Bihar Laghu Udyami Yojana 2025 Project List :- बिहार उद्योग विभाग के तरफ से लघु उद्यमी योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गये है | ऐसे बहुत सारे व्यक्ति है जो इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है | इस योजना के तहत कौन-कौन से काम करने के लिए सरकार के तरफ से लाभ दिए जाते है | इसे लेकर विभाग के तरफ से कार्य की सूची जारी की जाती है | इन सूची में जिन भी कार्यो के नाम शामिल है आप उन में से किसी भी कार्य को शुरू करने के लिए इस योजना के तहत लाभ ले सकते है |
Bihar Laghu Udyami Yojana 2025 Project List इसके तहत लाभ कौन-कौन से काम के लिए दिए जाते है | इसके तहत जारी “Bihar Laghu Udyami Yojana 2025 Project List” के बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है | अगर आप इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिय गए लिंक पर क्लिक कर देखे |
Bihar Laghu Udyami Yojana 2025 Project List : Overviews
Post Name | Bihar Laghu Udyami Yojana 2025 Project List : बिहार लघु उद्यमी योजना इन सभी रोजगार को शुरू करने के लिए मिल रहा है 2 लाख रूपये, रोजगार लिस्ट जारी |
Post Date | 23/02/2025 |
Post Type | Sarkari Yojana |
Sarkari Yojana | Bihar Laghu Udyami Yojana |
Update Name | Bihar Laghu Udyami Yojana Project List |
Apply Date | 19/02/2025 to 05/03/2025 |
Apply Mode | ऑनलाइन |
Department | उद्योग विभाग, बिहार सरकार |
Official Website | udyami.bihar.gov.in/ |
Bihar Laghu Udyami Yojana 2025 Project List : Short Details | Bihar Laghu Udyami Yojana 2025 Project List : ऐसे बहुत सारे व्यक्ति है जो इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है | इस योजना के तहत कौन-कौन से काम करने के लिए सरकार के तरफ से लाभ दिए जाते है | इसे लेकर विभाग के तरफ से कार्य की सूची जारी की जाती है | इन सूची में जिन भी कार्यो के नाम शामिल है आप उन में से किसी भी कार्य को शुरू करने के लिए इस योजना के तहत लाभ ले सकते है | |
Bihar Laghu Udyami Yojana Project List
Bihar Laghu Udyami Yojana 2025 Project List : इसके तहत लाभ कौन-कौन काम शुरू करने पर दिए जायेगे | इसे लेकर विभाग के तरफ से कार्य की सूची जारी की जाती है | अगर आप इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो आपको ये जानकारी होनी चाहिए की आप जिस काम को करना चाहते है | उस काम को शुरू करने के लिए सरकार के तरफ से आपको इस योजना का लाभ दिया जायेगा या नहीं |
बिहार लघु उद्यमी योजना :- राज्य में ऐसे बहुत सारे गरीब परिवार है जिनके पास रोजगार का कोई साधन नहीं है | ऐसे में उन सभी परिवारो को सरकार के तरफ से आर्थिक रूप से सहायता प्रदान की जाती है | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से स्वरोजगार करने के लिए मुफ्त में कुछ पैसे प्रदान किये जाते है |
योजना के लाभ :- इस योजना के तहत सरकार के तरफ से रोजगार शुरू करने के लिए 2 लाख रूपये दिए जाते है | इस योजना के तहत जो पैसा मिलता है वो तीन अलग-अलग क़िस्त में प्रदान किये जाते है | लाभार्थियों को ये पैसे वापस करने की जरूरत नहीं होगी |
Bihar Laghu Udyami Yojana 2025 Project List : महत्वपूर्ण तिथि (Important Dates)
Bihar Laghu Udyami Yojana 2025 Project List : इसके तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया है | इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे इसकी तिथि के बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है |अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो तिथियों से जुड़ी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आप निर्धारित समय से इसके लिए आवेदन कर सके |
- आवेदन की प्रारम्भिक तिथि (Start date for online apply) :- 19/02/2025
- आवेदन की अंतिम तिथि (Last date for online apply):- 05/03/2025
- आवेदन का माध्यम (Apply Mode) :- Online
Bihar Laghu Udyami Yojana 2025 Project List : कार्य की सूची (List of activities)
खाद्य प्रसंस्करण =⇓
- आटा, सत्तु एवं बेसन उत्पादन (Atta, Sattu & Besan Manufacturing)
- मसाला उत्पादन (Spice Production)
- नमकीन उत्पादन (Namkeen Production)
- जैम/जेली/सॉस उत्पादन (Jam/Jelly/Sauce Manufacturing)
- नूडल्स उत्पादन (Noodles Manufacturing)
- पापड़ एवं बड़ी उत्पादन (Papad & Bari Manufacturing Unit)
- आचार, मुरब्बा उत्पादन (Pickles Manufacturing Unit)
- फलों के जूस की इकाई (Fruit Juice)
मिठाई उत्पादन (Sweets Production)
लड़की के फर्नीचर उद्योग =⇓
- बढ़ईगिरी (Carpentry)
- बाँस का सामान, फर्निचर उत्पादन इकाई (Bamboo Article and Furniture Manufacturing unit)
- नाव निर्माण (Boat Maker)
- बढई गिरी एवं लकड़ी के फर्निचर (Carpentry & Wood Furniture Workshop)
- बेंत का फर्निचर निर्माण (Cane Furniture Manufacturing)
निर्माण उद्योग =⇓
- सीमेन्ट का जाली, दरवाजा एवं खिड़की इत्यादि (Cement Jalli, Doors, windows etc.)
- प्लास्टर ऑफ़ पेरिस का सामान (Plaster of Paris Item)
दैनिक उपभोक्ता सामग्री =⇓
- डिटर्जेन्ट पाउडर, साबुन एवं शैम्पु (Detergent Powder, Soap & Shampoo)
- बिन्दी एव मेहंदी उत्पादन इकाई (Bindi&Mehandi Manufacturing Unit)
- मोमबत्ती उत्पादन (Candle Manufacturing)
ग्रामीण इंजीनियरिंग =⇓
- कृषि यंत्र निर्माण (Agri Equipment Manufacturing Unit)
- गेटग्रिल निर्माण एवं वेल्डिंग इकाई (Gate grill Fabrication Unit / Welding Unit)
- मधुमक्खी का बक्सा निर्माण (Bee-Box Manufacturing)
- आभूषण निर्माण वर्कशॉप (Gold Manufacturing Workshop)
- स्टील का बॉक्स/ट्रंक/रैक निर्माण (Steel Box / Trunk / Racks Manufacturing Unit)
- स्टील का अलमीरा निर्माण (Steel Almirah Manufacturing)
- लोहार/हथौड़ा और टुल किट निर्माण (Blacksmitch/Hammer and Tool Kit Maker)
इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रोनिक्स एवं आई.टी. आधारित =⇓
- बिजली पंखा एसेम्बलिंग (Electrical Fan assembling)
- स्टेबिलाइजर/इनवर्टर/यू0पी0एस0/सी0वी0टी0 एसैम्बलिंग (Stabilizer / Inverter / UPS / CVT assembling)
- आई0 टी0 बिजनेस केन्द्र (IT Business Centre)
रिपेयरिंग एवं मेंटनेंस =⇓
- मोबाईल एवं चार्जर रिपेयरिंग (Mobile Repairing & Mobile Charger Making)
- ऑटो गैरेज (Auto Garage)
- एयर कंडिसन रिपेयरिंग (Air Conditioner repair Service)
- टू-व्हीलर रिपेयरिंग (Two Wheeler Repairing Shop)
- टायर रिट्रेडिग (Tyre Vulcanizing / Retread)
- डीजल इंजन एवं पम्प रिपेयरिंग (Repair of Diesel Engines & Pump Sets)
- बिजली मोटर बाइडिंग (Motor Winding)
- ताला/चाभी की मरम्मति (Key Maker/Locksmith)
सेवा उद्योग =⇓
- सैलून (Barber Shop (Saloon)
- ब्यूटीपार्लर (Beauty Parlour)
- ढ़ाबा/होटल/रेस्टोरेन्ट/फुड ऑन व्हील्स (Establishment of Dhaba/ Hotel/Restaurant/Food on Wheels)
- ड्राईक्लीनिंग/लॉन्ड्री (Dry Cleaning/Laundry)
- राजमिस्त्री (Mason)
विविध उत्पाद =⇓
- सोना/चाँदी जेवर निर्माण (Gold/Silver Jewellery making Unit)
- केला रेशा निर्माण (Banana Fibre)
- फूल का माला/सजावटी माला निर्माण (Garland Maker)
टेक्सटाईल एवं होजरी उत्पाद =⇓
- रेडिमेड वस्त्र निर्माण (Readymade garments)
- कसीदाकारी (Knitting Machines & Garments)
- बेडसीड, तकिया कवर निर्माण (Bed Sheet with Pillow Covers Set)
- मच्छरदानी/मछली पकड़ने का जाल निर्माण (Mosquito Net/Fishing Net Manufacturing)
चमड़ा एवं इससे संबंधित उत्पाद =⇓
- चमड़े के जैकेटस निर्माण (Leather Garments)
- चमड़े के जूता निर्माण (Leather Shoes)
- चमड़े के बैग, बेल्टस, वालेट एव ग्लोब्स आदि निर्माण (Leather Accessories like Bags, Belts, Wallets & Gloves etc.)
- चमडे़ एवं रेक्सीन का सीट कवर निर्माण (Leather and Rexin Sheets Cover for Vehicles)
हस्तशिल्प =⇓
- पीतल/ब्रास नक्कासी (Brass / Bronze Craft)
- काष्ठ कला आधारित उद्योग (Wood based Craft Industries)
- पत्थर की मूर्ति निर्माण (Stone based)
- जूट आधारित क्राफ्ट (Jute based)
- लाह चूड़ी निर्माण (Lac Bangles)
- गुड़िया और खिलौना निर्माण (Doll and Toy Maker)
- टोकड़ी/चटाइ/झाड़ू का निर्माण (Basket/Mat/Broom Maker/Coir Weaver)
- कुम्हार (मिट्टी का बर्तन/खिलौना निर्माण) (Potter)
अन्य =⇓
- राज्य अनुश्रवण समिति द्वारा निर्धारित अन्य कोई व्यवसाय
Bihar Laghu Udyami Yojana 2025 Project List : ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन :-
- => Bihar Laghu Udyami Yojana 2025 Project List के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
- =>इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
- =>वहां जाने के बाद आपको “नवीनतम अपडेट” के सेक्शन में “बिहार लघु उद्यमी योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु पोर्टल दिनांक 19 फरवरी, 2025 से 05 मार्च, 2025 तक खुला रहेगा आवेदन करने के लिए यंहा क्लिक करें।“ का लिंक मिलेगा |
- => जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
- =>इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
- => जहाँ से आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा |
- => इसके बाद आपको इसका Login ID & Password मिलेगा |
- => जिसके माध्यम से Login करके आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
Bihar Laghu Udyami Yojana 2025 Project List : Important Links
कार्य की सूची देखें (परियोजना) | Click Here![]() |
For Online Apply & Full Details | Click Here![]() |
Home Page | Click Here![]() |
Join Telegram | Click Here![]() |
Join WhatsApp | Click Here![]() |
Bihar Laghu Udyami Yojana 2025 Document List | Click Here![]() |
Official Website | Click Here![]() |
Join Us On Social Media
Join Telegram | Click Here |
Join WhatsApp | Click Here |
इन्हें भी देखे :-
- PM Kisan 19th Installment Date : इस दिन आएगा पीएम किसान का पैसा आधिकारिक सूचना जारी
- Ration Card Aadhar Seeding Last Date : राशन कार्ड धारको के लिए महत्वपूर्ण सुचना, इस दिन तक करवा ले आधार सीडिंग वरना कटेगा राशन कार्ड से नाम
- PM Gramin Awas Yojana New Update : पीएम आवास योजना सर्वे 2025 नया अपडेट जारी, इन सभी को नहीं मिलेगा लाभ नोटिस जारी
- Bihar Land Survey Last Date : बिहार भूमि सर्वे अंतिम तिथि जारी, अब इस दिन भर सकते है जमीन सर्वे का फॉर्म (Last Date)
- Ration Card eKyc Online 2025 : Mera eKYC App 2025 : बिहार समेत सभी राज्यों का राशन कार्ड ऑनलाइन eKYC शुरू, इस नए ऐप से
- Bihar Laghu Udyami Yojana 2025 Document List : बिहार लघु उद्यमी योजना 2025 में आवेदन के लिए लगेगा ये सभी कागजात जल्दी देखे
- Bihar Civil Service Protsahan Yojana 2025 : बिहार सरकार की प्रोत्साहन योजना मिलेगा 1 लाख रूपये ऑनलाइन शुरू
- Bihar Free Hostel Scheme 2025 : बिहार मुफ्त छात्रावास योजना पढाई के साथ-साथ फ्री रखना, खाना
- Bihar Pan Vikas Yojana 2025 : बिहार कृषि विभाग की नई पान विकास योजना ऑनलाइन आवेदन शुरू