Bihar Post Matric Scholarship Payment List 2021

Bihar Post Matric Scholarship Payment List 2021 (Class wise) | post matric scholarshp me kitna paise milta hai

Bihar Post Matric Scholarship Payment List 2021 (Class wise)

Short description :- Bihar Post Matric Scholarship Payment List 2021 बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप को लेकर के नयी जानकारी आई है | इस जानकारी के अनुसार बिहार सरकार द्वारा बताया गया है | की बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप के तहत छात्रो को छात्रवृति के रूप में कितने राशी प्रदान किये जायेगे | जिसके बार में पूरी जानकारी निचे दी गयी है |




तो अगर आपने भी इस स्कालरशिप के लिए आवेदन किया है | तो निचे दी गयी जानकारी को पूरी जरुर पढ़े | और अगर आपने अभी तक इसके लिए आवेदन नहीं किया है | तो जल्द से जल्द जाकर इसके लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करे | इसके लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |



इन्हें भी देखे :- Bihar Post Matric Scholarship Portal

इतने छात्रो का हो चूका है रजिस्ट्रेशन

अभी तक बिहार राज्य के 38 जिलों में स्थित 7971  संस्थानों में 5,18 लाख छात्र रजिस्टर है | जसमे टेन प्लस टू के 4915 संस्थानों से लगभग तीन लाख छात्रो ने रजिस्ट्रेशन करवाया है | इसके साथ ही 1266 आईटीआई ,पॉलिटेक्निक और डिप्लोमा करने वाले 70 हजार छात्रो का रजिस्ट्रेशन है | इसके साथ ही 1791 पीजी और यूजी संस्थानों के लगभग 1.40 लाख छात्रों का रजिस्ट्रेशन है | जिसमे सबसे अधिक बच्चे ईबीसी के है |



इन्हें भी देखे :- Bihar Post Matric Scholarship 2019 To 2021

इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये विडियो को एक बार जरुर देखे |

Bihar Post Matric Scholarship Payment List 2021 इतने तक दिए जायेगे  छात्रवृति

आवेदन छात्रों के फॉर्म को वेरिफिकेशन के बाद दो से 15 हजार रुँपये की स्कालरशिप दी जाती है | टेन प्लस टू, अइए,आईएससी ,छात्रों को 2000, स्नातक को पांच हजार ,पीजी को पांच हजार ,आईटीआई के लिए पांच हजार और इंजीनिरिंग , मेडिकल ,विधि व तकनिकी कोर्स के लिए 15000 रुँपये दिए जायेगे |


इन्हें भी देखे :- Bihar Post Matric Scholarship Document Verification

Bihar Post Matric Scholarship Payment List 2021 आगे की पढाई के लिए प्रदान किये जायेगे ये सहायता राशी

ये सहायता राशी राज्य सरकार द्वारा छात्रो को आगे पढाई के लिए सहायता के लिए प्रदान किये जाते है | जिससे की किसी भी गरीब छात्रो की पढाई बाधित ना हो | छात्र/छात्रा 31 अक्टूबर तक इसके लिए आवेदन कर सकते है |



Bihar Post Matric Scholarship Payment List 2021 Important links
For online apply Click Here
 For more details Click Here
ग्राम परिवहन योजना बिहार Click Here
 Official website Click Here




Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top