5 Government Schemes for Women

5 Government Schemes for Women : भारत सरकार की महिलाओ के लिए 5 नई योजना, सभी महिलाओ को मिलेगा लाभ ऐसे करे आवेदन

5 Government Schemes for Women :- सरकार के तरफ से महिलाओ को प्रोत्साहित करने के लिए बहुत सारी योजनाये चलाई जाती है | किन्तु बहुत सारी ऐसे महिलाये है जो जानकारी के अभाव में इन सभी योजनाओ का लाभ नहीं ले पाती है | तो उन सभी महिलाओ को आज हम सरकार के तरफ से चलाये जाने वाले 5 अलग-अलग प्रकार की योजनाओ के बारे में जानकारी देने वाले है | जिससे की वो अपनी जरूरत के अनुसार इन में से किसी भी योजना का लाभ ले सकती है |

5 Government Schemes for Women इन पांचो योजनाओ के तहत क्या-क्या लाभ दिए जाते है , इसके तहत लाभ के लिए पात्रता क्या रखी जाती है और 5 Government Schemes for Women के लिए आवेदन करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगते है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है | इन सभी योजनाओ के तहत लाभ के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में निचे दी गयी है | 5 Government Schemes for Women के तहत लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |


5 Government Schemes for Women : Overviews
Post Name 5 Government Schemes for Women : भारत सरकार की महिलाओ के लिए 5 नई योजना, सभी महिलाओ को मिलेगा लाभ ऐसे करे आवेदन
Post Date 09/05/2024
Post Type Sarkari Yojana
Scheme Name पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना,प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, कन्या विवाह योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना
Apply Mode Online/Offline
Scheme For? Women
Official Website india.gov.in
5 Government Schemes for Women Short Details 5 Government Schemes for Women : आज हम सरकार के तरफ से चलाये जाने वाले 5 अलग-अलग प्रकार की योजनाओ के बारे में जानकारी देने वाले है | जिससे की वो अपनी जरूरत के अनुसार इन में से किसी भी योजना का लाभ ले सकती है |इन पांचो योजनाओ के तहत क्या-क्या लाभ दिए जाते है , इसके तहत लाभ के लिए पात्रता क्या रखी जाती है और इसके लिए आवेदन करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगते है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है |

Government Schemes for Women

5 Government Schemes for Women आज हम बात करने वाले है सरकार की 5 ऐसे अलग-अलग योजनाओ के बारे में जिसके तहत महिलाओ को अलग-अलग प्रकार से बहुत सारे फायदे दिए जाते है | इसके तहत कुछ राज्य और कुछ केंद्र सरकार की योजनाओ को शामिल किया गया है | अगर आप इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढना चाहिए | 5 Government Schemes for Women के तहत लाभ के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे दिए गए है |



5 Government Schemes for Women : योजनाओ के नाम

Top 5 Government Schemes for Women : इसके तहत मिलने वाले लाभ

5 Government Schemes for Women पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना :- इस योजना के तहत अलग-अलग प्रकार के कामो को करने के लिए सरकार के तरफ से प्रशिक्षण दिया जाता है जिसके बाद उन्हें सर्टिफिकेट दिया जायेगा | जिसके बाद काम शुरू करने के लिए औजार खरीदने के लिए पैसे दिए जाते है | तो अगर आप दर्जी का काम करते है तो आपको उस हिसाब से औजार के रूप में सिलाई मशीन खरीदने के लिए पैसे दिए जायेगे | जिसके साथ ही आप जब तक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है तब तक सरकार के तरफ से प्रति दिन के हिसब से 500/- रूपये दिए जायेगे |


  • नोट :- इन सभी के आलावा अगर आप काम करना चाहते है और आपको पैसे की जरूरत है तो आप इस योजना के तहत 1 से 2 लाख रूपये तक का लोन भी ले सकते है | ये लोन आपको बहुत ही कम ब्याज दर पर दिया जायेगा |

5 Government Schemes for Women प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना :- इसके तहत दो प्रकार से लाभ दिए जाते है अगर आप पहली बार माँ बन्ने वाली है तो इस योजना के तहत 5000/- रूपये दिए जाते है , जबकि दूसरी बार माँ बन्ने पर अगर कन्या शिशु का जन्म होता है तो इसके तहत 6000/- रूपये दिए जाते है | इस प्रकार से इस योजना के तहत 11,000/- रूपये दिए जाते है |

  • पहली बार माँ बन्ने पर मिलने वाला लाभ :-  गर्भावस्था पंजीकरण कराने एवं कम से कम एक बार प्रसव पूर्व जाँच कराने के बाद 3000/- रूपये दिए जाते है | इसके बाद नवजात शिशु का जन्म पंजीकरण एवं पहले चरण का टीकाकरण कराने के बाद 2000/- रूपये मिलते है |
  • दुसरे बार माँ बन्ने पर मिलने वाला लाभ (कन्या शिशु के जन्म पर) :- दूसरी बाद माँ बनने पर अगर कन्या शिशु का जन्म होता है तो इसके तहत 6000/- रूपये एक किश्त में दिए जायेगे |

5 Government Schemes for Women पीएम उज्ज्वला योजना :- PMUY कनेक्शन के लिए भारत सरकार द्वारा नकद सहायता प्रदान की जाती है – रुपये। 1600 (एक कनेक्शन के लिए 14.2 किलो सिलेंडर / 1150 रुपये 5 किलो सिलेंडर के लिए)। नकद सहायता में शामिल हैं:

  • सिलेंडर की सुरक्षा जमा – रुपये। 14.2 किलो सिलेंडर के लिए 1250 / रुपये। 5 किलो के सिलेंडर के लिए 800
  • प्रेशर रेगुलेटर – रु. 150
  • एलपीजी नली – रुपये। 100
  • घरेलू गैस उपभोक्ता कार्ड – रुपये। 25
  • निरीक्षण/स्थापना/प्रदर्शन शुल्क – रु. 75
  • इसके अतिरिक्त, सभी पीएमयूवाई लाभार्थियों को तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) द्वारा उनके नि:शुल्क जमा कनेक्शन के साथ-साथ पहली एलपीजी रिफिल और स्टोव (हॉटप्लेट) दोनों मुफ्त प्रदान किए जाएंगे|




5 Government Schemes for Women कन्या विवाह योजना :-इस योजना के तहत सरकार के तरफ से बालिका के विवाह के उपरांत प्रोत्साहन के रूप में कुछ पैसे दिए जाते है | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से शादी के बाद 5000/- रूपये आर्थिक सहायता के रूप में डी.बी.टी. के माध्यम से भेज दिए जाते है |

5 Government Schemes for Women प्रधानमंत्री जनधन योजना :-इस योजना के तहत सरकार के तरफ से प्रधानमंत्री जन-धन खाता धारको को ओवर ड्राफ्ट के माध्यम से लाभ दिए जायेगे | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से प्रधानमंत्री जन-धन खाता धारको को 5000/- रुपये तक का ओवर ड्राफ्ट प्रदान किये जायेगे |

5 Government Schemes for Women : इसके तहत लाभ लेने के लिए पात्रता

पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना :-

  • आवेदक को भारत का मूल निवासी होना चाहिए |
  • आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए |
  • आवेदक पारंपरिक शिल्पकार या कारीगर हो ।
  • लाभ केवल गरीब परिवार के व्यक्ति को दिया जाता है |

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना :-

  • देश की सभी महिलाओ को लाभ दिया जाता है |
  • गर्भवती महिला या स्तनपान कराने वाली महिलाओ को दिया जाता है |
  • लाभ लेने के लिए महिला की उम्र कम से कम 19 वर्ष होनी चाहिए |
  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका एवं आशा भी लाभ ले सकती है |




पीएम उज्ज्वला योजना :-

  • आवेदक (केवल महिला) की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • उसी घर में किसी ओएमसी से कोई अन्य एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
  • निम्नलिखित में से किसी भी श्रेणी से संबंधित वयस्क महिला – एससी, एसटी, प्रधान मंत्री आवास योजना (ग्रामीण), अति पिछड़ा वर्ग (एमबीसी), अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई), चाय और पूर्व-चाय बागान जनजाति, वन निवासी, में रहने वाले लोग एसईसीसी परिवारों (एएचएल टीआईएन) के तहत सूचीबद्ध द्वीप और नदी द्वीप या 14-सूत्रीय घोषणा के अनुसार कोई भी गरीब परिवार।

कन्या विवाह योजना :-

  • लाभ बिहार राज्य की लडकियों को दिए जाते है |
  • लाभ केवल उन्हें दिए जाते है जिनका विवाह 22 नवम्बर , 2007 के पश्चात् सम्पन्न हुआ हो
  • कन्या की उम्र कम से कम 18 वर्ष और वर की उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए |
  • पुर्नविवाह के मामले में लाभ नहीं दिए जाते है, किन्तु विधवा विवाह को पुर्नविवाह नहीं माना जायेगा |
  • लाभ लेने के लिए विवाह का विधिवत निबंधन होना अनिवार्य है |
  • लाभ लेने के लिए दहेज़ नहीं देने की घोषणा की गयी हो |

प्रधानमंत्री जनधन योजना :-

  • बीएसबीडी खाते जो की कम से कम छ: माह तक संतोषजंक रूप से प्रचालनरत है |
  • ओडी परिवार के अर्जक सदस्य , घर की महिला को वरीयता दी जायेगा , को प्रदान किया जाना है |
  • डीबीटी / डीबीटीएल योजना / अन्यद्य सत्यावपन योग्य स्त्रोतों के अंतर्गत नियमित क्रेडिट होनी चाहिए
  • दोहरे लाभ से बचने के लिए खाते को आधार से जोड़ा जाना चाहिए |
  • आरबीआई दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए बीएसबीडी खाताधारक का किसी अन्य बैंक/शाखा या कोई भी एसबी खाता नहीं होना चाहिए |
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए |




5 Government Schemes for Women : Important Documents

  • पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना :-आवेदक का आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर (Active), बैंक खाता पासबुक, फोटो, विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि विकलांग हो तो)
  • प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना :-माता-पिता का पहचान पत्र (होने वाले बच्चे के), माता-पिता का आधार कार्ड (होने वाले बच्चे के), बैंक खाता पासबुक, पीचीएसी या सरकारी हॉस्पिटल से जारी स्वास्थ कार्ड
  • पीएम उज्ज्वला योजना :-अब आपका ग्राहक (केवाईसी), आवेदक का आधार कार्ड पहचान के प्रमाण के रूप में और पते के प्रमाण के मामले में आवेदक उसी पते पर रहता है जैसा कि आधार में उल्लिखित है (असम और मेघालय के लिए अनिवार्य नहीं)।, राज्य द्वारा जारी राशन कार्ड जिससे आवेदन किया जा रहा है / अन्य राज्य सरकार। अनुलग्नक I (प्रवासी आवेदकों के लिए) के अनुसार परिवार संरचना / स्व-घोषणा को प्रमाणित करने वाला दस्तावेज़, लाभार्थी और परिवार के वयस्क सदस्यों का आधार क्रमांक पर दस्तावेज़ में दिखाई दे रहा है।, बैंक खाता संख्या और IFSC, परिवार की स्थिति का समर्थन करने के लिए पूरक केवाईसी।




  • कन्या विवाह योजना :-अंचल पदाधिकारी द्वारा निर्गत आय-प्रमाण पत्र 60,000/- अथवा गरीबी रेखा (बी.पी.एल.) की प्रकाशित सूची, अंचल पदाधिकारी / अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा निर्गत आवास प्रमाण पत्र या पासपोर्ट भूमित से संबधित प्रमाण पत्र, विवाह निबंधन प्रमाण पत्र (शहरी क्षेत्र के लिए वार्ड पार्षद एवं ग्रामीण क्षेत्रो के लिए मुखिया)
  • प्रधानमंत्री जनधन योजना :-ऋण आवेदन पत्र -सह-वचन पत्र, खाताधारक द्वारा विधिवत रूप से स्वीकार किया गया व्यआव्स्थायी (अरेंजमेंट) पत्र

5 Government Schemes for Women : आवेदन प्रक्रिया

  • पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना :-इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से लिए जाते है | अगर आप इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से इसके लिए आवेदन करना होगा |




  • प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना :- इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन ऑनलाइन / ऑफलाइन दोनों माध्यमो से लिए जाते है | अगर आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से कर सकते है | किन्तु ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर आवेदक करना होगा |
  • पीएम उज्ज्वला योजना :-इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से लिए जाते है आप चाहे तो इसके ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
  • कन्या विवाह योजना :- कन्या विवाह योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जाते है | इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको संबधित प्रखंड के RTPS काउंटर पर जाकर इसके लिए आवेदन करना होगा |
  • प्रधानमंत्री जनधन योजना :- इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन आप ऑफलाइन के माध्यम से इसका फॉर्म डाउनलोड करके इसे प्रकार से भरकर अपने बैंक में जाकर आवेदन कर सकते है |




5 Government Schemes for Women : Important Links
Home Page  Click HereNew Image
PM Vishwakarma Silai Machine Yojana Click HereNew Image
Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana Click HereNew Image
PM Ujjwala Yojana Click HereNew Image
Kanya Vivah Yojana Click HereNew Image
Pradhanmantri jandhan Yojana Click HereNew Image
Join Telegram  Click HereNew Image
Official Website  Click HereNew Image

Join Us On Social Media

Join Telegram  Click Here
Join WhatsApp Click Here
इन्हें भी देखे :- 
Scroll to Top