Bihar Inter Scholarship Online Apply 2022

Bihar Inter Scholarship Online Apply 2022 | Bihar Inter Protsahan Yojana 2022 | इंटर प्रोत्साहन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

Bihar Inter Scholarship Online Apply 2022

Bihar Inter Protsahan Yojana 2022 | इंटर प्रोत्साहन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

Bihar Inter Scholarship Online Apply 2022 :- बिहार मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत फिर से ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया है | ऐसे छात्राए जिन्होंने इस वर्ष 2022 में इंटर पास किया है उन्हें इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा | जैसा की आप सभी जानते की बिहार सरकार द्वारा इसका आवेदन बंद कर दिया गया है और छात्रो को विद्यालय सूची के माध्यम से लाभ दिया जा रहा था | इसके तहत बहुत सारे छात्रो को लाभ मिला किन्तु बहुत सारे ऐसे छात्र/छात्रा जिन्हें इसका लाभ नहीं मिला है |




Bihar Inter Scholarship Online Apply 2022 इसलिए सभी छात्रो को इस योजना के तहत लाभ मिल सके है | इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गये है | इसे लेकर बिहार सरकार के तरफ से एक ऑफिसियल नोटिस जारी कर दिया गया है जिसमे इसके लिए आवेदन करने की तिथि के बारे में भी जानकारी दी गयी है | तो अगर आपने भी इस बार इंटर उत्तीर्ण किया है और आपको इसका लाभ नहीं मिला है|



तो आप ऑनलाइन के माध्यम से इसके लिए आवेदन कर सकते है इसके लिए आवेदन कब और कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |




इन्हें भी देखे :-PMGKAY Free Ration Scheme : अब सभी राशन बिल्कुल मुफ्त इस महीने तक जल्दी देखे

Bihar Inter Scholarship Online Apply 2022 Overviews
Post Name Bihar Inter Scholarship Online Apply 2022 | Bihar Inter Protsahan Yojana 2022 | इंटर प्रोत्साहन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
Post Date 24/12/2022
Post Type Scholarship , Education
Scheme Name  बालिका प्रोत्साहन योजना
Official notification  23/12/2022
Start Date 01/01/2023
Apply mode Online
Amount  25,000/-
Official website  https://medhasoft.bih.nic.in/
Yojana Short Detail बिहार सरकार द्वारा इसका आवेदन बंद कर दिया गया है और छात्रो को विद्यालय सूची के माध्यम से लाभ दिया जा रहा था | इसके तहत बहुत सारे छात्रो को लाभ मिला किन्तु बहुत सारे ऐसे छात्र/छात्रा जिन्हें इसका लाभ नहीं मिला है |इसलिए सभी छात्रो को इस योजना के तहत लाभ मिल सके है | इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गये है





इन्हें भी देखे :-Hindustan Olympiad 2023 | सुनहरा अवसर मिलेगा 50 लाख तक नकद स्कॉलरशिप जल्दी करे आवेदन

Bihar Inter Scholarship Online Apply 2022

मुख्यमंत्री बलिका प्रोत्साहन (इंटर)योजना का भुगतान मेधासॉफ्ट पोर्टल से करने का निर्णय लिया गया है | जिसके आलोक में जिलो द्वारा वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 में उत्तीर्ण सभी कोटि के अविवाहित छात्राओं ,वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2022 में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण सभी कोटि की छात्र/छत्राओ तथा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2022 में द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण अनु.जाति./अनु.जनजाति कोटि की छात्राओं का मेधासॉफ्ट पोर्ल्ट पर उपलब्ध सूची से बिहार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ,पटना से प्राप्त विवरणी का मिलान कर पात्र लाभुको को चिन्हित सत्यापन तथा अनुमोदन किया जा रहा है | जिलो के द्वारा अनुमोदित लाभुको को मुख्यालय सत्र पर भुगतान किया जा रहा है |



उक्त योजनाओ की समीक्षा के कम्र यह पाया गया है की मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत वितिती वर्ष 2022-23 जिलो द्वारा मेधासॉफ्ट पोर्टल पर 520950 के सापेक्ष अद्यतन 184362 लाभुको का marking किया गया है जो की लगभग 35 % है | अतएव यह निर्णय लिया गया है बचे हुए लाभुको के लिए पुरानी प्रक्रिया अपनाते हुए ई-कल्याण के पोर्टल को खोलकर उनका ऑनलाइन आवेदन लिया जायेगा | जिसके लिए ऑफिसियल notice में ऑनलाइन आवेदन की तिथि की जानकारी भी दी गयी है |




इन्हें भी देखे :-Bihar LPC Online Apply | एलपीसी के लिए ऑनलाइन आवेदन सिर्फ 10 दिन में बनेगा LPC

Bihar Inter Scholarship Online Apply 2022 Important dates

  • आधिकारिक सुचना जारी होने की तिथि :- 23/12/2022
  • आवेदन की तिथि (पोर्टल खुलने की तिथि) :- 01/01/2022




इन्हें भी देखे :-Bihar Ration Card New Update : राशन कार्ड की बड़ी अपडेट राशन कार्ड धारको को मिलेगा नकद पैसा

Bihar Inter Scholarship Online Apply 2022 इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ

इस योजना के तहत बिहार सरकार के तरफ से इंटर पास करने वाली छात्रो को 25,000/- रूपये प्रोत्साहन राशी के रूप में दिया जायेगा | पहले इस योजना के तहत केवल 10 हजार रूपये ही छात्राओं को दिए जाते थे | परन्तु इसमें बदलाव करते हुए बिहार सरकार ने कुछ दिनों पहले ही ये घोषणा किया की अब इंटर पास करने वाली छात्राओं को 25,000/- रूपये दिए जायेगे |





इन्हें भी देखे :-NREGA Job Card Online Apply 2023 | किसी भी राज्य के जॉब कार्ड के लिए ऐसे करे खुद से ऑनलाइन आवेदन

Bihar Inter Scholarship Online Apply 2022 इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए योग्यता

  • इस योजना के तहत लाभ केवल बिहार के निवासी छात्रो को दिया जायेगा |
  • इस योजना का लाभ केवल लडकियों को दिया जायेगा |
  • इस योजना का लाभ 12th लडकियों को दिया जायेगा |
  • इस योजना के तहत राज्य की इंटर पास छात्राओं को लाभ मिलेगा | (चाहे वो प्रथम श्रेणी से द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण
    हुई हो या फिर तृतीय श्रेणी से)

Note :- इस योजना के तहत लाभ केवल अविवाहित लडकियों को दिया जाता है | (किन्तु स्नातक उत्तीर्ण विवाहित और अविवाहित दोनों छात्राओं को कन्या उत्थान योजना के तहत लाभ दिया जाता है|)




इन्हें भी देखे :-Pran Card 2023 Apply | नेशनल पेंशन स्कीम के PRAN Card जाने कब और क्यों है जरुरी

Bihar Inter Scholarship Online Apply 2022 Important documents

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • फोटो
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • बैंक खाता





इन्हें भी देखे :-Bihar Matric Inter Protsahan Yojana 2022-23 : प्रोत्साहन योजना के लिए होगा ऑनलाइन आवेदन इस तारीख से नोटिस जारी

Bihar Inter Scholarship Online Apply 2022 ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन
  • इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • वहां जाने के बाद आपको इसके इए आवेदन करने का लिंक मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा |
  • जहाँ आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा |
  • इसके बाद आपको User ID और password मिलेगा |
  • जिसके माध्यम से आपको इस Portal में Login करना होगा |
  • जिसके बाद आप इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कर सकते है |




Bihar Inter Scholarship Online Apply 2022 Important links
For online registration
Click Here
For Login
Click Here
Check Application status  Click Here
Get User ID & Password
Click Here
Check your name in the list Click Here
Check official notification Click Here
Join Telegram Click Here
Bihar Matric Scholarship Online Apply 2022 Click Here
Official website Click Here



How can I get scholarship in Bihar?

Eligibility Criteria The applicant must be a resident of Bihar State. The applicant must be studying in a post-matric class. An applicant must be studying a recognized course. The applicant must belong to the category of SC or ST category. The annual income of the family may not exceed 2.5 lakhs.

Who can apply online for Bihar Board Inter 1st Division Scholarship 2022?

This time only girl who has passed Inter with first class can apply for the Bihar Board Inter 1st Division Scholarship 2022

When will the Bihar Board 12th First division Scholarship 2022 start?

We will update this in the coming days.

Scroll to Top