Bihar One Portal

Bihar One Portal : “बिहार वन” पोर्टल होगा लौन्च अब किसी भी योजना और सर्विस का आवेदन होगा इस पोर्टल से

Bihar One Portal :- बिहार के सभी नागरिको के लिए एक बहुत ही अच्छी जानकारी सामने आई है | इसके अनुसार बिहार सरकार के तरफ से “बिहार-वन” पोर्टल का विकास किया जा रहा है | इस पोर्टल के माध्यम से बिहार के सभी नागरिको को सभी योजनाओ एवं अन्य प्रकार की सुविधा प्रदान की जाएगी | इस पोर्टल के बारे में बिहार सरकार के तरफ से कैबिनेट में फैसला लिया गया है  जिसके बारे में नोट जारी कर जानकारी दी गयी है |इस एक पोर्टल के माध्यम से आप किसी भी योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कर सकते है |

Bihar One Portal के माध्यम से राज्य के आम नागरिको को क्या-क्या सुविधा दी जाएगी और इस पोर्टल का इस्तेमाल कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दी गयी है | अगर आप बिहार राज्य के निवासी है तो आपको इस पोर्टल के बारे में जानकारी होनी चाहिए | जिससे की आपको किसी योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन करने के लिए कही भी भटकना न पड़े | इस पोर्टल (Bihar One Portal) को लेकर क्या कुछ जानकारी दी इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | “बिहार-वन” पोर्टल के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए इस आर्टिकल में दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |


Bihar One Portal : Overviews

Post Name  Bihar One Portal : “बिहार वन” पोर्टल होगा लौन्च अब किसी भी योजना और सर्विस का आवेदन होगा इस पोर्टल से
Post Date  22/08/2024
Post Type  Government New Portal 
Portal Name  Bihar One
Department  सुचना प्रावैधिकी विभाग
Official Website state.bihar.gov.in
Bihar One Portal : Short Details  Bihar One Portal के माध्यम से बिहार के सभी नागरिको को सभी योजनाओ एवं अन्य प्रकार की सुविधा प्रदान की जाएगी | इस पोर्टल के बारे में बिहार सरकार के तरफ से कैबिनेट में फैसला लिया गया है  जिसके बारे में नोट जारी कर जानकारी दी गयी है |इस एक पोर्टल के माध्यम से आप किसी भी योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कर सकते है | इस पोर्टल (Bihar One Portal) के माध्यम से राज्य के आम नागरिको को क्या-क्या सुविधा दी जाएगी और इस पोर्टल का इस्तेमाल कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दी गयी है |

Bihar One Portal

Bihar One Portal : बिहार सरकार के सुचना प्रावैधिकी विभाग के तरफ से प्रेस नोट जारी कर ये जानकारी दी गयी है | राज्य के आम नागरिको का परिवार-आधारित सोशल रजिस्टर तैयार करने एवं एकीकृत प्रोल्ट के माध्यम से लोक सेवाओं को प्रदान करने के उद्देश से युनिफाइड सर्विस डिलीवरी प्लेटफॉर्म (बिहार-वन) जारी किया जायेगा | Bihar One Portal जिसके विकास के लिए कुल राशी रु. 85,23,00,000 (पचासी करोड़ तेईस लाख) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है|



Bihar One Portal के माध्यम से मिलने वाली सुविधा

Bihar One Portal : बिहार वन पोर्टल से आम नागरिक राज्य के द्वारा दी जा रही सेवाओ एवं योजनाओ का लाभ एक एकीकृत पोर्टल से ले सकेगे | इसके माध्यम से आम नागरिको को सिंगल -साईंन ऑन एवं सिंगल विंडो के माध्यम से आवेदन करने में सहूलित होगी |

बिहार वन पोर्टल में आम नागरिको के प्रोफाइल एवं कॉमन डाक्यूमेंट्स रिपोजेटरी से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी होगी जो आवेदन ऑटो पोपुलेट की जाएगी जिससे राज्य सरकार के द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओ एवं योजनाओ के आवेदन करने एवं दस्तावेजो के सत्यापन में आसानी होगी एवं समय की बचत होगी |


आम नागरिको द्वारा उपयोग किये जाने वाले सभी चैनल्स के माध्यम से सेवाएं प्रदान की जाएगी |

आम नागरिक के लिए राज्य सरकार द्वारा दिय जाने वाले सेवाओ एवं योजनाओ की पात्रता एक ही डैशबोर्ड पर उपलब्ध होगा |

बिहार सोशल रजिस्टर के तहत विभिन्न विभागों की योजनाओ के अंतर्गत लाभ लेने वाले लाभार्थियों का परिवार आधारित व्यापक एवं विश्वसनीय डेटाबेस तैयार होगा जिससे व्यक्ति और पारिवारिक स्तर पर प्राप्त होने वाले सभी आम जन तक पहूँचान में सफलता मिलेगी |



यूनिक बेनिफिशियरी प्रोफाइल तैयार कर लाभार्थियों का डाटा परिष्कृत करना एवं इसके फलस्वरूप योजनाओ के वितरण में डुप्लीकेट लाभार्थियों को हटाकर सार्वजानिक धन के क्षति को नियंत्रण करना |

एकीकृत डैशबोर्ड एवं एनालिटिक्स के माध्यम से सरकार द्वारा सभी योजनाओ का बेहतर तरीके से समीक्षा किया जा सकेगा और सुधात्मक कदम उठाये जा सकेगे |



Bihar One Portal : ऐसे करे पोर्टल का इस्तेमाल

  • Bihar One Portal का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले इस पोर्टल पर जाना होगा |
  • वहां जाने के बाद आपको Register करने का विकल्प मिलेगा |
  • जिस पर क्लिक करके आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा |
  • इसके बाद आपको इसका Login ID & Password मिलेगा |
  • जिसके माध्यम से login करके आप अपनी सुविधा अनुसार योजनाओ और सुविधाओ के लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | 




Bihar One Portal : Important Links

Home Page  Click HereNew Image
Check Official Notification  Click HereNew Image
Join Telegram  Click HereNew Image
Bihar Bansawali Kaise Banta Hai Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image
Join Us On Social Media
Join Telegram  Click Here
Join WhatsApp Click Here
इन्हें भी देखे :-
Scroll to Top