Bihar Clean Fuel Scheme 2023

Bihar Clean Fuel Scheme 2023 : बिहार स्वच्छ ईंधन योजना 2023 ,सरकार देगी सभी को अनुदान इलेक्ट्रिक और सीएनजी वाहन के लिए आवेदन शुरू

Bihar Clean Fuel Scheme 2023 :- बिहार सरकार के परिवहन विभाग द्वारा एक बहुत ही अच्छी योजना चलाई गयी है | इस योजना का नाम बिहार स्वच्छ ईंधन योजना ,2019 रखी गयी है | इस योजना को राज्य सरकार के तरफ से शहर को वायु प्रदुषण से बचाव के लिए चलाया गया है | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से पुराने डीजल एवं पेट्रोल चालित तिपहिया वाहनों को नए सीएनजी /बैट्री चालित तिपहिया वाहनों से प्रतिस्थापित करने तथा पेट्रोल चालित तिपहिया वाहन एवं व्यावसायिक मोटर कैब /मैक्सीकैब में सीएनजी कीट रिट्रोफिटमेंट पर राज्य सरकार के तरफ से अनुदान दिया जायेगा |

Bihar Clean Fuel Scheme 2023 के तहत लाभ के लिए आवेदन शुरू कर दिए गये है | तो अगर आप भी इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करे | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कैसे करना है कब से कब तक आप इसके लिए आवेदन कर सकते है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |


Bihar Clean Fuel Scheme 2023 Overviews

Post Name Bihar Clean Fuel Scheme 2023 : बिहार स्वच्छ ईंधन योजना 2023 ,सरकार देगी सभी को अनुदान इलेक्ट्रिक और सीएनजी वाहन के लिए अनुदान आवेदन शुरू
Post Date 23/06/2023
Post Type Sarkari Yojana
Scheme Name बिहार स्वच्छ ईंधन योजना ,2019 (Bihar Clean Fuel Scheme 2023)
Benefit अनुदान इलेक्ट्रिक और सीएनजी वाहन के लिए
Official Notice Issue 23/06/2023
Apply Mode Offline
Department बिहार परिवहन विभाग
Official Website https://state.bihar.gov.in/transport/CitizenHome.html
Yojana Short Details इस योजना को राज्य सरकार के तरफ से शहर को वायु प्रदुषण से बचाव के लिए चलाया गया है | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से पुराने डीजल एवं पेट्रोल चालित तिपहिया वाहनों को नए सीएनजी /बैट्री चालित तिपहिया वाहनों से प्रतिस्थापित करने तथा पेट्रोल चालित तिपहिया वाहन एवं व्यावसायिक मोटर कैब /मैक्सीकैब में सीएनजी कीट रिट्रोफिटमेंट पर राज्य सरकार के तरफ से अनुदान दिया जायेगा |

Bihar Clean Fuel Scheme 2023

बिहार सरकार के परिवहन विभाग के तरफ से इस योजना को चलाया गया है | इस योजना के तहत पुराने डीजल एवं पेट्रोल चालित तिपहिया वाहनों को नए सीएनजी /बैट्री चालित तिपहिया वाहनों से प्रतिस्थापित करने तथा पेट्रोल चालित तिपहिया वाहन एवं व्यावसायिक मोटर कैब /मैक्सीकैब में सीएनजी कीट रिट्रोफिटमेंट पर राज्य सरकार के तरफ से अनुदान दिया जायेगा |




Bihar Clean Fuel Scheme 2023 के तहत राज्य सरकार के तरफ से अलग-अलग प्रकार के वाहनों के लिए अलग-अलग अनुदान तय किये गये है | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन शुरू कर दिए गये है | तो अगर आप भी इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करे | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है |

Bihar Clean Fuel Scheme 2023 के तहत मिलने वाले लाभ

  • 7 व्यक्तियों (चालक सहित) तक के बैठान क्षमता वाले डीजल एवं पेट्रोल चालित तिपहिया पैसेंजर /मालवाहक वहां को सीएनजी चालित तिपहिया वाहन से प्रतिस्थापित करने पर 40 हजार रूपये एकमुश्त अनुदान दिया जायेगा |
  • डीजल चालित एवं पेट्रोल चालित तिपहिया पैसेंजर वाहन , जिसकी बैठान क्षमता 7 व्यक्तियों (चालक सहित)/ मालवाहक वाहन तक की नए बैट्री चालित तिपहिया वाहन से प्रतिस्थापित करने पर 25 हजार रूपये एकमुश्त अनुदान दिया जायेगा |
  • पेट्रोल चालित तिपहिया वाहन, जिसकी बैठान क्षमता 7 व्यक्तियों (चालक सहित) एक है /मालवाहक वाहन में सीएनजी कीट के रिट्रोफिटमेंट कराने पर 20 हजार रूपये एकमुश्त भुगतान दिया जायेगा |
  • व्यवसायिक मोटर कैब तथा मैक्सी कैब में सीएनजी कीट के रिट्रोफिटमेंट कराने पर 20 हजार रूपये एकमुश्त अनुदान दिया जायेगा |



Bihar Clean Fuel Scheme 2023 किन्हें मिलेगा इस योजना का लाभ

इस योजना के तहत डीजल चालित एवं पेट्रोल चालित तिपहिया वाहनों , मैक्सी कैब एवं मोटर कैब के ऐसे वाहन स्वामी , जिन्हें वर्तमान में गया नगर निगम तथा मुजफ्फपुर नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत परिचालन के लिए सक्षम प्राधिकार से परमिट प्राप्त हो तथा वह वैधता अवधि के अंतर्गत हो |

Bihar Clean Fuel Scheme 2023 पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मिलेगा लाभ

इस योजना के तहत लाभ पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दिया जायेगा | योजना का कार्यान्वयन गया नगर निगम तथा मुजफ्फरपुर नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत ” पहले आओ-पहले पाओ” की नीति के अनुरूप दो वर्षो की अवधि के वर्षवार निर्धारित लक्ष्य के अनुसार किया जायेगा |

Bihar Clean Fuel Scheme 2023 Important documents

  • पुराने वाहन का निबंधन प्रमाण पत्र
  • नए वाहन का निबंधन प्रमाण पत्र
  • नए बैट्री चालित या नए सीएनजी चालित तिपहिया वाहन क्रय की स्थिति में पूर्व स्वीकृत परमिट प्रत्यर्पण का प्रमाण पत्र
  • पूर्व निर्गत परमिट पर नए सीएनजी चालित तिपहिया वाहन बैट्री चालित तिपहिया वाहन के प्रतिस्थापन का प्रमाण पत्र




  • नए वाहन का वैध प्रमाण पत्र
  • रिट्रोफिटमेंट कीट वाले वाहन का प्रदुषण नियंत्रण प्रमाण पत्र
  • लाभुक का आधार कार्ड
  • लाभुक के बैंक खाता की विवरणी
  • स्वघोषणा पत्र-पूर्व धारित वाहन का परिचालन गया नगर निगम एवं मुजफ्फपुर नगर निगम क्षेत्र में नहीं किया जायेगा |

Bihar Clean Fuel Scheme 2023 Official Notice

बिहार परिवहन विभाग के तरफ से इस योजना के तहत लाभ को लेकर आवेदन करने के लिए आधिकारिक सूचना जारी कर दी गयी है | इस सुचना के माध्यम से क्या कुछ जानकारी दी गयी है इसे आप खुद से इस नोटिस में पढ़ सकते है ये नोटिस आपको निचे मिल जायेगा | 

Bihar Clean Fuel Scheme 2023

Bihar Clean Fuel Scheme 2023 ऐसे करे आवेदन

इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जायेगे | इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए आपको जिला परिवहन कार्यालय गया/मुजफ्फरपुर में जाकर इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने के बारे में बात करनी होगी | जिसके बाद आप अपना आवेदन निचे दिए गये पते पर जमा कर सकते है |
आवेदन जमा करने का पता :-
जिला परिवहन कार्यालय गया /मुजफ्फरपुर |

अभी इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन केवल राज्य के दो जगहों पर किया गया है | इस योजना के तहत गया एवं मुजफ्फरपुर के निवासी अभी इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कर सकते है |



Bihar Clean Fuel Scheme 2023 Important Links

Home Page Click HereNew Image
Check Official Notification Click HereNew Image
Parivahan Vibhag New Yojana 2023 Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana 2023 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

इन्हें भी देखे :- 

Scroll to Top