Bihar Free Hostel Scheme 2025 : बिहार मुफ्त छात्रावास योजना पढाई के साथ-साथ फ्री रखना, खाना

Bihar Free Hostel Scheme 2025

Bihar Free Hostel Scheme 2025 :- बिहार सरकार के पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के तरफ से कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालयो के संचालन किये जाते है | इसके तहत छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा और नि:आवासन की प्रदान की जाती है | इस योजना के तहत विभाग के तरफ से छात्राओं को और भी बहुत सारे अलग-अलग प्रकार के लाभ दिए जाते है | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन शुरू कर दिए गये है |

Bihar Free Hostel Scheme 2025 अगर आप इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इस योजना के तहत क्या-क्या लाभ दिए जायेगे, इसके तहत लाभ के लिए क्या पात्रता रखी गयी है और इसेक लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे मे पुरी जानकारी निचे दी गयी है | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 


Bihar Free Hostel Scheme 2025 : Overviews
Post Name  Bihar Free Hostel Scheme 2025 : बिहार मुफ्त छात्रावास योजना पढाई के साथ-साथ फ्री रखना, खाना
Post Date  20/02/2025 
Post Type  Sarkari Yojana 
Scheme Name  छात्राओं के लिए नि:शुल्क आवासन एवं शिक्षण 
Apply Mode  Offline 
Department  पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग
Official Website state.bihar.gov.in/bcebcwelfare
Bihar Free Hostel Scheme 2025 : Short Details  Bihar Free Hostel Scheme 2025 : इसके तहत छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा और नि:आवासन की प्रदान की जाती है | इस योजना के तहत विभाग के तरफ से छात्राओं को और भी बहुत सारे अलग-अलग प्रकार के लाभ दिए जाते है | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन शुरू कर दिए गये है | अगर आप इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े |

Bihar Free Chhatrawas Yojana 2025

बिहार के सभी जिलो में संचालित 39 अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय + उच्च विद्यालयों में पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्राओं के नि:शुल्क आवासन एवं शिक्षण हेतु सत्र 2025-26 के लिए वर्ग -VI में 1560, वर्ग-VII में 110 वर्ग-VIII में 225 एवं वर्ग-IX में 1088 संभावित रिक्तियों के विरुद्ध नामांकन के लिए आवेदन शुरू कर दिए गये है | जिसके लिए आधिकारिक सूचना जारी कर जानकारी दी गयी है | अगर आप इसके तहत लाभ लेना चाहते है तो जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करे | इसके लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | 



Bihar Free Hostel Scheme 2025 : इसके तहत मिलने वाले लाभ

  • पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग छात्राओं के लिए राज्य के सभी जिलो में अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालय संचालित की जा रही है |
  • आवासीय विद्यालयों में छात्राओं को नि:शुल्क (Free) शिक्षा सहित नि:शुल्क (Free) आवासन (भोजन , वस्त्र, दवा, पुस्तक) आदि की आधुनिकतम सुविधाएँ उपलब्ध है |



सभी आवासीय विद्यालयों में पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग की छात्राओं के लिए निम्न सुविधाएँ नि:शुल्क उपलब्ध है :-

  • वस्त्र, पुस्तक , दवा आदि की राशी छात्राओं को DBT के माध्यम से भुगतान
  • 24 घंटे निर्बाध विद्युत् आपूर्ति
  • नि:शुल्क प्रतियोगी एवं उच्च कोटि पुस्तक एवं पठन सामग्री
  • छात्राओं को राज्य में शैक्षणिक परिभ्रमण
  • आधुनिक सुविधायुक्त विज्ञान प्रयोगशाला
  • कंप्यूटर लैब एवं स्मार्ट क्लास
  • व्यावसायिक प्रशिक्षण, कौशल विकास, बागवानी आदि
  • पुस्तकालय एवं डिजिटल अध्ययन केंद्र
  • कैरियर गाईडेंस एवं प्रेरणादायक सत्र




Bihar Free Hostel Scheme 2025 : नामांकन प्रक्रिया की तिथि

इसके लिए आवेदन शुरू कर दिए गये है | इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे इसकी तिथि के बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो तिथियों से जुडी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की आप निर्धारित समय से इसके लिए आवेदन कर सके | 



  • आवेदन-पत्र समर्पण :- 29/01/2025 से 22/02/2025 तक
  • प्रवेश-पत्र प्राप्ति :- 03/03/2025 से 08/03/2025 तक
  • परीक्षा तिथि :- 09/03/2025
  • परीक्षाफल प्रकाशन :- 18/03/2025
  • नामांकन :- 21/03/2025 से 29/03/2025 तक
  • कक्षा प्रारम्भ :- 01/04/2025

Bihar Free Hostel Scheme 2025

Bihar Free Hostel Scheme 2025 : इस योजना के तहत लाभ के लिए पात्रता

  • इस योजना के तहत लाभ केवल लडकियों को दिया जायेगा |
  • इस योजना के तहत लाभ के केवल पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग की छात्राओं को दिए जायेगे |
  • इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए आवेदिका के माता-पिता/अभिभावक की वार्षिक आय तीन लाख रूपये तक हो |




Bihar Free Hostel Scheme 2025 : ऐसे करे लाभ के लिए आवेदन

इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले जिलावार भर्ती के बारे में जानकारी देखनी होगी | जिसके बाद आपको इसका आवेदन फॉर्म लेकर इसे सही प्रकार से भरकर सभी जरुरी दस्तावेजो के साथ संबधित जिले में विद्यालय में जाकर इसके लिए आवेदन करना होगा | 

Note :- अगर आप इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए संबंधित जिले के जिला पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण पदाधिकारी से सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है एवं विभागीय वेबसाइट का भी अवलोकन किया जा सकता है |



Bihar Free Hostel Scheme 2025 : Important Links
Check Official Notification & Form Download Click Here New Image
Home Page  Click Here New Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
PM Internship Scheme 2025 Click Here New Image
Official Website Click Here New Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top