PradhanMantri Fasal Bima Yojana Bihar : अब बिहार में शुरू होगा पीएम फसल बिमा योजना इस दिन से आवेदन शुरू

PradhanMantri Fasal Bima Yojana Bihar

PradhanMantri Fasal Bima Yojana Bihar :- बिहार राज्य के सभी किसानो के लिए बड़ी खुशखबरी आई है | जल्द ही बिहार के किसानो को भी पीएम फसल बीमा योजना के तहत लाभ दिया जायेगा | आपको बता से की केंद्र सरकार के तरफ से सभी राज्यों के नागरिको को इस योजना के तहत लाभ दिए जाते है | किन्तु बिहार में जब इस योजना को चलाई गई थी तो कुछ समय बाद ही इसे बंद कर दिया गया था |

PradhanMantri Fasal Bima Yojana Bihar : किन्तु अब फिर से पीएम फसल बीमा योजना के तहत राज्य के किसानो लाभ दिए जायेगे | इस योजना के तहत लाभ किस प्रकार से दिए जायेगे , इसके तहत लाभ कब से शुरू होंगे इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है | अगर आप बिहार राज्य के किसान है तो आपको इसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए | इस योजना के लाभ के बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 


PradhanMantri Fasal Bima Yojana Bihar : Overviews
Post Name  PradhanMantri Fasal Bima Yojana Bihar : अब बिहार में शुरू होगा पीएम फसल बिमा योजना इस दिन से आवेदन शुरू
Post Date  15/07/2025
Post Type  Sarkari Yojana 
Scheme Name  प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
Official Website pmfby.gov.in

PM Fasal Bima Yojana Bihar

PradhanMantri Fasal Bima Yojana Bihar : बिहार में जल्द ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को जल्द ही लागू कर दिया गया है | राज्य में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सितम्बर से शुरू हो जाएगी | इसके लिए केन्द्रीय टीम यहाँ का भ्रमण कर चुकी है | योजना कैसे लागू की जानी है , इसको लेकर केंद्र के साथ सहमति भी बन चुकी है | हाल में ही इस योजना को लागु स्टडी की थी | इसके तहत उत्तर और दक्षिण बिहार की परिस्थितियों को देखते हुए योजना के लिए बिमा का प्रीमियम तय किया गया है 



Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Bihar : बिहार में कब से लागू होगा योजना

PradhanMantri Fasal Bima Yojana Bihar : संचार माध्यमो से मिली जानकारी के अनुसार सितम्बर से राज्य में प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना लागू करने को लेकर केंद्र से सहमित बन गई है | इसका मतलब है की 2 महीन में ही इस योजना को राज्य में लागू कर दिए जायेगे | 

PradhanMantri Fasal Bima Yojana Bihar : आपको बता दे की केंद्र की टीम यहाँ आकर योजना को लागू करने को लेकर बैठक भी कर चुकी है |


PradhanMantri Fasal Bima Yojana Bihar : क्यों चलाया जाता है फसल बिमा योजना

PradhanMantri Fasal Bima Yojana Bihar आपको बता की ख़राब मौसम एवं प्राकृतिक आपदाओ के कारण किसानो की फसलो को बहुत ही अधिक नुकशान होता है | ऐसे में केंद्र सरकार और राज्य सरकार के स्तर से किसानो की फसलो का फसल बिमा कराया जाता है | जिससे की अगर किसी भी ख़राब मौसम एवं प्राकृतिक आपदाओ के कारण अगर किसान की फसलो को नुकशान होता है तो सरकार के तरफ से किसानो को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है | ये सहायता किसानो को उनके फसलो पर होने वाले नुकशान के अनुसार दिए जाते है | 



PradhanMantri Fasal Bima Yojana Bihar : Paper Notice 

PradhanMantri Fasal Bima Yojana Bihar

PradhanMantri Fasal Bima Yojana Bihar : योजना के तहत मिलने वाले लाभ

इस योजना के तहत लाभ को समझने के लिए आपको बिहार राज्य फसल सहायता योजना और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर मिलने वाले लाभ को समझना होगा | 



बिहार राज्य फसल सहायता योजना की बात करे तो प्राकृतिक आपदाओ के कारण फसल नुकशान होने पर 20% तक क्षति होने की स्थिति में 7500 रूपये प्रति हेक्टेयर की दर से अधिकतम 2 हेक्टेयर के लिए 15 हजार एवं 20% से अधिक क्षति होने की स्थिति में 10 हजार रूपये प्रति हेक्टेयर की दर से अधिकतम 2 हेक्टेयर के लिए 20 हजार रूपये सहायता राशी का भुगतान किया जाना है | 

इस साल 70 हजार किसानो को इस योजना का लाभ दिया जाना है |



प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसानो को 5 प्रतिशत प्रीमियम देना पड़ता है | बाकी राशी में आधा केंद्र और आधार राज्य सरकार देती है | राज्य में सिर्फ वर्ष 2016-17 में ही यह योजना चल पाई थी | सहकारिता विभाग से मिली जानकारी के अनुसार किसानो को प्रीमियम अधिक देना पड़ रहा था और उन्हें लाभ नहीं मिल पा रहा था | इस वजह से योजना बंद कर दी गई है | इस वजह से योजना बंद कर दी गई थी | फिर राज्य सरकार के ने साल 2018 में बिहार राज्य फसल सहायता योजना शुरू की | इसमें किसानो को प्रीमियम नहीं देना पड़ता है |



PradhanMantri Fasal Bima Yojana Bihar : Important Links
Check Paper Notice Click HereNew Image
Home Page  Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Join WhatsApp Click HereNew Image
PM Krishi Sinchai Yojana 2025 Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
What is PMFBY?

The Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana is a crop insurance scheme launched by the Government of India to provide financial protection to farmers against crop loss due to natural calamities, pests, and diseases.

When is the scheme implemented in Bihar?

The scheme is implemented in two crop seasons every year: Kharif season: June to October Rabi season: October to March

Which crops are covered under the scheme in Bihar?

In Bihar, the following crops are covered: Kharif crops: Paddy, maize, pigeon pea (arhar), groundnut, etc. Rabi crops: Wheat, barley, gram, mustard, etc.

इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top