Bihar Jamin Survey Online Apply

Bihar Jamin Survey Online Apply : जमीन सर्वे ऐसे करे ऑनलाइन घर बैठे आवेदन

Bihar Jamin Survey Online Apply :- बिहार में भूमि सर्वे का काम चल रहा है | ऐसे में राज्य के ऐसे व्यक्ति जिनके पास थोड़ी जमीन हो ज्यादा जमीन हो उन सभी को इस सर्वे में भाग लेना होगा | इस सर्वे में भाग लेने के लिए उन्हें के फॉर्म भरकर जमा करना होगा | इस फॉर्म को आप ऑफलाइन अपने गाँव के शिविर में जमा कर सकते है या फिर आप ऑनलाइन भी इस फॉर्म को भर सकते है | इस फॉर्म को ऑनलाइन किस प्रकार से भरना है इसके बारे में आज हम आपको पूरी जानकारी देने वाले है |

Bihar Jamin Survey Online Apply जिससे की आप बिना किसी परेशानी के ऑनलाइन के माध्यम से इस फॉर्म को भरकर जमा कर सकते है | तो अगर आप भी ऑनलाइन के माध्यम से इस फॉर्म को भरना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इस फॉर्म को ऑनलाइन भरने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 


Bihar Jamin Survey Online Apply : Overviews
Post Name  Bihar Jamin Survey Online Apply : जमीन सर्वे ऐसे करे ऑनलाइन घर बैठे आवेदन
Post Date  23/08/2024
Post Type  Sarkari Update, Online Apply
Update Name  Bihar Jamin Survey Online Apply
Department  Directorate of Land Records & Survey
Form Apply Mode  Online/Offline
Form Name (रैयत द्वारा स्वामित्व/धारित भूमि की स्व-घोषणा/वंशावली हेतु प्रपत्र)
2 & 3(1)
Official Website dlrs.bihar.gov.in
Bihar Jamin Survey Online Apply : Short Details  Bihar Jamin Survey Online Apply : इस सर्वे में भाग लेने के लिए उन्हें के फॉर्म भरकर जमा करना होगा | इस फॉर्म को आप ऑफलाइन अपने गाँव के शिविर में जमा कर सकते है या फिर आप ऑनलाइन भी इस फॉर्म को भर सकते है | इस फॉर्म को ऑनलाइन किस प्रकार से भरना है इसके बारे में आज हम आपको पूरी जानकारी देने वाले है |

Bihar Jamin Survey Online Apply

बिहार भूमि सर्वे में सभी व्यक्ति जिनके पास जमीन है उन्हें एक फॉर्म जमा करना होगा | इस फॉर्म को आप ऑफलाइन या ऑनलाइन किसी भी माध्यम से जमा कर सकते है | इस फॉर्म को आप ऑनलाइन किस प्रकार से भर सकते है इसके बारे में पूरी जानकारी आज हम आपको इस आर्टिकल में विस्तार से बताने वाले है | अगर आप इस फॉर्म को ऑनलाइन के माध्यम से भरना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | बिहार भूमि सर्वे में सभी को प्रपत्र -2 भरकर जमा करना होगा | इस फॉर्म को ऑनलाइन के माध्यम से जमा करने के लिए आप इस आर्टिकल में दिए गये लिंक का इस्तेमाल कर सकते है | 



Bihar Jamin Survey Online Apply : Important Documents

Bihar Jamin Survey Online Apply : बिहार भूमि सर्वे में आपको कुछ जरुरी दस्तावेजो को जमा करना होगा | बिहार भूमि सर्वे में आपको कौन-कौन से दस्तावेज जमा करना होगा इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | 


  • जमीन का रकबा , चौद्द्दी , खेसरा की जानकारी
  • स्वघोषणा पत्र
  • मालगुजारी रसीद की फोटोकॉपी
  • खतियान की नकल
  • रैयत से संबंध के लिए आधार कार्ड
  • जमाबंदी मृतक के नाम सही तो उनके मृत्यु का प्रमाण पत्र
  • कोर्ट का कोई आदेश हो तो उसकी फोटोकॉपी

Bihar Jamin Survey Online Apply : बिहार जमीन सर्वे फॉर्म एवं उनके कार्य

  • प्रपत्र-1 :- उद्घोषणा का प्रपत्र
  • प्रपत्र-2 :- रैयत द्वारा स्वामित्व/धारित भूमि की स्व-घोषणा हेतु प्रपत्र
  • प्रपत्र-3 :- स्व-घोषणा के विरूद्ध निर्गत किये जाने वाले सत्यापन प्रमाण पत्र हेतु प्रपत्र
  • प्रपत्र-3(1) :- वंशावली
  • प्रपत्र-3(1.1) :- वंशावली के आधार पर प्रत्येक उत्तराधिकारी का दखल
  • प्रपत्र-3(2) :- याद्दाश्त पंजी
  • प्रपत्र-4 :- गैर-सत्यापित/विवादग्रस्त भूमि की पंजी का प्रपत्र
  • प्रपत्र-5 :- खतियानी विवरणी
  • प्रपत्र-6 :- खेसरा पंजी का प्रपत्र
  • प्रपत्र-7 :- खानापुरी पर्चा का प्रपत्र
  • प्रपत्र-8 :- दावों/आक्षेपों का प्रपत्र
  • प्रपत्र-9 :- दावों/आक्षेपों की पावती का प्रपत्र




  • प्रपत्र-10 :- दावा/आक्षेप पंजी का प्रपत्र
  • प्रपत्र-11 :- सूचना का प्रपत्र
  • प्रपत्र-12 :- प्रारूप खानापुरी अधिकार-अभिलेख का प्रपत्र
  • प्रपत्र-13 :- दावों/आक्षेप दायर करने का प्रपत्र
  • प्रपत्र-14 :- दावों/आक्षेप दायर करने का प्रपत्र
  • प्रपत्र-15 :- अधिकार-अभिलेख के प्रारूप प्रकाशन के दौरान दायर किए गए दावों/आक्षेपों की पंजी का प्रपत्र
  • प्रपत्र-16 :- दावों/आक्षेपों की पावती का प्रपत्र
  • प्रपत्र-17 :- अधिकार-अभिलेख के प्रारूप प्रकाशन के दौरान दायर दावों/आक्षेपों की सुनवाई हेतु पक्षकारों को सूचना का प्रपत्र
  • प्रपत्र-18 :- नया तेरीज नया अधिकार-अभिलेख का प्रपत्र
  • प्रपत्र-18(1) :- लगान बन्दोबस्ती दर तालिका
  • प्रपत्र-19 :- नये खेसरा पंजी का प्रपत्र
  • प्रपत्र-20 :- अधिकार अभिलेख के अंतिम प्रकाशन का प्रपत्र
  • प्रपत्र-21 :- अधिकार-अभिलेख अंतिम प्रकाशन के दौरान/प्रकाशन के उपरान्त दावा/आक्षेप दायर करने हेतु प्रपत्र
  • प्रपत्र-22 :- अधिकार-अभिलेख के प्रारूप प्रकाशन के दौरान दायर दावों/आक्षेपों की सुनवाई हेतु पक्षकारों को सूचना का प्रपत्र




Bihar Jamin Survey Online Apply : ऐसे करे ऑफलाइन फॉर्म अप्लाई

इस फॉर्म को ऑफलाइन के माध्यम से भरने के लिए आपको अपने क्षेत्र में लगे सर्वे शिविर में जाना होगा | वहां जाने के बाद आपको वहां मौजुद अधिकारी से जमीन सर्वे का फॉर्म प्राप्त करना होगा | इसके बाद इस फॉर्म को सही प्रकार से भरकर सभी जरुरी दस्तावेजो को स्व-अभिप्रमाणित करके सर्वे फॉर्म के साथ लगाकर कर उसी शिविर में जमा कर देना है | इसके बाद आपको एक रसीद मिलेगा जिसे आपको अपने पास सुरक्षित रखना होगा |



Bihar Jamin Survey Online Apply : ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

  • Bihar Jamin Survey Online Apply के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • वहां जाने के बाद आपको बिहार विशेष सर्वेक्षण संबंधित सेवाएं का विकल्प मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ आपको रैयत द्वारा स्वामित्व /धारित भूमि की स्वघोषणा हेतु प्रपत्र का विकल्प मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ से अप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |




Bihar Jamin Survey Online Apply : Important Links
Home Page Click HereNew Image
Survey Form Online Apply  Click HereNew Image
प्रपत्र 2 ( रैयत के लिए ) Click HereNew Image
सर्वे वंशावली फ़ॉर्म 3 (1) Click HereNew Image
सर्वे वंशावली फ़ॉर्म 3 (1.1) Click HereNew Image
Join Telegram  Click HereNew Image
Bihar Jamin Survey Date Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram  Click Here
Join WhatsApp Click Here
Bihar Jamin Survey Online Apply : रैयतों के कर्त्तव्य निम्न प्रकार है
  • किस्तवार एवं खानापूरी के समय रैयत को यथासंभव जमीन पर उपस्थिति रहना चाहिए |
  • जरूरत पड़ने पर सरजमीन पर भी घूमकर अपनी जमीन की चौहद्दी बताना चाहिए |
  • अपनी जमीन की मेड़ को ठीक-ठाक बना दे और उसे सीमांकित कर ले |
  • जमीन का विवरण चौहद्दी के साथ प्रपत्र-2 में खेसरावार भरकर शिविर में जमा कर दे |
  • स्व-घोषणा (प्रपत्र-2) के साथ निम्न कागजात संलग्न करे |
  • जमाबंदी संख्या की विवरणी/ मालगुजारी रसीद की छायाप्रति (यदि उपलब्ध हो तो)
  • खतियान की नकल (यदि उपलब्ध हो तो) |
  • मृत जमाबंदी रैयत की मृत्यु की तिथि/मृत्यु का प्रमाण पत्र की छायाप्रति
  • आवेदन या हित अर्जन करनेवाले का मृतक का वारिस होने का प्रमाण |
  • सक्षम न्यायालय का आदेश हो , तो उसकी सच्ची प्रति |
  • रैयत अपनी वंशावली प्रपत्र 3 (I) में भरकर संलग्न कागजात के साथ शिविर में जमा करेगे |
  • प्रपत्र -7 एवं L.P.M. मिलने के बाद ठीक से जाँच कर ले , गलत होने पर प्रपत्र-8 में आपत्ति दे
  • सुनवाई के दौरान ससमय उपस्थित होकर अपना पक्ष रखे |
  • प्रारूप अधिकार अभिलेख/ मानचित्र की जाँच कर ले, गलती हो तो प्रपत्र-14 में आपत्ति दायर करे |
  • अंतिम रूप से तैयार अधिकार-अधिलेख एवं मानचित्र का अवलोकन कर ले, गलत हो तो प्रपत्र-21 में आपत्ति दे |
  • अधिकार अभिलेख (खतियान) की एक प्रति शिविर या बंदोबस्त कार्यालय से अवश्य प्राप्त कर ले |
How to apply for a land survey in Bihar?

Land survey application form with an affixed stamp. Affidavit or stamp paper of the property mentioning owners. Current and previous registered deed. Sale deed. Aadhaar card. Up-to-date receipt of property tax payment. Address proof.

How to apply online for mutation in Bihar?

Visit the official website of the BiharBhumi website and click on DCLR Mutation Appeal Court option. In the next page, click on Online Apply for Mutation Appeal.

इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top