Bihar board Inter exam 2021 Dummy Admit Card Download

Bihar board Inter exam 2021 Dummy Admit Card

Short description :- बिहार बोर्ड के तरफ से इंटर एग्जाम के लिए Inter Dummy Admit Card कार्ड जारी कर दिया है |ताकि जिस भी स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड में किसी भी प्रकार का त्रुटी हो गयी हो तो |स्टूडेंट्स अपने एडमिट कार्ड में सुधार कर सकते है |अगर आप भी 2021 में इंटर का एग्जाम देना चाहते हो तो आपको अपना डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा |

ये एडमिट कार्ड बिहार बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है |आप ऑफिसियल वेबसाइट के मद्धम से अपना Inter Dummy Admit Card डाउनलोड कर सकते है |12वी की एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको अपना कॉलेज कोड, पंजीकरण संख्या और डीओबी चाहिए। अगर आप भी बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2021 में भाग लेने जा रहे है तो इसके लिए आपको आपको ऑनलाइन आपको अपना डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा  |

Inter Dummy Admit Card को डाउनलोड करने से आप अपने एडमिट कार्ड पर मौजूद जानकारी देख सकते है |यदि आपके एडमिट कार्ड में किसी भी प्रकार के त्रुटी पाई जाती है तो आप इस में बदलाव के लिए आवेदन कर सकते है |आपके एडमिट कार्ड में किसी भी प्रकार की त्रुटी में सुधार के लिए अपने स्कूल /कॉलेज के प्रिंसिपल से संपर्क कर सकते हैं।इस से जूरी सारी जानकारी निचे दी गयी है | Inter Dummy Admit Card से जूरी और अधिक जानकारी के लिए निचे दी गयी लिंक पर क्लिक कर के देख सकते है और ज्यादा जानकरी ले सकते है.

Important dates(महत्वपूर्ण तिथि)

क्यों जारी किया जाता है डमी एडमिट कार्ड




सभी BSEB छात्रों को इस  इंटर डमी एडमिट कार्ड 2021 को ऑनलाइन डाउनलोड करना होगा और फिर यह देखना होगा कि कहीं उम्मीदवार की नाम, पंजीकरण संख्या, जन्मतिथि, परीक्षा का नाम, श्रेणी, आधार नंबर, फोटोग्राफ जैसी कोई गलती तो नहीं है। श्रेणी में पड़ने वाले विषय, आदि। यदि डमी एडमिट कार्ड में कोई गलती है, तो आप गलती को सुधार सकते हैं।
क्या होता है डमी एडमिट कार्ड
डमी एडमिट कार्ड एक प्रकार का एडमिट कार्ड का प्रतिरूप है |डमी एडमिट कार्ड जारी करने का उददेश यह होता है की स्टूडेंट्स अपना असली एडमिट कार्ड आने से पहले उस में अगर कोई प्रकार की गलती हो गयी हो तो स्टूडेंट्स उसे देखे कर उस में जरुरी सुधार कर सके|




अगर एडमिट कार्ड में कोई गलती पाई जाती है तो स्टूडेंट्स अपने स्कूल/collage के कॉलेज के प्रिंसिपल से संपर्क कर सकते हैं।और एडमिट कार्ड में सुधार के लिए आवेदन भी कर सकते है |2021 में एग्जाम देने बाले हर स्टूडेंट्स को पहले अपना डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसमे दी गयी जानकारी कि जाँच करनी होगी की इस में दी गयी जानकारी गलत न हो |अगर आप के एडमिट कार्ड में कोई गलती हो गयी हो तो जल्द से जल्द अपने स्कूल /कॉलेज के प्रिंसिपल से इस बारे में संपर्क करे |
ऐसे करे डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड
    • इंटर एग्जाम का डमी एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आपको बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
    • फिर आपको होम पेज पर “Latest Update” पर क्लिक करना होगा |
    • उसके बाद वहा लिखा “Bihar board 12th Dummy admit card 2021 पर क्लिक करना होगा |
    • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको collage कोड ,रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि डालना होगा |
    • इतना सब कुछ डालने के बाद आपको आपका डमी एडमिट कार्ड आपके सामने खुल कर आ जाएगा |
    • इसके बाद आप इसे डाउनलोड/प्रिंट आउट भी निकल सकते है |




Important links bihar board 12th dummy admit card 2021
Download dummy admit card :- Upadte soon
Bihar board 12th exam sheet :- Click here
Latest update :- Click here
Official website :- Click here 

Comments are closed.

Scroll to Top