Bihar Balu Mitra Portal

Bihar Balu Mitra Portal : अब ऑनलाइन होगा बालू आर्डर नया पोर्टल लौन्च बिहार बालू मित्र पोर्टल

Bihar Balu Mitra Portal :- बिहार खान एवं भूतत्व विभाग के तरफ से एक नई व्यवस्था शुरू की जा रही है | विभाग के तरफ ये जानकारी सामने आई है की अब ऑनलाइन के माध्यम से बालू की बिक्री की जाएगी | विभाग के द्वारा ऑनलाइन बालू बिक्री को लेकर एक पोर्टल बनाया गया है | जिसके माध्यम से राज्य का कोई भी नागरिक अपनी जरूरत के अनुसार बालू के लिए ऑनलाइन आर्डर कर सकते है | इसके लिए उन्हें कहीं भी जाने की जरूरत नहीं होगी वो खुद से इस पोर्टल के माध्यम से सही कीमतों पर अपनी जरुरी के अनुसार बालू के आर्डर कर सकते है |

Bihar Balu Mitra Portal जिसके बाद विभाग द्वारा लागू उनके घर तक पहुचाया जायेगा | इस पोर्टल के माध्यम से क्या-क्या फायदे मिलने वाले है , इसके माध्यम से बालू के लिए ऑनलाइन आर्डर कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है |  बिहार बालू मित्र पोर्टल के बारे में पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को ध्यान से जरुर पढ़े | इस पोर्टल के माध्यम से बालू आर्डर करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 


Bihar Balu Mitra Portal ; Overviews
Post Name Bihar Balu Mitra Portal : अब ऑनलाइन होगा बालू आर्डर नया पोर्टल लौन्च बिहार बालू मित्र पोर्टल
Post Date 11/08/2024
Post Type Government New Portal
Portal Name Bihar Balu Mitra Portal
Benefit Online Balu Order , Order Return , Order  Cancel
Order Balu Online
Official Website Updated Soon
Bihar Balu Mitra Portal : Short Details Bihar Balu Mitra Portal : विभाग के तरफ ये जानकारी सामने आई है की अब ऑनलाइन के माध्यम से बालू की बिक्री की जाएगी | विभाग के द्वारा ऑनलाइन बालू बिक्री को लेकर एक पोर्टल बनाया गया है | जिसके माध्यम से राज्य का कोई भी नागरिक अपनी जरूरत के अनुसार बालू के लिए ऑनलाइन आर्डर कर सकते है | इसके लिए उन्हें कहीं भी जाने की जरूरत नहीं होगी वो खुद से इस पोर्टल के माध्यम से सही कीमतों पर अपनी जरुरी के अनुसार बालू के आर्डर कर सकते है |

Bihar Balu Mitra Portal

Bihar Balu Mitra Portal : बिहार के खान एवं भूतत्व विभाग के तरफ से बालू मित्र पोर्टल बनाया गया है | इस पोर्टल के माध्यम से आप घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से बालू और गिट्टी के लिए आर्डर कर सकते है | जो भी व्यक्ति बालू खरीदना चाहते है उन्हें अपनी जरूरत के अनुसार पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन बालू के लिए आर्डर करना होगा | जिसके बाद बालू की होम डिलीवरी की जाएगी | विभाग की मांगे को एजेंसी के चयन के बाद अगले दो माह में यह व्यवस्था लागू की जाएगी |



Bihar Balu Mitra Portal : पोर्टल पर उपलब्ध होगी ये सारी जानकारी

विभाग के तरफ से बालू विक्रय दर पोर्टल पर उपलब्ध होगा | जिससे विक्रय दरो की तुलना कर क्रेता अपनी पसंद का बालू ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते है | इसके साथ ही ट्रांसपोर्टरों का भी निबंधन और वाहन के प्रकार के अनुरूप प्रति किमी. परिवहन किराया पोर्टल पर रहेगा | ग्राहक बालू की खरीद सीधे संचालित बालूघाटो या भंडारण अनुज्ञप्तियों से कर सकेगे |



Bihar Balu Mitra Portal  ग्राहकों को उचित मूल्य पर बालू उपलब्ध कराने के उद्देश से ऑनलाइन भुगतान की सुविधा रहेगी | ग्राहक तक पहुचने की अवधि तक उक्त वाहनों के आवागमन की मॉनिटिरिंग जीपीएस एवं व्हेकिल लोकेशन ट्रेकिंग सिस्टम से होगा | आर्डर को रिटर्न या कैंसिल करने के साथ भुगतान की राशी वापस करने की सुविधा भी रहेगी |

Bihar Balu Mitra Portal : इस पोर्टल के माध्यम से मिलने वाली सुविधा

Bihar Balu Mitra Portal : बिहार राज्य के नागरिक जो अपना घर बनाने आदि कामो के लिए बालू खरीदना चाहते है | तो वो सब अब ऑनलाइन के माध्यम से बालू की खरीद कर सकते है | इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं होगी | आप खुद से ऑनलाइन के माध्यम अपने जरुरी के अनुसार बालू की खरीद कर सकते है |



  • घर बैठे कर सकते है बालू के लिए आर्डर |
  • बालू के आर्डर के साथ ही कर सकते है ऑनलाइन पेमेंट भी |
  • ऑनलाइन आर्डर के बाद मिलेगा आसानी से होम डिलीवरी की सुविधा |
  • आम जनों को उचित कीमतों पर मिलेगा उच्च गुणवत्ता का बालू |

Bihar Balu Mitra Portal : Paper Notice 

Bihar Balu Mitra Portal

Bihar Balu Mitra Portal : क्यों शुरू किया गया है बिहार बालू मित्र पोर्टल

Bihar Balu Mitra Portal : जैसे की आप सभी जानते है की बहुत सारे बालू माफिया गलत तरीके से बालू बेचते है | ऐसे में आप उन सभी माफियाओ के चक्कर में पड़कर बालू की खरीद ना करे | इसलिए इस बालू मित्र पोर्टल को शुरू किया गया है | इसके साथ ही बालू माफिया अपने मन मुताबिक दामो पर बालू बेचते है | जिसे देखते हुए इस पोर्टल को शुरू किया गया है जिससे की आम नागरिको को सही कीमत पर बालू दिया जा सके |



Bihar Balu Mitra Portal : आवेदन प्रक्रिया

Bihar Balu Mitra Portal : ऑनलाइन बालू आर्डर करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | वहां जाने के बाद आपको बालू की कीतम और गुणवत्ता के बारे में जानकारी देखने को मिलेगी | आप जिस भी गुणवत्ता के बालू की खरीद करना चाहते है आपको उसके अनुसार इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा | इस प्रकार से आप खुद से ऑनलाइन के माध्यम से बालू के लिए आर्डर कर सकते है | 



Bihar Balu Mitra Portal : Important Links
Home Page  Click HereNew Image
New Portal Link  Coming SoonNew Image
Bihar e Mutation Plus Portal Click HereNew Image
Join Telegram  Click HereNew Image
Bihar Jamin Survey Date Click HereNew Image
Official Website  Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
बिहार में बालू की कीमत क्या है?

बिहार में बालू का 5000-5500 सीएफटी बिक रहा है. हर जिले में रेट अलग-अलग तय हैं. जैसे- बेगूसराय में 4000-5000 रुपया, वैशाली में 4000-5500 रुपये, मधुबनी, दरभंगा और समस्तीपुर में अमूमन यही रेट चल रहा है. हालांकि, साल 2023 में सीमेंट और बालू के दाम में 20 रुपये प्रति बोरा की गिरावट आई है.

1 ट्रक में कितना बालू आता है?

आमतौर पर 10 पहिये के ट्रक में 30 घन मीटर के आसपास बालू लोड की जाती है। हालांकि यह ओवरलोड होती है। इसका वजन 45 टन के लगभग होता है। जबकि रैक में 70 टन बालू लोड होगी।

इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top