Bihar Dhaincha Anudan 2023

Bihar Dhaincha Anudan 2023 : बिहार ढैंचा फसल फसल अनुदान मिलेगा 90 % तक लाभ

Bihar Dhaincha Anudan 2023 :- बिहार सरकार के तरफ से हरी खाद योजना में ढैंचा फसल के लिए बीज अनुदान दिया जाता है | इसके तहत राज्य के किसानो को अनुदानित दर पर ढैंचा फसल का बीज उपलब्ध कराया जाता है | इसके तहत जो भी किसान लाभ लेना चाहते है उन्हें इसके लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होता है | इस बार वर्ष 2023 के तहत ढैंचा फसल के बीज के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरु कर दिए गये है | इसे लेकर बिहार सरकार के तरफ से एक ऑफिसियल नोटिस जारी कर दिया गया है |

Bihar Dhaincha Anudan 2023 कृषि विभाग अंतर्गत बिहार राज्य बीज निगम के माध्यम से खरीफ मौसम 2023 के पूर्व भूमि में जीवाश्म एवं कार्बनिक पदार्थ की मात्रा बढाने हेतु ढैंचा की खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार के तरफ से अनुदानित दर पर ढैंचा बीज वितरण किया जा रहा है | इसके तहत अनुदानित दर पर बीज के लिए आवेदन कैसे कर सकते है कब से कब तक आप इसके लिए आवेदन कर सकते है इसके तहत आपको अनुदान कितना दिया जायेगा ये सारी जानकारी निचे विस्तार में बताई गयी है | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 



इन्हें भी देखे :-Bihar Post Matric Scholarship 2023 New Update : अब मिलेगा छात्रो 1 से 4 लाख तक छात्रवृति नई प्रक्रिया लागु

Bihar Dhaincha Anudan 2023 Overviews
Post Name Bihar Dhaincha Anudan 2023 : बिहार ढैंचा फसल फसल अनुदान मिलेगा 90 % तक लाभ
Post Date 01/05/2023
Post Type  Online Apply ,Sarkari Yojana
Scheme Name Bihar Dhaincha Beej Anudan
Start Date 27 अप्रैल , 2023
Last Date 12 मई , 2023
Apply mode Online
Subsidy 90%
Department बिहार कृषि विभाग 
Official website https://brbn.bihar.gov.in/
Yojana Short Details इसके तहत राज्य के किसानो को अनुदानित दर पर ढैंचा फसल का बीज उपलब्ध कराया जाता है | इसके तहत जो भी किसान लाभ लेना चाहते है उन्हें इसके लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होता है | इस बार वर्ष 2023 के तहत ढैंचा फसल के बीज के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरु कर दिए गये है | इसे लेकर बिहार सरकार के तरफ से एक ऑफिसियल नोटिस जारी कर दिया गया है |

इन्हें भी देखे :-PM Awas Yojana List 2023 | पीएम आवास योजना न्यू लिस्ट जारी ऐसे करे चेक

क्या है ये Bihar Dhaincha Anudan 2023

Bihar Dhaincha Anudan 2023 ऐसे किसान जो इसके तहत ढैंचा बीज लेना चाहते है उनके लिए बिहार सरकार के तरफ से अनुदानित दर पर बीज के लिए आवेदन शुरू कर दिए गये है | इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिया जायेगा | इसके बारे में बिहार सरकार के तरफ से नोटिस जारी कर जानकारी दी गयी है | तो अगर आप भी ढैंचा बीज अनुदानित दर पर लेना चाहते है तो जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करे | इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि जारी कर दी गयी है | इसके तहत बीज अनुदान के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है |




इन्हें भी देखे :-SBI Youth For India Fellowship 2023 : Apply Online, Eligibility : SBI यूथ फॉर इंडिया फ़ेलोशिप मिलेगा हर महीने 15,000/- रूपये ऑनलाइन आवेदन शुरू

Bihar Dhaincha Anudan 2023 Important dates
  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि :- 27 अप्रैल , 2023
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि :- 12 मई , 2023
  • बीज वितरण की अंतिम तिथि :- 22 मई , 2023

इन्हें भी देखे :-Ayushman Mitra Registration 2023 : ऐसे करे आयुष्मान मित्र के लिए ऑनलाइन आवेदन

Bihar Dhaincha Anudan 2023 योजना में विभिन्न फसलो के बीज का अनुमन्य अनुदान दर, अधिकतम बीज प्राप्त करने की सीमा एवं अनुमानित मूल्य की विवरण निम्नवत है:-

फसल का नाम अनुदान सहायता राशी दर अधिकतम क्षेत्र जिसके लिए अनुदान देय है| स्वीकृत मूल्य दर (रु./कि.ग्रा.)
ढैंचा वास्तविक मूल्य का 90 प्रतिशत अधिकतम 6300 रु./क्वीं जो न्यूनतम हो | 20 कि.ग्रा. /हे.अधिकतम 1 हे. के लिए 8000 रु./क्वीं.




इन्हें भी देखे :-Bihar Udyami Anudan Yojana 2023 : उद्यमी अनुदान योजना सरकार देगी 10 लाख 5 लाख माफ़ जल्द होगा आवेदन शुरू देखे

Bihar Dhaincha Anudan 2023 ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन
  • Bihar Dhaincha Anudan 2023 इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |

Bihar Dhaincha Anudan 2023

  • वहां जाने के बाद आपको बीज आवेदन का विकल्प मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |

Bihar Dhaincha Anudan 2023

  • जहाँ आपको हरी खाद योजना अंतर्गत ढैंचा फसल के लिए आवेदन लिया जा रहा । का फॉर्म खुलकर आएगा |
  • जहाँ आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर सर्च करना होगा |
  • इसके बाद आप ढैंचा बीज के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है |

Note :- किसान अपने निकटतम कृषि समन्वयक /प्रखंड कृषि पदाधिकारी/जिला कृषि पदाधिकारी से संपर्क कर कृषि विभाग की योजनाओं से जनकारी प्राप्त कर लाभ ले सकते है |



Bihar Dhaincha Anudan 2023 Important links
For online apply Click Here
Check official notification Click Here
Join Telegram Click Here
Bihar Badh Sahayata Yojana 2023 Click Here
Official website Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top