Bihar Gram Kachahari Sachiv Counselling 2025 : बिहार ग्राम कचहरी सचिव काउंसलिंग के लिए नया नोटिस जारी, लगेगा ये सभी कागजात जल्दी देखे लिस्ट

Bihar Gram Kachahari Sachiv Counselling 2025

Bihar Gram Kachahari Sachiv Counselling 2025 :- बिहार पंचायती राज विभाग के तरफ से ग्राम कचहरी सचिव भर्ती को लेकर मेरिट लिस्ट जारी कर दिया गया है | ऐसे में इन पदों पर भर्ती को लेकर जल्द ही काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी | इसके तहत भर्ती को लेकर काउंसलिंग को लेकर विभाग के तरफ से ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गयी है | इन पदों पर भर्ती को लेकर काउंसलिंग कब और कहाँ किया जायेगा |

Bihar Gram Kachahari Sachiv Counselling 2025 इसके साथ ही काउंसलिंग के लिए जाते समय कौन-कौन से दस्तावेज लेकर जाने इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है | अगर आपने भी इन पदों के लिए आवेदन किया था और आपका नाम मेरिट लिस्ट में है और इस काउंसलिंग में भाग लेना चाहते है तो इससे जुड़ी प्रकार के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | विभाग के तरफ से जारी नोटिस को पढने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 


Bihar Gram Kachahari Sachiv Counselling 2025 : Overviews 
Post Name  Bihar Gram Kachahari Sachiv Counselling 2025 : बिहार ग्राम कचहरी सचिव काउंसलिंग के लिए नया नोटिस जारी, लगेगा ये सभी कागजात जल्दी देखे लिस्ट
Post Date  26/03/2025
Post Type  Job Vacancy, Counselling
Vacancy Post Name  ग्राम कचहरी सचिव
Total Post  1583
Counselling Mode  Offline 
Official Website ps.bihar.gov.in
Bihar Gram Kachahari Sachiv Counselling 2025 : Short Details  Bihar Gram Kachahari Sachiv Counselling 2025 : ऐसे में इन पदों पर भर्ती को लेकर जल्द ही काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी | इसके तहत भर्ती को लेकर काउंसलिंग को लेकर विभाग के तरफ से ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गयी है | इन पदों पर भर्ती को लेकर काउंसलिंग कब और कहाँ किया जायेगा | इसके साथ ही काउंसलिंग के लिए जाते समय कौन-कौन से दस्तावेज लेकर जाने इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है |

Bihar Gram Kachahari Sachiv Counselling 2025

Bihar Gram Kachahari Sachiv Counselling 2025 : बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग के तरफ से ऑफिसियल नोटिस जारी कर ग्राम कचहरी सचिव के पद पर चयन के लिए काउन्सलिंग को लेकर जानकारी दी गई है | जिसमे जानकारी दी गई है की अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के समय कौन-कौन से दस्तावेज लेकर जाने होगे |




Bihar Gram Kachahari Sachiv Counselling 2025 : इस नोटिस में जानकारी दी गयी है की ग्राम कचहरी सचिव के पद चयन के लिए काउंसलिंग की तिथि, समय और जगह की जल्द ही घोषणा कर दी जाएगी | तो ऐसे अभ्यर्थी जो इस काउंसलिंग में शामिल होना चाहते है वो अपना सभी जरुरी दस्तावेजो को तैयार रखे | 


Bihar Gram Kachahari Sachiv Counselling 2025 : Important Dates 

  • ग्राम कचहरी Provisional Merit List जारी होने की तिथि :- 15/02/2025
  • मेरिट लिस्ट के आधार पर आपत्ति दर्ज करने की तिथि :- 15/02/2025 से 01/03/2025 तक
  • ग्राम कचहरी सचिव फाइनल मेरिट लिस्ट (रिजल्ट) जारी होने की तिथि :- 22/03/2025
  • काउंसलिंग तिथि :- जल्द ही जारी की जाएगी 




Bihar Gram Kachahari Sachiv Counselling 2025 : Important Documents 

ग्राम कचहरी सचिव के पद पर चयन हेतु अभ्यर्थी काउंसलिंग के समय निम्न लिखितदस्तावेज के साथ उपस्थित रहेंगे।

  1. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
  2. मैट्रिक उतीर्णता का अंक पत्र या मूल प्रमाण पत्र ( मूल में)
  3. इंटरमीडिएट का अंक प्रमाण पत्र या मूल प्रमाण पत्र (मूल में)
  4. स्नातक उतीर्णता का अंक पत्र या मूल प्रमाण पत्र (मूल में)
  5. स्नातकोत्तर उतीर्णता का अंक प्रमाण पत्र या मूल प्रमाण पत्र (मूल में)
  6. कंप्यूटर से संबंधित शैक्षणिक प्रमाण पत्र (मूल में)
  7. सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र / एन. सी. एल. ( मूल में)
  8. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत EWS प्रमाण पत्र ( दिनांक 16.01.2024 से 29.01.2025 तक (मूल में)
  9. स्वतन्त्रता सेनानी के पोता / पोती / नाति/नतनी / संबंधित सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र (मूल में)
  10. सक्षम प्राधिकार द्वारा दिव्यांगता संबंधित निर्गत प्रमाण पत्र ( मूल में) 11. ग्राम कचहरी सचिव के पद पर कार्यरत रहने संबंधित अनुभव प्रमाण पत्र (मूल में)
  11.  आधार कार्ड / पैन कार्ड (मूल में)
  12. 05 पासपोट साइज फोटों
  13. असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी (सिविल सर्जन) द्वारा निर्गत स्वास्थ्य प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा (मूल में)
  14. चरित्र प्रमाण पत्र (मूल में)
  15. अन्य दस्तावेज

नोट:- अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि कंडिका- 01 से 15 तक अंकित सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों एवं अन्य प्रमाण पत्रों की 03 छायाप्रति के साथ काउंसलिंग में उपस्थित रहेंगे।



Bihar Gram Kachahari Sachiv Counselling 2025 : Official Notice

Bihar Gram Kachahari Sachiv Counselling 2025

Bihar Gram Kachahari Sachiv Counselling 2025 : चयन प्रक्रिया 

इन पदों पर भर्ती काउंसलिंग के माध्यम से किये जायेगे | जिन अभ्यर्थियों का नाम प्रोविजनल लिस्ट में क्रमांक 1 पर अंकित है , वैसे अभ्यर्थियों का काउंसलिंग उनके शैक्षणिक प्रमाण पत्र के साथ अन्य वांछित प्रमाण पत्र सही पाए जाते है तो उनका नियोजन समिति द्वारा स्वत: कर लिया | अगर कोई अभ्यर्थी काउंसलिंग में उपस्थित नहीं रहता है तो अगले रैंक वाले अभ्यर्थी को मौका दिया जायेगा | अगर रैंक 1 पर कोई अभ्यर्थी और वह काउंसलिंग में अनुपस्थित है तो उनके स्थान पर रैंक 2 वाले अभ्यर्थी को मौका मिल जायेगा | 



Bihar Gram Kachahari Sachiv Counselling 2025 : Important Links 
Check Official Notification Click HereNew Image
Home Page  Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
Check Final Merit List Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
ग्राम कचहरी सचिव की मेरिट लिस्ट कब आएगी?

ग्राम कचहरी सचिव की मेरिट लिस्ट पहले ही जारी की जा चुकी है | इसका रिजल्ट 22 मार्च को जारी किया गया है |

बिहार ग्राम कचहरी सचिव का रिजल्ट कब आएगा?

22 मार्च 2025 को ग्राम कचहरी सचिव भर्ती 2025 के लिए फाइनल मेरिट लिस्ट जारी कर दिया है।

इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top