Bihar Graduation 4 Year New Policy

Bihar Graduation 4 Year New Policy : बिहार में 4 साल की ग्रेजुएशन जाने कब से होगा लागु पूरी जानकारी

Bihar Graduation 4 Year New Policy :- बिहार के सभी छात्रो के लिए सरकार के तरफ से एक नई जानकारी सामने आई है | इसके अनुसार अब बिहार में स्नातक चार वर्ष का होगा | इसके साथ ही अब स्नातक में नामाकंन की प्रक्रिया में भी बहुत बड़ा बदलाव कर दिया गया है | इसे लेकर राजभवन में एक उच्चस्तरीय बैठक की गयी है जिसमे स्नातक को लेकर ये अहम फैसला लिया गया है | इसके साथ ही चार वर्षीय कोर्स करने से छात्रो को आगे काफी सुविधा मिलेगी |




Bihar Graduation 4 Year New Policy जिसके बारे में भी जानकारी दी गयी है | तो अगर आप भी स्नातक में नामाकंन लेना चाहते है तो ये जानकारी आपके लिए बहुत ही अहम है इसके साथ ही कौन से सत्र से इसकी शुरुआत की जाएगी इसके बारे में भी जानकारी दी गयी है | तो अगर आप स्नातक में नामाकंन का सोच रहे है तो इस post को पूरा जरुर पढ़े | इससे जुडी सारी जानकारी इस post में दी गयी है | इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |

इन्हें भी देखे :-Bihar ITI Admission 2023 Online Form : BCECE ITICAT Admission 2023 : बिहार आईटीआई एडमिशन 2023

Bihar Graduation 4 Year New Policy Overviews
Post Name 4 year graduation in Bihar : बिहार में 4 साल की ग्रेजुएशन जाने कब से होगा लागु पूरी जानकारी
Post Date 14/04/2023
Post Type  Admission , Education 
Admission name Under Graduation 
Starting Form Session 2023-27
Course Duration  4 years
Official website https://state.bihar.gov.in/main/CitizenHome.html
Admission short details बिहार में स्नातक चार वर्ष का होगा | इसके साथ ही अब स्नातक में नामाकंन की प्रक्रिया में भी बहुत बड़ा बदलाव कर दिया गया है | इसे लेकर राजभवन में एक उच्चस्तरीय बैठक की गयी है जिसमे स्नातक को लेकर ये अहम फैसला लिया गया है | इसके साथ ही चार वर्षीय कोर्स करने से छात्रो को आगे काफी सुविधा मिलेगी




इन्हें भी देखे :-Bihar BED Entrance Exam Result 2023 : Check & Download

Bihar Graduation 4 Year New Policy

बिहार राज्य के विश्वविद्यालयो में इस साल से चार वर्षी स्नातक कोर्स शुरू किया जायेगा | इस कोर्स के लागु होने के बाद नामाकंन की केंद्रीकृत प्रक्रिया अपनाई जाएगी | नामाकन की केंद्रीकृत व्यवस्था अगले सत्र से अम्ल में आएगी | इस सत्र में विवि स्तर पर ही नामाकंन होगा | गुरूवार को राजभवन में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है | इस बैठक में राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलपति , शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह, सचिव वैद्यनाथ यादव, राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल. चोंग्थु , उच्चतर शिक्षा परिषद के अकादमिक सलाहकार प्रो.एन.के. अग्रवाल उपस्थित थे |




इन्हें भी देखे :-Patna University UG Admission 2023 : Patna University Admission 2023 : Courses, Application Form & Last Date

Bihar Graduation 4 Year New Policy इस सत्र से होगी चार वर्षीय स्नातक कोर्स की शुरुआत

बिहार में चार वर्षीय कोर्स को लेकर बात करे तो इस साल से विश्वविद्यालयों में इसकी शुरुआत होगी | गुरूवार को राजभवन मे हुई उच्चस्तरीय वैठक में बिहार के विश्वविद्यालयों में सत्र 2023-27 से चार वर्षीय स्नातक कोर्स प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है | कोर्स की संरचना व प्रथम वर्ष के लिए विस्तृत पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए कमेटी गठित होगी |




इन्हें भी देखे :-BRABU Part 1 Result 2021-24 Direct link : BRABU UG Part 1 Result 2021-24 जारी जल्दी देखे

Bihar Graduation 4 Year New Policy इस प्रकार होगा स्नातक चार वर्षीय कोर्स में पढाई

Bihar Graduation 4 Year New Policy चार वर्षीय सीबीसीएस पाठ्यक्रम लागू होना अन्तराष्ट्रीय मानक के अनुरूप होगा | प्रथम वर्ष अथार्त दो सेमेस्टर उत्तीर्ण करने पर जो छात्र इस कोर्स को छोड़ना चाहेगे , उन्हें यूजी सर्टिफिकेट मिलेगा, जो 40 क्रेडिट का होगा | लेकिन यह शर्त होगी की उन्हें 4 क्रेडिट का वोकेशनल कोर्स समर वेकेशन में करना होगा | इसी टार दुसर वर्ष अर्थात 80 क्रेडिट का चार सेमेस्टर का कोर्स करने के बाद छोड़ने पर उन्हें यूजी डिप्लोमा दिया जायेगा | उसके साथ भी 4 क्रेडिट का समय वोकेशनल कोर्स की अनिवार्यता रहेगी |




Bihar Graduation 4 Year New Policy तीसरा वर्ष अर्थात 6 सेमेस्टर 120 क्रेडिट का करने के बाद यूजी डिग्री की उपाधि मिलेगी , जो स्नातक के समकक्ष होगी | चार वर्ष अर्थात 8 सेमेस्टर पूरा करने पर 160 क्रेडिट का कोर्स करने पर यूजी डिग्री (आनर्स) की उपाधि दी जाएगी |

Bihar Graduation 4 Year New Policy





इन्हें भी देखे :-Bihar BEd CET Admit Card 2023 | बिहार बी.एड एडमिट कार्ड 2023 जारी (Direct link)

Bihar Graduation 4 Year New Policy किन छात्रो को मिलेगा “फ़ोर इयर यूजी डिग्री आनर्स विद रिसर्च”

Bihar Graduation 4 Year New Policy पहले छह सेमेस्टर में जिन्हें 75 फीसदी या अधिक अंक आये हो,वो ‘फ़ोर इयर यूजी डिग्री आनर्स विद रिसर्च’ माने जायेगे |

“फ़ोर इयर यूजी डिग्री आनर्स विद रिसर्च ” को मिलने वाले फायदे :-

Bihar Graduation 4 Year New Policy ऐसे छात्रो को ये फायदा होगा की चार साल का जो कोर्स ये करेगे , वो स्नातकोत्तर कौरसे एक ही साल में पूरा कर सकेगे | जो तीन साल में कोर्स करेगे उन्हें स्नातकोत्तर दो साल में करना होगा | छात्र पहले , दुसरे साल जब ही कोर्स छोड़ना चाहेगे, उन्हें कोर्स छोड़ने के तीन वर्षो के अन्दर पुन:अगले साल में नामांकन ले सकता है |



Bihar Graduation 4 Year New Policy Important links
Check paper notice Click Here
Bihar Education Department Recruitment 2023 Click Here
Join Telegram Click Here
Bihar Parichari Sahayak Vacancy 2023 Click Here
Official website Click Here




Scroll to Top