Bihar Ration Dealer New Recruitment 2026: 4942 सरकारी राशन दुकानों पर होगी बहाली, पूरी जानकारी यहाँ

Bihar Ration Dealer New Recruitment 2026

Bihar Ration Dealer New Recruitment 2026 :- बिहार में नागरिको के लिए बहुत ही अच्छी खबर आई है | बिहार में जल्द ही बहुत बड़ी संख्या में राशन दुकाने खोली जाएगी | आपको बता दे ऐसी जानकारी सामने आ रही है की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार द्वारा वर्ष 2026 तक 4942 सरकारी राशन दुकानें खोली जाएगी | इसका मतलब है की बड़ी संख्या में राशन डीलर की भर्ती की जाएगी |

Bihar Ration Dealer New Recruitment 2026 राज्य में सरकारी राशन की दुकाने किस प्रकार से खोली जाएगी और इसके लिए राशन डीलर की भर्ती किस प्रकार से की जाएगी इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दी गई है | अगर आप एक राशन डीलर बनना चाहते है तो इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |


Bihar Ration Dealer New Recruitment 2026 : Overviews
Post Name  Bihar Ration Dealer New Recruitment 2026: 4942 सरकारी राशन दुकानों पर होगी बहाली, पूरी जानकारी यहाँ
Post Date  17.12.2025 
Post Type  सरकारी राशन दुकान (PDS) डीलरशिप
Vacancy Post Name  राशन डीलर
आवेदन की स्थिति प्रथम चरण के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी
कुल प्रस्तावित राशन की दुकानें ? 4942
Apply Mode  Offline
Official Website bihar.s3waas.gov.in

Bihar Ration Dealer New Vacancy 2026

आपको बता दे की राज्य में जल्द ही बहुत बड़ी संख्या में राशन डीलर की भर्ती की जाएगी |क्योकि राज्य में ऐसे बहतु सारे जिले है जहाँ अभी भी राशन दुकानों की संख्या तय मनको के बहुत ही कम है | ऐसे में सरकारी नियमानुसार शहरी क्षेत्र में 1350 राशन कार्ड धारको पर 1 राशन दुकान और ग्रामीण क्षेत्र में 1900 राशन कार्ड धारको पर 1 राशन दुकान होनी चाहिए | लेकिन बिहार में अब भी किस ऐसे जिले है जहाँ राशन दूकान बहुत ही कम है |




Bihar Ration Dealer New Recruitment 2026  ऐसे में लोगो को राशन लेने के लिए बहुत दूर जहां होता है इसके साथ ही दुकान कम होने की वजह से भीड़ की समस्या भी होती है | जिससे राशन वितरण में और देरी और अव्यवस्था होगी है | ऐसे में सरकार के तरफ से इन सभी समस्या को दूर करने के लिए नई राशन दुकानों को स्वीकृति दी गिया है | जिसका मतलब है की राज्य में जल्द ही बहुत बड़ी संख्या में राशन डीलर की भर्ती की जाएगी |


Bihar Ration Dealer New Recruitment 2026 : इतनी बड़ी संख्या में खुलेगा राशन की दुकाने

आपको बता दे की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के तरफ से नए राशन की दुकानों को स्वीकृति दी गई है |

  • कुल स्वीकृत नई राशन दुकानें : 4942
  • पहले में विज्ञापित दुकाने : 2583
  • दुसरे चरण में प्रस्तावित दुकाने : 2359

जैसा की आप सभी जानते है की सभी जिलो में अलग-अलग समय पर राशन डीलर को लेकर आवेदन लिए जा रहे है | ऐसे में पहले चरण में इस भर्ती को लेकर बहुत सारे अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था |



Bihar Ration Dealer New Recruitment 2026 : Post Details

District Name  Number of Ration Shops
Patna 435
Muzaffarpur 356
Bhagalpur 336
Purnia 320
West Champaran 242
Rohtas 245
Gaya 240
Madhubani 248
Siwan 229
Sitamarhi 196
Katihar 191




Bihar Ration Dealer New Recruitment 2026 : राशन डीलर बनने के लिए पात्रता

  • उचित मूल्य की दुकान की अनुज्ञप्ति हेतु न्यूनतम योग्यता आवेदक का मैट्रिक पास और व्यस्क होना आवश्यक है |
  • परन्तु कंप्यूटर ज्ञान रखने वाले आवेदक को प्राथमिकता दी जाएगी
  • कंप्यूटर की समानता होने पर अधिक योग्यता को और उसमे भी समानता होने पर अधिक उम्र वाले को प्राथमिकता दी जाएगी

Bihar Ration Dealer New Recruitment 2026 : इन्हें मिलेगा प्राथमिकता

उचित मूल्य की दूकान के आवंटन में प्राथमिकताएँ निम्न रूप में होगी :-

  • स्वयं सहायता समूह
  • महिलाओ की सहयोग समितियाँ
  • पूर्व सैनिक की सहयोग समितियाँ
  • शिक्षित बेरोजगार
  • संबधित पंचायत अथवा वार्ड (नगर क्षेत्र) के निवासी को प्राथमिकता दी जायेगा |




Bihar Ration Dealer New Recruitment 2026 : आवेदन प्रक्रिया

व्यक्ति विशेष से विहित अनुसूची -01 तथा विहित अनुसूची-02 में स्वयं सहायता समूह, महिलाओ/ पूर्व सैनिको की सहयोगी समितियों के लिए आवेदन पत्र अनुमंडल पदाधिकारी, (जहाँ रिक्ति निकाली गई है) के कार्यालय में अंतिम तिथि से पहले तक कार्यालय अवधि में बंद लिफाफा में स्पीड पोस्ट/निबंधित डाक के माध्यम से प्राप्त किया जायेगा | जिस रिक्ति के विरुद्ध आवेदन दिया जा रहा है , उसका स्पष्ट उल्लेख लिफाफे पर रहना चाहिए |

Bihar Ration Dealer New Vacancy 2025 : बिहार में राशन डीलर के 133 पदों पर भर्ती – मैट्रिक पास जल्दी करे आवेदन

Bihar Ration Dealer New Recruitment 2026 : ये सभी नहीं कर सकते है राशन डीलर बनने के लिए आवेदन

♦ एक संयुक्त परिवार में एक से अधिक सदस्य को उचित मूल्य की दूकान आवंटित नहीं की जाएगी | पिता, माता, भाई, भाई की पत्नी (भाभी) , पति, पत्नी, पुत्र , पुत्रबधू और सौतेला भाई का परिवार की परिभाषा में आयेंगे |

♦ मुखिया, सरपंच ,पंच , वार्ड सदस्य, पंचायत समिति के सदस्य, जिला परिषद के सदस्य , विद्यायक, विधान पार्षद, सांसद तथा नगर निकायों के निर्वाचित सदस्य इस रूप में अपने कार्य काल तक उचित मूल्य की दूकान की अनुज्ञप्ति प्राप्त करने हेतु निरर्हित रहेंगे |

♦ आटा-चक्की के मालिक एवं उसके निकट संब्नाधियो को उचित मूल्य की दूकान आवंटित नहीं की जाएगी |

♦ अवयस्क , पागल अथवा दिवालिया को उचित मूल्य की दूकान आवंटित नहीं की जाएगी |

♦ आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 (1955 का केन्द्रीय अधिनियम 10) के अधीन अथवा अन्य किसी आपराधिक मामले में अंतिम रूप से न्यायालय द्वारा सिद्धदोष व्यक्ति को उचित मूल्य की दूकान की अनुज्ञप्ति आवंटित नहीं की जाएगी |

♦ सरकारी लाभ के पद धारण करने वाले को उचित मूल्य की दूकान आवंटित नहीं की जाएगी |



Bihar Ration Dealer New Recruitment 2026 : Important Links
Check Ration Dealer Notification (Old) Click HereNew Image
Ration Dealer Kaise bane Details Click HereNew Image
Home Page Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Bihar Ration Dealer New Bharti 2025 Patna Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram  Click Here
Join WhatsApp Click Here
इन्हें भी देखे :-
Scroll to Top