Bihar BEd Course Closed

Bihar BEd Course Closed : बिहार सरकार की बड़ी घोषणा बीएड कोर्स हुआ बंद जल्दी देखे

Bihar BEd Course Closed :- बिहार में नई शिक्षा नीति लागु की जा रही है | इसके तहत अब BEd के कोर्स को बंद कर दिया जायेगा | फ़िलहाल इस कोर्स को बंद नहीं किया जायेगा | किन्तु धीरे-धीरे इस कोर्स को बंद कर दिया जायेगा | जिसकी शुरुआत की जा चुकी है | इसके तहत अब शिक्षक बनने के लिए नए कोर्स की शुरुआत की गयी है | जैसा की आप सभी जानते की BEd कोर्स को करने के लिए स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य था किन्तु अब इस नए कोर्स के तहत इसमें बदलाव किए गए है |

इसके तहत अब इस नए कोर्स में छात्र 12वीं के बाद ही नामाकंन ले सकते है | इस कोर्स को एक अलग नाम भी दिया गया है | तो अगर आप भी शिक्षक बनने के लिए BEd करना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े | इस नए कोर्स के लिए नामांकन किस प्रकार से लिया जायेगा इससे जुडी सारी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप इस पोस्ट के important links सेक्शन में दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 



इन्हें भी देखे :-Bihar B.Ed Allotment Letter 2023 : ऐसे करे Allotment Letter डाउनलोड – @biharcetbed-lnmu.in

Bihar BEd Course Closed Overviews
Post Name Bihar BEd Course Closed : बिहार सरकार की बड़ी घोषणा बीएड कोर्स हुआ बंद जल्दी देखे
Post Date 12/05/2023
Post Type Education
Course Name BEd Course
Course Duration (Old) 2 years.
New Course Name बीए बीएड , बीएससी बीएड और बीकॉम बीएड
Official website https://state.bihar.gov.in/educationbihar/CitizenHome.html
Course Short Details इसके तहत अब BEd के कोर्स को बंद कर दिया जायेगा | फ़िलहाल इस कोर्स को बंद नहीं किया जायेगा | किन्तु धीरे-धीरे इस कोर्स को बंद कर दिया जायेगा | जिसकी शुरुआत की जा चुकी है | इसके तहत अब शिक्षक बनने के लिए नए कोर्स की शुरुआत की गयी है | जैसा की आप सभी जानते की BEd कोर्स को करने के लिए स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य था किन्तु अब इस नए कोर्स के तहत इसमें बदलाव किए गए है |

इन्हें भी देखे :-Bihar DElEd Entrance Exam Date 2023 : बिहार D.El.Ed प्रवेश परीक्षा इस दिन से शुरू जल्दी देखे

BEd Course New Update

Bihar BEd Course Closed नई शिक्षा नीति -2020 के तहत दो वर्षीय बीएड कोर्स को बंद करने की तैयारी शुरू की जा रही है | साल 2030 से पहेल सभी संस्थानों में यह कोर्स बंद हो जायेगा | अब सिर्फ चार वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (आईटीईपी) ही चलेगा | सामान्य स्नातक कोर्स चलाने वाले कॉलेज भी इसके लिए आवेदन कर सकेगे | एनसीटीई ने इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है |




Bihar BEd Course Closed फ़िलहाल एनसीटीई ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत इसी स्तर (2023-27) से आईआईटी, एनआईटी , स्टेट यूनिवर्सिटी , सेंट्रल यूनिवर्सिटी समेत 57 संस्थानों में चार साल का इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स शुरू कर दिया है | इन्ही संस्थानों से करीकुलम और सिलेबस मई के अंत तक माँगा गया है | ताकि इसे अन कॉलेजो से भी लागू किया जा सके |

इन्हें भी देखे :-BCECE 2023 Online Application Form : Pharmacy, Medical, Agriculture Stream-bceceboard.bihar.gov.in

Bihar BEd Course Closed अब इंटीग्रेटेड कोर्स के माध्यम से होगी बीएड की पढाई

अब से छात्रो को इंटर के बाद से ही इंटीग्रेटेड कोर्स के तहत बीए बीएड , बीएससी बीएड और बीकॉम बीएड ही चलेगे | छात्रो को स्नातक के साथ ही बीएड की भी डिग्री मिल जाएगी | अब स्नातक या पीजी के बाद बीएड नहीं करना पड़ेगा | अब 4 बर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स के माध्यम से ही बीएड की पढाई होगी | इसके तहत अब 12वीं के बाद ही छात्रो को इंटीग्रेटेड कोर्स के माध्यम से स्नातक के साथ बीएड की पढाई भी होगी |




इन्हें भी देखे :-Bihar DElEd Dummy Admit Card 2023 : बिहार डी.एल.एड. डमी एडमिट जारी ऐसे करे डाउनलोड

Bihar BEd Course Closed 2 साल का बीएड कोर्स बंद करने का उद्देश

2 साल के बीएड कोर्स को इसलिए बंद किया जा रहा है |शिक्षक बनने की चाह रखने वाले छात्रो को 12वीं के बाद ही चयन करना होगा | इंटीग्रेटेड कोर्स को शुरू करने क उददेश यह है की पहले ही वैसे छात्रो को इस कोर्स में लाया जाये , जो शिक्षण क्षेत्र में जाने के लिए मानसिक रूप से तैयार है |

Bihar BEd Course Closed

इन्हें भी देखे :-Patliputra University UG Admission 2023 Online Apply, Date, B.A, B.Sc and B.Com : PPU UG Admission 2023

Bihar BEd Course Closed इंटीग्रेटेड बीएड में नामांकन की प्रक्रिया

बीएड कोर्स को लेकर नए बदलाव के अनुसार अब चार वर्षीय स्नातक इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स में दाखिला लेने के लिए परीक्षा का आयोजन किया जायेगा | इसके तहत नामांकन नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से लिए जायेगे | नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के माध्यम से ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जायेगा | पायलट प्रोजेक्ट के पहले चरण में भी यही प्रक्रिया लागु है | इसकी परीक्षा भी एनटीए ने ही ली है |



Bihar BEd Course Closed Important links
Check paper notice Click Here
Bihar 4 Year Integrated Bed Online Form 2023 Click Here
Join Telegram Click Here
Bihar Board Inter Admission College List 2023 Click Here
Official website Click Here
Scroll to Top