Bihar Startup Policy 2023

Bihar Startup Policy 2023 Registration : बिहार स्टार्टअप पॉलिसी योजना , बिना ब्याज के मिलेगा 10 लाख का लोन ऑनलाइन आवेदन शुरू

Bihar Startup Policy 2023 :- बिहार सरकार के उद्योग विभाग के तरफ से राज्य में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए बहुत सारी योजनायें चलाई जाती है | लेकिन अभी हाल ही में कुछ दिनों पहले बिहार सरकार के तरफ से राज्य के नागरिको के लिए एक नई योजना चलाई गयी है | इस योजना का नाम है बिहार स्टार्टअप पॉलिसी योजना | इस योजना के तहत आम लोगो को लाभ देने शुरू किया जा चूका है | इस बार इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गये है | इस योजना को लेकर बिहार सरकार के तरफ से ऑफिसियल नोटिस जारी कर दिया गया है |

Bihar Startup Policy 2023 Registration तो अगर आप भी इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करे | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कैसे करना है कब से कब तक आप इसके लिए आवेदन कर सकते है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने और इसबारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 



इन्हें भी देखे :-PM Kisan Face E KYC Online : अब घर बैठे चेहरे से करे EKYC जल्दी देखे पूरी जानकारी

Bihar Startup Policy 2023 Overviews
Post Name Bihar Startup Policy 2023 Registration : बिहार स्टार्टअप पॉलिसी योजना , बिना ब्याज के मिलेगा 10 लाख का लोन ऑनलाइन आवेदन शुरू
Post Date 06/06/2023
Post Type Sarkari Yojana
Scheme Name Bihar Startup Policy 2022
Benefit 10 lakh loan
Apply Mode Online
Who Can Apply केवल बिहार राज्य के निवासी (महिला/पुरुष दोनों)
Department उद्योग विभाग , बिहार सरकार
Official website https://startup.bihar.gov.in/
Yojana Short Details बिहार सरकार के तरफ से राज्य के नागरिको के लिए एक नई योजना चलाई गयी है | इस योजना का नाम है बिहार स्टार्टअप पॉलिसी योजना | इस योजना के तहत आम लोगो को लाभ देने शुरू किया जा चूका है | इस बार इस योजना के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गये है | इस योजना को लेकर बिहार सरकार के तरफ से ऑफिसियल नोटिस जारी कर दिया गया है |

इन्हें भी देखे :-Bihar Graduation Scholarship 2023 : पिछले चार साल में स्नातक पास छात्राओं को मिलेगा छात्रवृति का पैसा

Bihar Startup Policy 2023

इस योजना की शुरुआत बिहार सरकार के द्वारा शुरू की गयी है | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से राज्य के युवाओ को स्टार्टअप शुरू करने के लिए 10 लाख रूपये का लाभ दिया जाता है इस योजना के तहत ये पैसे उन्हें बिना किसी ब्याज के दिए जाते है | कोई भी स्टार्टअप कम्पनी किसी एक्सीलरेशन प्रोग्राम में हिस्सा लेना चाहते है तो 3 लाख रूपये अनुदान का प्रावधान है | एंजेल निवेशको से निवेश प्राप्त करने पर निवेश का 2 फीसदी सफलता शुल्क दिया जायेगा |

एंजेल इन्वेस्टर से फंड उठाने के बाद उसे अतिरिक्त फंड मिल सकता है | स्टार्ट-अप्स को राज्य में पंजीकृत ऐंजल निवेशकों से प्रारंभिक चरण की फंडिंग के लिए निवेश जुटाने के लिए निवेश के 2% की दर से सफलता शुल्क प्रदान किया जाएगा |




इन्हें भी देखे :-Government Yuva Pratibha Talent Hunt : भारत सरकार के नई योजना ,मिलेगा 1,50,000 रूपये और ट्रॉफी जल्दी करे ऑनलाइन आवेदन

Bihar Startup Policy 2023 इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ

  • स्टार्ट-अप को 10 लाख रु; तक का 10 स्ला के लिए ब्याज मुक्त सीड फंड
  • महिला उद्यमी को स्टार्ट-अप को 5 प्रतिशत तथा SC/ST/दिव्यांगो को स्टार्ट -अप को 15 प्रतिशत अतिरिक्त फंडिंग |
  • एक्सिलेरेशन प्रोग्राम (Rigorous Training for Product Enhancement & Funding) में भागीदारी के लिए 3 लाख रु. तक अनुदान
  • एंजेल निवेशको से निवेश प्राप्त होने पर निवेश का 2 प्रतिशत सफलता शुल्क (Success Fees)
  • स्टार्ट-अप कंपनी को SEBI Registered Category -I AIFs तथा एंजेल समूह से फंड प्राप्त होने पर अतिरिक्त
  • फंड के रूप में बिहार स्टार्ट -अप फंड ट्रस्ट से मैचिंग लोन |



इन्हें भी देखे :-All State Ration Card Apply Online : सभी राज्य के राशन कार्ड के लिए करे घर बैठे ऑनलाइन आवेदन जल्दी देखे

Bihar Startup Policy 2023 इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए पात्रता

  • उद्यम 10 वर्ष से ज्यादा पुराना नहीं हो |
  • उद्यम का वार्षिक टर्नओवर किसी भी वर्ष में 100 करोड़ रुपये से अधिक नहीं हो |
  • उद्यम प्रोडक्ट , प्रक्रिया अथवा सेवा के विकास अविष्कार या सुधार से संबधित हो अथवा रोजगार सृजन या आर्थिक संपदा निर्माण की उच्च मापनीय क्षमता वाला हो|




  • स्टार्ट-अप का निबंधन और कार्यालय बिहार में होना चाहिए |
  • कंपनी की गतिविधियों पर लागु कर का भुगतान बिहार में होगा चाहिए |
  • पुरानी कंपनी की पुर्नसंरचना अथवा विभाजन से निर्मित कंपनी को स्टार्ट-अप के रूप में विचार नहीं किया जायेगा |

इन्हें भी देखे :-Bihar Fasal Sahayta Yojana Payment Status Check Online : बिहार फसल बिमा योजना किसानो को पैसा मिलना शुरू, ऐसे चेक करे अपना पैसा ऑनलाइन

Bihar Startup Policy 2023 Important documents

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • एवं अन्य





इन्हें भी देखे :-Bihar Board Free Coaching Scheme 2023 : बिहार बोर्ड के छात्रो को मिलेगा मुफ्त कोचिंग ऑनलाइन आवेदन शुरू

Bihar Startup Policy 2023 Official Notice 

Bihar Startup Policy 2023

इन्हें भी देखे :-Bihar Fasal chhati Anudan 2023 : बिहार फसल क्षति अनुदान मिलेगा 17 हजार रूपये तक अनुदान आवेदन शुरू

Bihar Startup Policy 2023 Registration ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

  • इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • वहां जाने के बाद आपको Registration का विकल्प मिलेगा |

Bihar Startup Policy 2023

  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ आपको कुछ जरुरी जानकारी देखने को मिलेगी |
  • जिसे आपको सही प्रकार से पढ़कर आगे बढ़ना होगा |
  • इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा |




Bihar Startup Policy 2023

  • इसके बाद आपको Login ID और Password मिलेगा |
  • जिसके माध्यम से आपको Login करना होगा |
  • इसके बाद आप इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कर सकते है |

इन्हें भी देखे :-Pradhanmantri Ujjwala Yojana 2.0 : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

Bihar Startup Policy 2023 कॉमन फैसिलिटी
  • को-वर्किग स्पेस
  • कॉमन शोध और विकास लैब , कॉन्फ्रेस रम इत्यादि
  • हाई इंड प्रिंटर , कंप्यूटर , सॉफ्टवेयर , हार्डवेयर की सुविधा
  • कॉमन टेस्टिंग लैब और टूल रूम |
  • विधि लेखा , टेक्नोलॉजी , पेटेंट , निवेश एवं बैंकिंग की सामान्य सुविधा |
  • स्टार्ट-अप और इन्क्यूबेशन के लिए कम्युनिटी इवेंट तथा प्रोमोशनल सपोर्ट
  • गोदाम , संग्रहण केंद्र तथा क्वालिटी एश्योरेंस लैब की सुविधा |




इन्हें भी देखे :- Bihar Government New Scheme 2023 : बिहार सरकार की नई योजना फ्री ट्रेनिंग और 3000 स्कॉलरशिप जल्दी करे ऑनलाइन आवेदन

Bihar Startup Policy 2023 Help Desk
  • इस योजना से जुडी और अधिक जानकारी के लिए आप निचे दिए गये माध्यमो से संपर्क कर सकते है |
  • Website :-https://startup.bihar.gov.in/
  • Email :- startup-bihar@gov.in
  • Phone No. :- 18003456214



Bihar Startup Policy 2023 Important links
For online apply Click HereNew Image
Check official notification Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Bihar Udyami Anudan Yojana 2023 Click HereNew Image
Official website Click HereNew Image
Scroll to Top