Bihar Krishi Yantra Bank Yojana 2023

Bihar Krishi Yantra Bank Yojana 2023 : कृषि यंत्र बैंक के लिए सरकार देगी 15 लाख तक अनुदान

Bihar Krishi Yantra Bank Yojana 2023 : कृषि यंत्र बैंक के लिए सरकार देगी 15 लाख तक अनुदान

Bihar Krishi Yantra Bank Yojana 2023 :- बिहार सरकार के तरफ से कुछ दिनों पहले एक योजना के बारे में बताई गई थी इस योजना का नाम बिहार कृषि यंत्र बैंक सहायता योजना रखा गया है | इस योजना के तहत बिहार सरकार के तरफ से राज्य के सभी जिले में कृषि यंत्र बैंक खोला जायेगा | जिसके लिए बिहार सरकार के तरफ से अनुदान दिया जायेगा | इस योजना के तहत जो भी व्यक्ति कृषि बैंक खोलना चाहते है उन्हें इसके लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा|




Bihar Krishi Yantra Bank Yojana 2023 इसके लिए आवेदन करने के लिए बिहार सरकार के तरफ से आवेदन तिथि जारी कर दी गयी है | इसके लिए आवेदन कैसे करना है कब से कब तक आप इसके लिए आवेदन कर सकते है ,इसके लिए योग्यता क्या रखी गयी है इस योजना से जुडी सारी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 



इन्हें भी देखे :-Bihar Chhatravas Anudan Yojana 2023 | मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक छात्रावास अनुदान योजना 2023 ऐसे करे आवेदन

Bihar Krishi Yantra Bank Yojana 2023 Overviews
Post Name Bihar Krishi Yantra Bank Yojana 2023 : कृषि यंत्र बैंक के लिए सरकार देगी 15 लाख तक अनुदान
Post Date 28/12/2022
Post Type Sarkari Yojana
Scheme Name Krishi Yantra Bank Yojana
Official notification 28/12/2022
Start Date 30/12/2022
Last Date 31/01/2023
Apply mode Online
Benefits Amount 12 lakh (अलग-अलग योजना के अलग प्रकार से लाभ दिए जायेगे)
Official website http://farmech.bih.nic.in/FMNEW/Homenew.aspx
Yojana Short Details इस योजना के तहत बिहार सरकार के तरफ से राज्य के सभी जिले में कृषि यंत्र बैंक खोला जायेगा | जिसके लिए बिहार सरकार के तरफ से अनुदान दिया जायेगा | इस योजना के तहत जो भी व्यक्ति कृषि बैंक खोलना चाहते है उन्हें इसके लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा |





इन्हें भी देखे :-Aadhar Card Center Kaise Khole | Aadhar Center Apply 2022 | आधार कार्ड सेंटर कैसे खोले 2022

क्या है ये Bihar Krishi Yantra Bank Yojana 2023

Bihar Krishi Yantra Bank Yojana 2023 इसके तहत तीन अलग-अलग प्रकार की योजनाओ के तहत लाभ दिया जायेगा | इसके तहत हर योजना के लिए अलग-अलग योग्यता रखी गयी है इसके लिए साथ ही अलग-अलग योजना के तहत राज्य के अलग-अलग जिले के निवासियों को लाभ दिया जायेगा |

  1. कृषि यंत्र बैंक/कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना
  2. चयनित ग्रामो में कृषि यंत्र बैंक की स्थापना
  3. फसल अवशेष प्रबंधन हेतु स्पेशल कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना




इन्हें भी देखे :-PM Kisan Next 13th Installment Process Start | जल्द जारी होगी 13वीं प्रक्रिया शुरू

Bihar Krishi Yantra Bank Yojana 2023 के तहत मिलने वाले लाभ

क्र.स. योजना के घटक योजना में शामिल जिले लागत मूल्य अनुदान दर
1 कृषि यंत्र बैंक/कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना (कुल -150) सभी जिले 10 लाख रूपये तक 40% अधिकतम 4 लाख रु.
2 चयनित ग्रामो में कृषि यंत्र बैंक की स्थापना (आकांक्षी जिला को छोड़कर 25 जिलो में कुल -160) अरवल ,भागलपुर, भोजपुर,बक्सर, दरभंगा, गोपालगंज ,जहानाबाद,कैमूर,किशनगंज ,लखीसराय,मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर , नालंदा, पश्चिम चंपारण, पटना, पूर्वी चंपारण, रोहतास, सहरसा, समस्तीपुर,सारण,शिवहर, सिवान ,सुपौल एवं वैशाली 10 लाख रूपये तक 80 % अधिकतम 8 लाख रुपये
3 फसल अवशेष प्रबंधन हेतु स्पेशल कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना (कुल -21) औरंगाबाद ,भोजपुर, बक्सर ,गया,कैमूर,नालंदा,नवादा, पटना एवं रोहतास | 20 लाख रूपये तक स्पेशल कस्टम हायरिंग सेंटर के लिए 55 PTO HP तक के लिए ट्रेक्टर पर 40% अधिकतम 3.40 लाख रूपये अनुदान देय है जबकि अन्य यंत्रो पर 80% अनुदान देय है अधिकतम 12 लाख रूपये|





इन्हें भी देखे :-csc registration 2023 | CSC ID Online Apply 2023 | अब ऐसे करे ऑनलाइन CSC के लिए आवेदन

Bihar Krishi Yantra Bank Yojana 2023 Important dates
  • official notification issue date :- 28/12/2022 (आधिकारिक सुचना जारी होने की तिथि)
  • Start date for online apply :- 30/12/2022 (ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि)
  • Last date for online apply :- 31/01/2023 (ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि)




इन्हें भी देखे :-Mukhyamantri Vriddhjan Pension Yojana 2023 (MVPY) | बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना 2023

Bihar Krishi Yantra Bank Yojana 2023 इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए योग्यता

  • कृषि यंत्र बैंक/कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना :- प्रगतिशील किसान /Rural Entrepreneurs (उद्यमी), जीवका के समूह/ग्राम संगठन /कलस्टर फेडरेशन आत्मा के सम्बध्द फार्मर इन्ट्रेस्ट ग्रुप (FIG), नाबार्ड /राष्ट्रीयकृत बैंक से संबध्द किसान क्लब, Farmer Producer Organization(FPO) एवं स्वयं सहायता समूह
  • चयनित ग्रामो में कृषि यंत्र बैंक की स्थापना :-जीविका के समूह /ग्राम संगठन /कलस्टर फेडरेशन ,आत्मा से संबध्द फार्मर इन्ट्रेस्ट ग्रुप (FIG), नाबार्ड /राष्ट्रीयकृत बैंक से सम्बध्द किसान क्लब , Farmer Producer Organization(FPO) एवं स्वयं सहायता समूह
  • फसल अवशेष प्रबंधन हेतु स्पेशल कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना :- जीविका के समूह/ग्राम संगठन कलस्टर फेडरेशन , आत्मा से सम्बध्द फार्मर इन्ट्रेस्ट ग्रुप (FIG) , नाबार्ड /राष्ट्रीयकृत बैंक से संबध्द किसान क्लब, Farmer Producer Organization (FPO) एवं स्वयं सहायता समूह |





इन्हें भी देखे :-Bihar Pacs Complaint Portal | पैक्स से जुडी समस्या के लिए ऐसे करे शिकायत ऑनलाइन

Bihar Krishi Yantra Bank Yojana 2023 ऐसे करे आवेदन
  • इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • वहां जाने के बाद आपको इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन का लिंक मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जिसके माध्यम से आप इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कर सकते है |
  • इसके आलावा आप निचे दिए गए लिंक के माध्यम से डायरेक्ट जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते है |




इन्हें भी देखे :-Bihar Inter Scholarship Online Apply 2022 | Bihar Inter Protsahan Yojana 2022 | इंटर प्रोत्साहन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

Bihar Krishi Yantra Bank Yojana 2023 इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए शर्त
  • कृषि यंत्र बैंक/कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना :- प्रत्येक कृषि यंत्र बैंक के लिए फसल चक्र के अनुसार ट्रेक्टर चलित या स्वचलित (1) जुताई , (2) बूआई/रोपनी , (3) हारवेस्टिंग एवं (4) थ्रेसिंग की प्रत्येक क्रियाओ (Operation) का कम से कम एक-एक यंत्र लेना अनिवार्य है |
  • चयनित ग्रामो में कृषि यंत्र बैंक की स्थापना :-प्रत्येक कृषि यंत्र बैंक एक लिए फसल चक्र के अनुसार ट्रेक्टर चालित या स्वचालित (1) जुताई , (2) बुआई/रोपनी, (3) हारवेस्टिंग एवं (4) थ्रेसिंग की प्रत्येक क्रियाओ का कम से कम एक -एक यंत्र लेना अनिवार्य है |
  • फसल अवशेष प्रबंधन हेतु स्पेशल कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना :-प्रत्येक कृषि यंत्र बैंक एक लिए फसल अवशेष प्रबंधन के चिन्हित यंत्रो में से कम से कम तीन यंत्रो का क्रय करना अनिवार्य है |




Bihar Krishi Yantra Bank Yojana 2023 Important links
For online apply Click Here
Check official notification Click Here
Join Telegram Click Here
KCC Loan Yojana 2023 Click Here
Official notification Click Here



बिहार कृषि यंत्र अनुदान योजना क्या है?

कृषि यंत्र अनुदान योजना बिहार एक ऐसी योजना है जिसके माध्यम से बिहार राज्य के किसानों को कृषि में काम आने वाली यंत्र खरीदने पर अनुदान राशि प्रदान की जाती है |

कृषि यंत्र सब्सिडी योजना से क्या लाभ होता है?

बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के माध्यम से गरीब किसान भी खेती करने के लिए स्वयं का कृषि यंत्र खरीद सकते हैं |

How to apply for Bihar Krishi Yantra Bank Yojana 2023?

Online

Bihar Krishi Yantra Bank Yojana 2023 Start Date?

30/12/2022

Bihar Krishi Yantra Bank Yojana 2023 Last Date?

31/01/2023

Scroll to Top