Bihar BEd Course Closed :- बिहार में नई शिक्षा नीति लागु की जा रही है | इसके तहत अब BEd के कोर्स को बंद कर दिया जायेगा | फ़िलहाल इस कोर्स को बंद नहीं किया जायेगा | किन्तु धीरे-धीरे इस कोर्स को बंद कर दिया जायेगा | जिसकी शुरुआत की जा चुकी है | इसके तहत अब शिक्षक बनने के लिए नए कोर्स की शुरुआत की गयी है | जैसा की आप सभी जानते की BEd कोर्स को करने के लिए स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य था किन्तु अब इस नए कोर्स के तहत इसमें बदलाव किए गए है |
इसके तहत अब इस नए कोर्स में छात्र 12वीं के बाद ही नामाकंन ले सकते है | इस कोर्स को एक अलग नाम भी दिया गया है | तो अगर आप भी शिक्षक बनने के लिए BEd करना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े | इस नए कोर्स के लिए नामांकन किस प्रकार से लिया जायेगा इससे जुडी सारी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप इस पोस्ट के important links सेक्शन में दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |
इन्हें भी देखे :-Bihar B.Ed Allotment Letter 2023 : ऐसे करे Allotment Letter डाउनलोड – @biharcetbed-lnmu.in
Bihar BEd Course Closed Overviews |
Post Name | Bihar BEd Course Closed : बिहार सरकार की बड़ी घोषणा बीएड कोर्स हुआ बंद जल्दी देखे |
Post Date | 12/05/2023 |
Post Type | Education |
Course Name | BEd Course |
Course Duration (Old) | 2 years. |
New Course Name | बीए बीएड , बीएससी बीएड और बीकॉम बीएड |
Official website | https://state.bihar.gov.in/educationbihar/CitizenHome.html |
Course Short Details | इसके तहत अब BEd के कोर्स को बंद कर दिया जायेगा | फ़िलहाल इस कोर्स को बंद नहीं किया जायेगा | किन्तु धीरे-धीरे इस कोर्स को बंद कर दिया जायेगा | जिसकी शुरुआत की जा चुकी है | इसके तहत अब शिक्षक बनने के लिए नए कोर्स की शुरुआत की गयी है | जैसा की आप सभी जानते की BEd कोर्स को करने के लिए स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य था किन्तु अब इस नए कोर्स के तहत इसमें बदलाव किए गए है | |
इन्हें भी देखे :-Bihar DElEd Entrance Exam Date 2023 : बिहार D.El.Ed प्रवेश परीक्षा इस दिन से शुरू जल्दी देखे
BEd Course New Update |
Bihar BEd Course Closed नई शिक्षा नीति -2020 के तहत दो वर्षीय बीएड कोर्स को बंद करने की तैयारी शुरू की जा रही है | साल 2030 से पहेल सभी संस्थानों में यह कोर्स बंद हो जायेगा | अब सिर्फ चार वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (आईटीईपी) ही चलेगा | सामान्य स्नातक कोर्स चलाने वाले कॉलेज भी इसके लिए आवेदन कर सकेगे | एनसीटीई ने इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है |
Bihar BEd Course Closed फ़िलहाल एनसीटीई ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत इसी स्तर (2023-27) से आईआईटी, एनआईटी , स्टेट यूनिवर्सिटी , सेंट्रल यूनिवर्सिटी समेत 57 संस्थानों में चार साल का इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स शुरू कर दिया है | इन्ही संस्थानों से करीकुलम और सिलेबस मई के अंत तक माँगा गया है | ताकि इसे अन कॉलेजो से भी लागू किया जा सके |
इन्हें भी देखे :-BCECE 2023 Online Application Form : Pharmacy, Medical, Agriculture Stream-bceceboard.bihar.gov.in
Bihar BEd Course Closed अब इंटीग्रेटेड कोर्स के माध्यम से होगी बीएड की पढाई |
अब से छात्रो को इंटर के बाद से ही इंटीग्रेटेड कोर्स के तहत बीए बीएड , बीएससी बीएड और बीकॉम बीएड ही चलेगे | छात्रो को स्नातक के साथ ही बीएड की भी डिग्री मिल जाएगी | अब स्नातक या पीजी के बाद बीएड नहीं करना पड़ेगा | अब 4 बर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स के माध्यम से ही बीएड की पढाई होगी | इसके तहत अब 12वीं के बाद ही छात्रो को इंटीग्रेटेड कोर्स के माध्यम से स्नातक के साथ बीएड की पढाई भी होगी |
इन्हें भी देखे :-Bihar DElEd Dummy Admit Card 2023 : बिहार डी.एल.एड. डमी एडमिट जारी ऐसे करे डाउनलोड
Bihar BEd Course Closed 2 साल का बीएड कोर्स बंद करने का उद्देश |
2 साल के बीएड कोर्स को इसलिए बंद किया जा रहा है |शिक्षक बनने की चाह रखने वाले छात्रो को 12वीं के बाद ही चयन करना होगा | इंटीग्रेटेड कोर्स को शुरू करने क उददेश यह है की पहले ही वैसे छात्रो को इस कोर्स में लाया जाये , जो शिक्षण क्षेत्र में जाने के लिए मानसिक रूप से तैयार है |
इन्हें भी देखे :-Patliputra University UG Admission 2023 Online Apply, Date, B.A, B.Sc and B.Com : PPU UG Admission 2023
Bihar BEd Course Closed इंटीग्रेटेड बीएड में नामांकन की प्रक्रिया |
बीएड कोर्स को लेकर नए बदलाव के अनुसार अब चार वर्षीय स्नातक इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स में दाखिला लेने के लिए परीक्षा का आयोजन किया जायेगा | इसके तहत नामांकन नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से लिए जायेगे | नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के माध्यम से ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जायेगा | पायलट प्रोजेक्ट के पहले चरण में भी यही प्रक्रिया लागु है | इसकी परीक्षा भी एनटीए ने ही ली है |
Bihar BEd Course Closed Important links |
|
Check paper notice | Click Here |
Bihar 4 Year Integrated Bed Online Form 2023 | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Bihar Board Inter Admission College List 2023 | Click Here |
Official website | Click Here |