Bihar Police Online Services

Bihar Police Online Services : Bihar Police FIR Online : बिहार पुलिस की नई घोषणा अब ऑनलाइन होगा FIR & पुलिस वेरिफिकेशन

Bihar Police Online Services :- बिहार पुलिस के तरफ से आम नागरिको के लिए एक बहुत ही अच्छी जानकारी सामने आई है | इसके अनुसार बिहार पुलिस के तरफ से अब 9 अलग-अलग प्रकार के सुविधा ऑनलाइन के माध्यम से दी जाएगी | जिसमे इ-सनहा या प्राथमिकी और जन उपयोगी पोलिसिंग जैसे काम शामिल है | इसका मतलब है की आपको इन कामो के लिए पुलिस स्टेशन जाने की जरूरत नहीं होगी | इसके तहत सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा |

Bihar Police Online Services जिसके बाद बिहार पुलिस के द्वारा आपकी शिकायत को हल किया जायेगा | बिहार पुलिस पुलिस के एडीजी (मुख्यालय) जितेन्द्र सिंह गंगवार ने शुक्रवार को नियमित ब्रीफिंग में यह जानकारी दी | इसे लेकर एडीजी के द्वारा क्या जानकारी दी गयी है | इस बारे में पूरी जानकारी आप इस आर्टिकल में पढ़ सकते है | अगर आप बिहार राज्य के नागरिक है तो आपको इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ना चाहिए जिससे की आपको इस सुविधा के बारे में पूरी जानकारी मिल सके | 


Bihar Police Online Services : Overviews
Post Name Bihar Police Online Services : Bihar Police FIR Online : बिहार पुलिस की नई घोषणा अब ऑनलाइन होगा FIR & पुलिस वेरिफिकेशन
Post Date 13/01/2024
Post Type Bihar Police Online Services
Department Bihar Police
New Update Name Bihar Police FIR Online
Official Website csbc.bih.nic.in
Bihar Police Online Services : Short Details Bihar Police Online Services : इसके अनुसार बिहार पुलिस के तरफ से अब 9 अलग-अलग प्रकार के सुविधा ऑनलाइन के माध्यम से दी जाएगी | जिसमे इ-सनहा या प्राथमिकी और जन उपयोगी पोलिसिंग जैसे काम शामिल है | इसका मतलब है की आपको इन कामो के लिए पुलिस स्टेशन जाने की जरूरत नहीं होगी | इसके तहत सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा | Bihar Police Online Services जिसके बाद बिहार पुलिस के द्वारा आपकी शिकायत को हल किया जायेगा |

Bihar Police Online Services

Bihar Police Online Services जैसा की आप सभी जानते है की अगर हमारा कोई भी सामान चोरी हो जाये जैसे फ़ोन , वाहन आदि तो उसके लिए हमें सनहा या प्राथमिकी दर्ज करवाना होता है | जिससे की पुलिस द्वारा चोरी हुए सामान की खोज जाये | इसके साथ ही कुछ ऐसे काम है जहाँ पुलिस वेरिफिकेशन की जरूरत होगी है जिसे की पासपोर्ट बनवाने के लिए , किरायेदार को रखते समय और भी बहुत सारे कामो में हमें पुलिस वेरिफिकेशन की जरूरत होती है | Bihar Police Online Services किन्तु इन सभी कामो को करने के लिए हमें पुलिस स्टेशन जाकर आवेदन करना होता है |




Bihar Police Online Services  किन्तु अब अब बिहार पुलिस के द्वारा ये सभी कामो के लिए ऑनलाइन सुविधा शुरू की जा रही है | इसके तहत कुल 9 अलग-अलग प्रकार के ऐसे काम है जिनके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं होगी आप खुद से ऑनलाइन के माध्यम से इसके लिए आवेदन कर सकते है | इसे लेकर सरकार के तरफ से क्या कुछ जानकारी दी गयी है इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार में इस आर्टिकल में दी गयी है |

Bihar Police Online Services : इसके तहत मिलने वाली सुविधा

Bihar Police Online Services इसके तहत पुलिस के तरफ से नौ सुविधाएँ ऑनलाइन के माध्यम से दी जाएगी | जिसमे इ-सनहा या इ-प्राथमिकी को लेकर सुविधा दी जाएगी | इसके लिए सीसीटीएनएस (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रेकिंग नेटवर्क सिस्टम) पर सिटिजन सेवा का लिंक दिया जायेगा | Bihar Police Online Services इसके साथ ही जन उपयोगी पोलिसिंग के तहत चरित्र प्रमाण पत्र , पासपोर्ट, लाइसेंस, किराएदार , व्यवसाय, गार्ड आदि के सत्यापन सहित नौ तरह की सेवाएं ऑनलाइन या whatsapp के जरिये उपलब्ध होगी |


Bihar Police Online Services : इन सभी चीजो के लिए कर सकेगे ऑनलाइन आवेदन

 इसके तहत दो प्रकार से लाभ दिए जायेगे पहला इ-सनहा और दूसरा जन उपयोगी पुलिसिंग | इ-सनहा के माध्यम से आप ऑनलाइन सनहा देकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है | किन्तु जन उपयोगी पुलिसिंग के माध्यम से ऑनलाइन के माध्यम से ऐसे कार्य किये जायेगे जिसमे वेरिफिकेशन की जरूरत होती है |इसके तहत किन मामलो में आप इ-सनहा कर सकते है और किन्त मामलो में जन उपयोगी पुलिसिंग का लाभ मिलेगा इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है |



ऑनलाइन इ-सनहा :

  • मोबाइल चोरी होने पर
  • वाहन चोरी होने पर
  • दस्तावेज गम होने आदि पर

जन उपयोगी पोलिसिंग के तहत :

  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट
  • लाइसेंस
  • किरायेदार
  • व्यवसाय
  • गार्ड आदि

Bihar Police FIR Online Kaise Kare : Paper Notice 

Bihar Police Online Services

Bihar Police Online Services : इस प्रकार से दिए जायेगे लाभ

Bihar Police FIR Online : ये सभी सेवाएं ऑनलाइन या WhatsApp के जरिये उपलब्ध होगी | जिससे की आप जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल कर सकते है | ऑनलाइन सेवा का गलत इस्तेमाल न हो इसलिए आधार या OTP की मदद से सत्यापन कराने को लेकर अभी विचार चल रहा है | बिहार पुलिस के एडीजी (मुख्यालय) जिंतेंद्र सिंह गंगवार ने शुक्रवार को नियमित ब्रीफिंग में यह जानकारी दी | उनके द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार ये कहा गया है मिशन अनुसंधान @75 दिन और मिशन सुरक्षा के बाद बिहार पुलिस नए साल में मिशन जनसेवा के तहत यह काम करेगी |



Bihar Police FIR Online : गाँव और मोहल्ला स्तर पर बनाया जायेगा WhatsApp ग्रुप

Bihar Police FIR Online : श्री गंगवार जी के द्वारा बताया गया है नागरिक केन्द्रित पुलिसिंग के तहत गाँव और मोहल्ला स्तर पर WhatsApp ग्रुप बनाया जायेगा | जिससे की लोगो तक सही सूचनाएं पहुचाई जा सके | जिससे की नागरिको की मदद होगी | इसके साथ ही जनता से जरुरी जानकारी भी ली जाएगी |

30 दिनों के अन्दर पुलिस को करनी होगी परिवाद की जाँच :- श्री गंगवार ने बताया की मिशन जनसेवा के तहत शहर से गाँव तक कहीं भी डायल -112 की मदद 20 मिनट के अन्दर पहुचने का लक्ष्य है | इसी तरह थाने या किसी भी पुलिस कार्यालय जाने वाले फरियादियो की शिकायत 30 मिनट के अन्दर मिलकर सुनने का निर्देश दिया गया है |



Bihar Police Online Services : Important Links
Home Page Click HereNew Image
Check Paper Notice Click HereNew Image
Join Telegram Click HereNew Image
Madhumakhi Palan Online Registration Click HereNew Image
Official Website Click HereNew Image
इन्हें भी देखे :-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top