : Overviews

Post Name Bihar Sabji Vikas Yojna 2023 : किसानो के लिए सरकार की बेहतरीन योजना मिलेगा 75% अनुदान ऑनलाइन आवेदन शुरू
Post Date 07/11/2023
Post Type Sarkari Yojana
Scheme Name Bihar Sabji Vikas Yojna 2023
Official Notice Issue 07/11/2023
Start Date Already Started
Apply Mode Online
Subsidy 75 %
Official Website Click Here
Yojana Short Details Bihar Sabji Vikas Yojna 2023 के तहत सरकार के तरफ से अलग-अलग प्रकार से सब्जी उगने के लिए बीज प्रदान किया जायेगा | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से किसानो को बीज के सहायतानुदान प्रदान किये जायेगे | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से शुरू किये गये है | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन को लेकर बिहार सरकार के तरफ से ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गयी है |

Bihar Sabji Vikas Yojna 2023

बिहार सब्जी विकास योजना के तहत सरकार के तरफ अलग-अलग प्रकार की सब्जी के बीज के लिए सरकार के तरफ से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से प्याज , फूलगोभी , बंधगोभी , मिर्च , बैंगन , लौकी और आलू जैसे सब्जी के बीजो के लिए सहायता अनुदान प्रदान किये जायेगे | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से शुरू कर दिए गये है | अगर आप इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो इस आर्टिकल में दिए गये लिंक के माध्यम से इसके लिए आवेदन कर सकते है |



Sabji Vikas Yojna 2023 Bihar : Important Dates

  • Official Notification Issue Date :- 07/11/2023
  • Start Date for Online Apply :- Already Started
  • Last Date for Online Apply :- Updated Soon
  • Apply Mode :- Online



Bihar Sabji Vikas Yojna 2023 : इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ

क्र.सं. अवयव का नाम प्रति हे.बीज की मात्रा प्रति किलोग्राम बीज मूल्य (रु. में) जिस पर सहायतानुदान देय है सहायतानुदान
1 प्याज बीज वितरण 12 KG 1200 75%
2 प्याज भंडारण निर्माण (50 मैट्रिक टन) इकाई लागत 6 लाख रु. का 75%
3 हाईब्रिड सब्जी का बीज वितरण
फूलगोभी (रबी)
600 gm 54,000 75%
बंधागोभी (रबी) 400 gm 21,500 75%
मिर्च (गरमा) 1 Kg 43,000 75%
बैंगन (गरमा) 500 gm 11,000 75%
लौकी (गरमा) 3 kg 5,000 75%
4 आलू बीज वितरण 30q 44 75%

Sabji Vikas Yojna Bihar : किन्हें मिलेगा इस योजना का लाभ

  • इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए आवेदक को बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए |
  • इस योजना के तहत लाभ कृषको (किसानो) को दिया जायेगा |
  • इस योजना के तहत बीज के अनुसार  अलग-अलग जिले के किसानो को लाभ दिया जायेगा |
  • इसके तहत कौन से बीज की किस जिले के किसानो को लाभ दिया जायेगा इसके बारे में निचे जानकारी दी गयी है |




Bihar Sabji Vikas Yojna 2023 : अवयव के आधार पर लक्षित जिले का नाम

प्याज बीज वितरण :-बक्सर ,नवादा , शेखपुरा , औरंगाबाद ,गया , नालंदा , पटना

प्याज भंडारण निर्माण (50 मैट्रिक टन) :- बक्सर , नवादा , शेखपुरा , औरंगाबाद, गया नालंदा , पटना

हाईब्रिड सब्जी का बीज वितरण : फूलगोभी (रबी),बंधागोभी (रबी),मिर्च (गरमा),बैंगन (गरमा),लौकी (गरमा) :- भोजपुर, सारण , सीतामढ़ी , भागलपुर , पूर्वी चम्पारण, गया किशनगंज , नालंदा, पटना, पूर्णिया , समस्तीपुर, वैशाली, पश्चिम चम्पारण

आलू बीज वितरण :- नालंदा, पटना 



Bihar Sabji Vikas Yojna 2023 : Official Notice

Bihar Sabji Vikas Yojna 2023

Bihar Sabji Vikas Yojna 2023 : ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

  • इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • वहां जाने के बाद आपको Schemes सेक्शन मिलेगा |

Bihar Sabji Vikas Yojna 2023

  • जहाँ आपको सब्जी विकास योजना का सेक्शन मिलेगा |
  • जहाँ आपको आवेदन करे के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ से आप इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |




Bihar Sabji Vikas Yojna 2023 : Important Links

Home Page Click HereNew Image
For Online Apply Click HereNew Image
Check Official Notification Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Bihar Beej Anudan Rabi Fasal 2023-24 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

इन्हें भी देखे :- 

Scroll to Top