Bihar Parichari Sahayak Vacancy 2023 :-बिहार में शिक्षा विभाग के तरफ से राज्य के सभी स्कूलो में परिचारी , सहायक के पदों पर बड़ी भर्ती आने वाली है | ये भर्ती 40 हजार से अधिक पदों के लिए निकाली जाएगी | इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता बहुत कम रखी जाती है | तो मैट्रिक/इंटर पास बेरोजगार युवाओ के लिए ये एक बहुत ही अच्छी खबर है | शिक्षा विभाग के तरफ से पद सृजन की तैयार चल रही है | वेतनमान तय करने के लिए यह प्रस्ताव वित्त विभाग में भेजा गया है |
Bihar Parichari Sahayak Vacancy 2023 तो अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो निचे दी गयी जनकारी को पूरा जरुर पढ़े | इस भर्ती से जुडी सारी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | इन पदों पर आवेदन को लेकर कोई भी आधिकारिक नोटिस जारी किया जाता है तो आपको सबसे पहले हमारी वेबसाइट के माध्यम से इसकी जानकारी दी जाएगी | इन पदों के बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |
Bihar Parichari Sahayak Vacancy 2023 : बिहार परिचारी सहायक बहाली 2023 योग्यता सिर्फ मैट्रिक इंटर पास
Post Date
14/04/2023
Post Type
Job Vacancy
Total post
40842
Vacancy Post Name
परिचारी , सहायक
Paper notification issue date
13/04/2023
Start date
Updated Soon
Last Date
Updated Soon
Apply Mode
Updated Soon
Official Website
https://state.bihar.gov.in/main/CitizenHome.html
Vacancy Short details
राज्य के सभी स्कूलो में परिचारी , सहायक के पदों पर बड़ी भर्ती आने वाली है | ये भर्ती 40 हजार से अधिक पदों के लिए निकाली जाएगी | इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता बहुत कम रखी जाती है | तो मैट्रिक/इंटर पास बेरोजगार युवाओ के लिए ये एक बहुत ही अच्छी खबर है | शिक्षा विभाग के तरफ से पद सृजन की तैयार चल रही है |
राज्य में 9360 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में 50 हजार से अधिक गैर शैक्षणिक और तकनीकी कर्मचारियों की भी नियुक्ति होनी है | इसके लिए पद सृजित किये जा रहे है | इसकी मंजूरी के लिए शिक्षा विभाग के तरफ से प्रस्ताव तैयार किया गया है | इन पदों पर नियुक्ति को लेकर शिक्षा विभाग ने सैद्धान्तिक तौर पर निर्णय ले लिया है | इन पदों को लेकर हो सकता है की जल्द ही कोई आधिकारिक सुचना जारी कर दिया जाये |
प्रयोगशाला सहायक :- इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता इंटर/स्नातक रखी जा सकती है |
विद्यालय परिचारी :-इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को कम से कम 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए |
इन पदों के लिए ऊपर दिए गये शैक्षिणक योग्यता पुरानी भर्ती के अनुसार दिए गए है | इन पदों के लिए आवेदन करने एवं शैक्षणिक योग्यता संबधित कोई भी जानकारी नहीं दी गयी है | जैसे ही इन पदों के लिए लेकर किसी भी प्रकार की कोई आधिकारिक जानकारी दी जाती है और आपको सबसे पहले हमारी वेबसाइट के माध्यम से इसकी जानकारी दी जाएगी |
Bihar Parichari Sahayak Vacancy 2023 इस भर्ती में सर्वाधिक 28 हजार से अधिक रिक्तियां प्रयोगशाला सहायको की होगी | प्रयोगशाला सहायको की पहली बार नियुक्ति हो रही है | 6421 माध्यमिक स्कूलों में परिचारियों की नियुक्ति होगी | हर विद्यालय में दो परिचारियों की हिसाब से 12842 पद सृजित हो रहे है | इसी तरह से एक-एक सहायको की नियुक्ति होनी है | कई अन्य गैर -शैक्षणिक पदों पर नियुक्ति की तैयारी की जा रही है |
Bihar Parichari Sahayak Vacancy 2023 Important links