बिहार शादी अनुदान आवेदन 2020


बिहार शादी अनुदान आवेदन 2020

Short description :- बिहार शादी अनुदान आवेदन 2020,इस योजना के तहत मुख्यमंत्री के द्वारा गरीब परिवार की लडकियों की शादी में आर्थिक मदद की जाती है |इस योजना के तहत सरकार BPL परिवार की कन्याओ की शादी में सरकार 5,000 रुपये की एकमुश्त रकम देती है |सरकार इस रकम को लड़की के नाम से चेक या डिमांड ड्राफ के तौर पर देती है |



बिहार शादी अनुदान आवेदन इस योजना का मकसद नाबालिक लडकियों की शादी रोकना और समाज से दहेज़ प्रथा को ख़तम करना है |इस योजना से जूरी पूरी जानकारी निचे दी गयी है |इस योजना से जूरी और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे |
    • इस योजना के लाभ पाने के कुछ जरुरी शर्ते :-
    • इस योजना के लिए लड़की की उम्र 18 बर्ष या उस से अधिक होनी चाहिए |
    • लड़की के माता -पिता बीपीएल परिवार के दायरे में आते हो तो ही उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा |
    • लड़की के माता और पिता का निवास प्रमाण पत्र बिहार का होना चाहिए |
    • शादी के वक्त दुल्हे की उम्र 21 बर्ष के कम नहीं होना चाहिए |
    • शादी का रजिस्ट्रेशन होना जरुरी है |




क्या है बिहार मुख्यमंत्री कन्या विबाह योजना

इस योजना की शुरुआत बिहार के मुख्यमंत्री में कन्याओ के विवाह के लिए किया है |इस योजना के तहत कन्याओ को अनुदान दिया जाता है | इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा |जिसके बाद ही आप इस योजना के तहत मिलने बाले आनुदान को प्राप्त कर सकते है |
ऐसे करे बिहार मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना आवेदन
  • कन्या विवाह योजना में आवेदन के लिए आपको सब से पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये |
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर आपको अप्लाई फॉर ऑनलाइन सर्विस पर क्लिक करे |
  • यहा आपको अपना फ़ोन नंबर डालकर वेरीफाई करना होगा |


  • आपके फ़ोन नंबर पर OTP आएगा |
  • OTP और केप्चा कोड डालकर फिर आवेदन फ्रॉम को भरे |
  • आबेदन पत्र में आपको शादी की जानकारी आवेदक की जानकारी लिखना होगा |
  • आवेदन में मांगे गए जरुरी दस्तावेज  भर कर आवेदन जमा कर दे |
ऐसे जान सकते है अपने आवेदन की स्थिति
अगर आपने कन्या विवाह के लिए आवेदन कर दिया है तो इसके बाद आप जब चाहे इस आवेदन की स्थिति देखे सकते है |

  • बिहार शादी के अनुदान की स्थिति जानने के लिए आपको SSPMIS की वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसके बाद अपना शादी अनुदान बेनिफिसरी आईडी या लाभार्थी क्रमांक लिखे |
  • इसके लिए RTPS आईडी का भी आप उपयोग कर सकते है |
  • इसके बाद अपना शादी अनुदान आवेदन खोजे |
  • इसके बाद आप डैशबोर्ड में अपने आवेदन की स्थिति देखे सकते है |
Important linksबिहार शादी अनुदान आवेदन 2020
For online apply Click here
Check application status Click here
Latest update Click here
Scroll to Top